>>: Digest for July 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

नागौर. 1857 की क्रांति के महानायक मंगल पाण्डेय की जयंती के अवसर पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की ओर से टाउन हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदाताओं ने बढ़-चढकऱ भाग लिया। कुल 167 रक्तदाताओं ने रक्त का दान किया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह स्वर्गीय श्रीमती सरोज शर्मा की स्मृति में रामेश्वर लाल शर्मा,सेवा निवृत्त इंजीनियर कमलेश शर्मा,डॉक्टर पल्लव शर्मा,डॉक्टर अंकुर शर्मा द्वारा दिए गए। इसमें सभापति मीतू बोथरा, उपसभापति सदाकत अली, शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश कुवेरा, प्रवीण सोलंकी, रामेश्वरलाल सावलेरा एवं शिवशंकर कुवेरा अतिथि थे। अतिथियों ने मंगल पाण्डेय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉ. पल्लव शर्मा ने मंगल पाण्डेय के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शिविर में पूर्व पी,एम,ओ,डॉ अपूर्व कौशिक,प्रवीण सोलंकी,पार्षद नवरत्न बोथरा,पार्षद ललित लोमरोड, पार्षद अजय चांगरा, पार्षद भरत टाक, पार्षद यतिराज,धनावत,पार्षद विशाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, भजन गायक दिनेश माली, सेवा भारतीं के तहसील अध्यक्ष रवि बोथरा,मारुत नंदन शारदा बाल निकेतन समिति के सदस्य चेतन सर्वा,जोधपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूर्य प्रकाश शर्मा,अधिवक्ता मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, गुंजन त्यागी,भगवती,भाग्य श्री,व्याख्याता अजय शर्मा,विक्रम शर्मा,प्रीतम शर्मा,योगेंद्र, किशोर,पंकज, दीपक भोजक,मुरली मनोहर, किशन,रोहित शर्मा,विवेक शर्मा,जयंत शर्मा,शुभम शर्मा,कमल कुवेरा आदि मौजूद थे।

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड का कायाकल्प कर दिया गया। यह कार्य रामद्वारा के महंत भागीरथराम शास्त्री के सौजन्य से हुआ। शास्त्री की ओर से वार्ड का रंग-रोगन, मरम्मत आदि के साथ नए गद्दे आदि लगवा दिए गए। इससे वार्ड अब चमकता हुआ नजर आने लगा है। वार्ड का रविवार को लोकार्पण किया गया। लोकार्पण एडीएम मनोज कुमार ने किया। साथ में संत मुमुक्षराम, संत गोविंदराम भी प्रमुख रूप से थे। संत भागीरथराम ने कहा कि कोविड टीका लगवाने के लिए जेएलएन जाने के दौरान किसी इसकी चर्चा की तो वह इसके लिए तुरन्त तैयार हो गए। पीएमओ शंकरलाल ने इसके लिए आभार जताया। इस मौके पर संत मोहनराम, संत बनाराम, संत हीरादास, उपनियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. महेश पंवार, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. सुखाराम बारुपाल, डॉ. महिपाल चौधरी, डॉ. विकास मिर्धा, संतोष कुमार, प्रेमसुख डुकिया, भंवरलाल बारोडिय़ा, नेमीचंद वैष्णव, बिरदीचंद मोहनपुरिय, सहदेव चौधरी आदि मौजूद थे।
वार्ड में स्वास्थ्य कार्यों का निरीक्षण
नागौर. दिल्ली दरवाजा स्थित इस्माइलपुरा में यूपीएचसी दवेनगर के पीएचएम ताराचन्द व सीएचओ तरुण पंवार ने वार्ड में निरीक्षण किया। वार्ड में गर्भवती महिला, जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों आदि कार्यों की जांच की। इस दौरान अखिल राजस्थान महिला एवं बालविकास संयुक्त कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष किशन कंवर, कार्यकर्ता सौभाग्य शर्मा, जिला प्रभारी खुमाराम सिंवर, महेन्द्रसिंह व कोविड सहायक