>>: Digest for July 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर. बाड़मेर जिला इंटक की ओर से डाक बंगले एवं जैन पेट्रोल पम्प पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीव रेडी के आह्वान व राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली के निर्देशानुसार इंटक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल,डीजल, गैस,सब्जिय़ों की बढ़ती क़ीमतों के विरोध मेंकेंद्र सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया।

बाड़मेर जैसलमेर जिला प्रभारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जगदीश सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मज़दूर विरोधी है जो आमजन के हितों का ध्यान नहीं रख रही है। संगठित एवं असंगठित मज़दूर बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है

राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस इंटक बाड़मेर जिलाध्यक्ष मुलतानसिंह महाबार ने कहा कि संगठित एवं असंगठित मज़दूर बढ़ती हुई महंगाई से परेशान है, यदि केंद्र सरकार जल्दी मज़दूरों के हित में फ़ैसला नहीं लेती है तो महंगाई के विरुद्ध बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

भीखसिंह राजपुरोहित, टीकमाराम, पेपसिंह, करनाराम ,लाभूसिंह, सुमेरसिंह ,दीपसिंह ,मोहन गोयल, भूपेन्द्रदत्त शुक्ला आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. समाज को दिशा देने का काम शिक्षा ही करती है। शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। एेसे में जरूर है कि हम भावी पीढ़ी को पढ़ाएं विशेषकर बालिका शिक्षा की महत्ती जरूरत है। उक्त विचार जांगिड़ पंचायत की ओर से संचालित उच्च शिक्षा छात्रावास के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को कहा।

जैन ने जांगिड़ समाज के शिक्षा संबधी कार्यों की सराहना करते हुए छात्रावास में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा कर समाज की शिक्षा से संबंधित किसी भी मूलभूत आवश्यकता के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष सादुलशहर विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक चेतना जागृत करने का भी कार्य करें।

हर स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने वोट के मूल्य को पहचानें तथा वोट का अहसास कराएं। जांगिड़ ने शिक्षा को बढावा देने के लिए तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक छात्रावास खोलने एवं प्रतिभाओं को प्रेरित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सभापति नगर परिषद बाड़मेर दिलीप माली ने बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात करते हुए कहा कि एक लडक़ी पढऩे से तीन पीढियां पढ़ती है।

विशिष्ट अतिथि पीसीसी के सचिव एडवोकेट विशाल जांगिड़ ने कहा कि बाड़मेर जांगिड़ समाज का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य सराहनीय है, जिसके कारण समाज की प्रतिभाएं अखिल भारतीय तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अन्य सेवाओं में चयनित होकर समाज का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में बालिकाओं ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों ने छात्रावास का फीत काटा व शिलान्यास पटिट्का का अनावरण किया गया। अतिथियों को गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर विकास एवं श्रम के प्रतीक चरखा देकर सम्मानित किया गया।

जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय ने स्वागत भाषण दिया। डॉ.हुकमाराम सुथार ने समाज के शिक्षा एवं विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं छात्रावास के बारे में जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र बरडवा ने दिया। छात्रावास भवन विस्तार के लिए 3300 वर्ग फीट भूमिदान के लिए रावतमल तथा श्यामलाल कुलरिया परिवार तथा हॉल निमार्ण के लिए कैलाश कुमार पुत्र लीलाराम कुलरिया का सम्मान किया गया।

शिक्षाविद निंबाराम, प्रभूलाल गूंगा, पूर्व जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार, बांकाराम, डॉ.हरीश जांगिड़, किशनलाल धीर, नाथूराम एवं खेराज प्रजापत, लाजपत जांगिड़, खीमराज ब्रह्मक्षत्रिय, भूरारम, नरेश पड़मा, अजित जोपिंग, पार्षद हउआ देवी, मगीदेवी, पूर्व पार्षद कालू कुलरिया, अरविंद जांगिड़ एवं निर्मला बरडवा आदि उपस्थित रहे।

संचालन हरीश गेपाल ने किया।

बाड़मेर. केयर्न वेदांता और लर्नेट स्किल्स के सहयोग से संचालित केयर्न उद्यमिता केंद्र बाड़मेर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर आरसेटी गौतम पन्नू, उपप्रधानाचार्य आईटीआई बाड़मेर लियाकत अली, रोहित पाटिल, अविनाश रावल एवं डॉ. उमाबिहारी (परियोजना प्रबंधक) के सानिध्य में संपन्न हुआ।

डॉ. उमाबिहारी ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत करते हुए विश्व युवा कौशल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाल बताया कि वर्तमान बेरोजगारी के युग में कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवा रोजगार से जुड़ सकते हैं।

गौतम पन्नू ने वर्तमान समय में कौशल प्रशिक्षण कि महत्ता के साथ आरसेटी की संचालित कार्यकर्मों के बारे में जानकारी दी। लियाकत अली ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाने कि जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए धरातल स्तरीय कौशल और वर्तमान परिस्थितियों के बारे में बताया। रोहित पाटिल ने युवाओं से कहा कि आने वाली चुनौतियों से डटकर सामना करते हुए आगे बढऩा है।

हरमीत सेहरा ने कार्यक्रम में रोजगार से जुडे़ युवक और युवतियों को बधाई देते हुए केयर्न वेदांता की ओर से संचालित परियोजनाओ के बारें में जानकारी दी।

पास आउट प्रशिक्षणार्थी बालकृष्ण संाई, प्रिया जैन, विनोद कुमार, निराली जैन और हरीश कुमार ने अनुभव साझा किए।

अविनाश रावल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोकेश उप्पाध्याय, मदनलाल पंवार, राहुल शर्मा, राहुल गुप्ता, करण चौधरी, मनोहरलाल भादु, दिग्विजय, भंवरसिंह उपस्थित रहे।

बाड़मेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांगे्रस कमेटी बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेहखान ने बताया कि पेट्रोल, डीजल व गैस की आसमान छूती कीमतों के कारण केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन कई दिनों से किया जा रहा हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यकर्ता सुबह 8 बजे अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड से साइकिल रैली निकालेंगे।

साइकिल रैली अहिंसा सर्किल तक पहुंचेगी एवं यहां पर केन्द्र की भाजपा सरकार का विरोध जताएंगे। जिला मुख्यालय पर पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन में जिले के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान, नगर परिषद सभापति, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद सहित विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लेंगे।

बाड़मेर.
नगर परिषद बाड़मेर में आमजन के कार्य को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। यहां नगर परिषद में बहुचर्चित फर्जी पट्टा प्रकरण उजागर होने के बाद कई पत्रावलियां गायब होने के बाद आमजन को राहत देने के लिए करीब छह साल पहले गत कांग्रेसनीत बोर्ड की बैठक में एकल खिड़की शुरू करने का निर्णय लिया गया, अब बोर्ड का कार्यकाल पूर्ण व नए बोर्ड के करीब दो साल बीतने के बावजूद एकल खिड़की शुरू करने का दावा कागजों से बाहर नहीं आया है। नगर परिषद में एकल खिड़की नहीं होने से यहां निजी कार्य व समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सामान्य कार्य के लिए चक्कर काटने पड़ रहे है। जबकि प्रदेश की कई नगर निकायों में एकल खिड़की का संचालन किया जा रहा है।


यों होना था खिड़की का संचालन
नगर परिषद के गत बोर्ड बैठक में निर्णय किया गया था कि नगर परिषद के मुख्य कक्ष पर एकल खिड़की शुरू की जाएगी। यहां एक वरिष्ठ बाबू सहित अन्य कर्मचारी बैठेंगे। यहां पहुंचने वाले लोगों का काम एक स्थान पर होना था। एकल खिड़की पर पत्रावली जमा होने के बाद संबंधित को इसकी प्राप्ति रसीद देने की बात कही गई। वहां से संबंधित शाखा में पत्रावली पहुंच जाएगी। लेकिन यह कार्ययोजना कागजों में दफन हो गई।
---
यों मिलती सहूलियत
- एक खिड़की पर परिषद की किसी भी शाखा से जुड़ा काम करवाने के लिए आवेदन किया जाता। जिसमें रिकॉर्ड शाखा, डीओसी, निर्माण, नगरीय विकास, राजस्व, भवन निर्माण इजाजत, हस्तांतरण, पुनर्गठन, पट्टा, भूमि परिवर्तन, कच्ची बस्ती सहित सभी शाखाओं को एकल खिड़की से जोड़ा जाता। उसके बाद आमजन को एक-दूसरे के पास चक्कर नहीं काटने पड़ते।
- एक खिड़की के माध्यम से मिलने वाली शिकायत व पत्रावली का रिकॉर्ड ऑनलाइन होना था। साथ ही पत्रावली से सम्बधित रिकॉर्ड परिवादी के मोबाई पर मैसेज के जरिए जानकारी मिलती। इसके साथ ही सम्पूर्ण रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाता। उसके बाद फाईल गुम नहीं होती।
---
- जल्द शुरू करेंगे

एकल खिड़की शुरू करने का निर्णय गत बोर्ड बैठक में हुआ था, लेकिन यहां शुरू नहीं हुई है। अब बोर्ड की अगली बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लेकर एकल खिड़की को शुरू किया जाएगा, इससे नगर परिषद पहुंचने वाले शहरवासियों को राहत मिलेगी। सम्पूर्ण कार्य एक जगह होगा। इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। - सुरतानसिंह, उप सभापति, नगर परिषद, बाड़मेर

बाड़मेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांगे्रस कमेटी बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे साईकिल रैली निकालकर मंहगाई बढ़ोतरी का विरोध जताया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि साईकिल रैली की शुरूआत शुक्रवार को सुबह 8 बजे अम्बेडकर सर्किल से की गई। साईकिल रैली में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहखान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने साईकिल चलाकर अहिंसा सर्किल पर पहुंचे।

यहां पर इन्होने केन्द्र की भाजपा सरकार की ओर से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के निरंतर दामों में बढ़ोतरी करने से आमजन को हो रही तकलीफ को लेकर नाराजगी जाहिर की। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन आज के हालात देख देश की आम जनता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रही हैं। आमजन व गरीब बढ़ती मंहगाई को लेकर त्रस्त हैं।पूर्व उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कई दिनों से केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कार्यकतार्ओं की ओर से सुबह 8 बजे अम्बेडकर सर्किल चैहटन रोड़ से साईकिल रैली निकाली गई। साईकिल रैली अहिंसा सर्किल पहुंची जहां केन्द्र की भाजपा सरकार का विरोध जताया गया।


साईकिल रैली में पाषर्द चैनसिंह, महावीर बोहरा, ठाकराराम, निम्बसिंह, संपतराज बोथरा, नरेन्द्र मेघवाल, मगराज सेन , जयमलसिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिसिंह, मोहनलाल सोनी, इलम समेजा सहित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद सहित विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के आंदोलन के पांचवें चरण में शुक्रवार को विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रवक्ता दिनेश चंद सैनी ने बताया कि संघ के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ के नेतृत्व में राप्रावि बांकाणियों का बास, मगने की ढाणी, जिला प्रवक्ता दिनेश चंद सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मातासर में आसुराम बैरड़, गेनाराम चौधरी एवं शंभू राम पवार ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक जेरामा राम के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।

राउमा वि बेरियों का बास कुड़ला में जिला कोषाध्यक्ष मालाराम बैरड़, गिरधारीलाल ईसराम, महिपाल ढाका, पुष्पा विराट, प्रियंका चौधरी, सती चौधरी, प्रधानाध्यापिका भंवरी चौधरी, राउप्रावि सियोलों की ढाणी में नरेंद्र जाखड़, प्रधानाध्यापिका संतोष चौधरी, संघ के मुख्य प्रवक्ता मनोहर सिहाग के नेतृत्व में उमावि भाडखा, उप्रावि नाईयों की ढाणी, विष्णु भगवान का मंदिर में संतरा देवी, बीरबल राम, रामावि बिश्नोईयों की ढाणी गुडामालानी में मंगलाराम बिश्नोई, किशनलाल, मानसिंह मीणा आदि ने विरोध प्रदर्शन किया गया।

मनोहर सिहाग ने बताया कि राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन के अगले चरण में 26 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से विशाल धरने प्रदर्शन तथा 3 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा। अगर सरकार नहीं मानी तो अगस्त में जयपुर में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन होगा।

बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से गांव निम्बलकोट में ऑनलाइन वेबिनार से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली का स्थापना दिवस मनाया गया।

केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने कहा कि 16 जुलाई 1929 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान करना है।

92 साल में भारतीय कृषि ने नए आयाम छुए हैं, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय की जैव-विविधता संरक्षण में मदद ऐसे प्रयासों को सफल बनाने के लिए आईसीएआर की महत्वपूर्ण है।

डॉ. हरिदयाल चौधरी ने प्रधानमंत्री के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए किसानों को लागत कम कर अधिक से अधिक जैविक खाद व उर्वरकों का प्रयोग करने के बारे में बताया।

केन्द्र के पादप सरंक्षण विषेशज्ञ डॉ. बाबुलाल जाट ने फसलों में होने वाले विभिन्न प्रकार के फलों एवं सब्जियों में कीट प्रबंधन के बारे में बताया। साथ ही इस अवसर पर गृह वाटिका के लिए सब्जियों के मिनी किट भी वितरित किए गए।

बाड़मेर. राउप्रावि बानों का तला हाथमा में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र बिश्नोई ने घायल हरिण की जान बचा सात घंटे देखभाल करने के बाद वन विभाग को सुपुर्द किया। बिश्नोई बुधवार सुबह करीब 7 बजे देरासर से अपने विद्यालय की ओर जा रहे थे।

इस दरम्यान छुटाणियों की ढाणी से आगे देरासर-बानों का तला सरहद पर सड़क किनारे उन्हें ३-४ हरिण नजर आए। बाकी हरिण तो शिक्षक रविन्द्र बिश्नोई को देखकर भाग गए, लेकिन एक छोटा हरिण प्रयास करने के बावजूद चल भी नहीं पा रहा था। इस पर बिश्नोई ने पास जाकर देखा तो हरिण का एक पैर पूरी तरह से टूटा हुआ था और चमड़ी के सहारे लटक रहा था। साथ ही दूसरे पैर पर गंभीर चोट के साथ खून बह रहा था। पास ही खेत की तारबंदी नजर आई, जिससे हरिण घायल हुआ।

बिश्नोई घायल हरिण के स्कू  ल ले गए जहां प्रधानाध्यापक शांति प्रकाश गौड़, शिक्षक नारणाराम, हितेश कुमार जांगिड़, मोहित बाना एवं शिक्षिका रजनी यादव, नीलम, आशा चौधरी व श्वेता परमार ने घायल हरिण का प्राथमिक उपचार किया और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सुपुर्द कर दिया।

बाड़मेर. प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटाने की घोषणा तो हो गई लेकिन अभी तक आवेदन लेने का सिलसिला शुरू नहीं हुआ है।

इस पर कार्मिक इंतजार कर रहे हैं कि कब प्रक्रिया शुरू हो और सिफारिश, डिजायर का जुगाड़ कर अपने पसंदीदा स्थल पर स्थानांतरण करवा सकें। विशेषकर शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण का तो बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्योंकि दो साल से आवेदन नहीं लिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते सरकार का ध्यान रोकथाम पर लगा हुआ था। लम्बे समय तक कोरोना से जंग के बाद इसका असर कुछ कम हुआ तो अब सरकारी तंत्र अन्य कार्यों पर ध्यान देने लगा।

इसी बीच सरकार ने राज्य कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हटाने की घोषणा करते हुए १४ जुलाई से १४ अगस्त तक तबादले करने की घोषणा की। इसके बाद कार्मिकों में खुशी छा गई। घोषणा के बाद से कार्मिक १४ जुलाई का इंतजार कर रहे थे कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन तीन दिन बाद भी एेसी कोई घोषणा नहीं होने से कार्मिकों का इंतजार लम्बा हो रहा है। डिजायर, सिफारिश की होगी जुगत- ऑनलाइन तबादलों में विधायक की डिजायर व सिफारिश महत्वपूर्ण होगी, एेसा माना जा रहा है। इसके चलते कार्मिक अपने जानपहचान के आधार पर विधायक, उनके निकट वालों से अभी से डिजायर को लेकर जुगाड़ में हैं।

शिक्षक वर्ग को विशेष इंतजार- तबादलों को लेकर शिक्षक वर्ग के विशेष इंतजार है। एक तरफ जहां तृतीय श्रेणी शिक्षक दो साल से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं, वहीं वरिष्ठ अध्यापकों से आवेदन लेने के बावजूद लक्ष्मणगढ़ सीकर को छोड़ कहीं पर भी तबादले नहीं हुए। एेसे में उनको भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।

बाड़मेर. सरकार ने एक तो वरिष्ठ अध्यापकों ग्यारहवीं, बारहवीं कक्षाओं को पढ़ाने का जिम्मा दे दिया और ऊपर से अब नोटिस भी थमा दिए कि आपके विषय का परिणाम कम रहा है।

यह परेशानी जिले के १७ वरिष्ठ को सहनी पड़ रही है, क्योंकि उनकी स्कू  ल में व्याख्याता नहीं है और उन्हें उच्च कक्षाओं को पढ़ाना पड़ रहा है। जिले सहित प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी व अंग्रेजी विषय के व्याख्याताओं के पद स्वीकृत नहीं होने से ११वीं व १२वीं कक्षाओं को पढ़ाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अध्यापकों को दे दी गई है। जबकि एेच्छिक विषय का शिक्षण व्याख्याता ही करवा रहे हैं। वरिष्ठ अध्यापक दसवीं तक की कक्षाओं को ही पढ़ाते हैं।

बावजूद इसके सरकारी आदेश पर वरिष्ठ व्याख्याता ग्यारहवीं व बारहवीं की कक्षाओं को पढा रहे हैं, लेकिन अब बोर्ड परिणाम कम रहने पर १७ वरिष्ठ अध्यापकों को व्याख्याता पद के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।

न्यूनतम परिणाम पर नोटिस- निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सत्र २०१९-२० में कक्षा दसवीं व बारहवीं का परिणाम विभागीय मापदंड से न्यूनतम रहने पर नोटिस जारी किए हैं। कारण बताओ नोटिस में पन्द्रह दिन में जवाब मांगा गया है। प्रदेश में ९८२ जनों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें जिले के ३५ व्याख्याता है। इनमें से जिले में १३ जने एेसे हैं जो वरिष्ठ अध्यापक है जो व्याख्याता का कार्यभार संभाल रहे हैं जिनको नोटिस जारी किए हैं।

१२९ प्रधानाचार्य को भी नोटिस- माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर की ओर से प्रदेश के १२९ प्रधानाचार्य को भी कम परिणाम पर नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे भी पन्द्रह दिन में कारण बताते हुए जवाब देने को कहा गया है। जिले में इन विद्यालयों के वरिष्ठ अध्यापकों को मिले नोटिस- जिले में व्याख्याता की जगह सेवाएं दे रहे १३ वरिष्ठ अध्यापकों को न्यूनतम परिणाम पर नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें से राउमावि भिंयाड़, चोचरा, रेडाणा, खलीफे की बावड़ी, खबडाला, झांपली कला, खारा राठौड़ान, जसाई, खारी, हरपालिया, भाटा, सज्जनका पार व पंऊ के वरिष्ठ अध्यापक शामिल हैं। ये वे वरिष्ठ शिक्षक है जो व्याख्याता पद सृजित नहीं होने पर अपने विषय के साथ ११वीं, १२वीं में अंग्रेजी का अध्यापन करवा रहे हैं।

कुछ एेसे वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता भी है जो किसी विषय का पद रिक्त होने के कारण दूसरे विषय का भी अध्ययन करवा रहे हैं। वरिष्ठ अध्यापकों को उच्च माध्यमिक कक्षाओं में परिणाम कमजोर रहने पर नोटिस देने गलत है।- मनीष कालेर,प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.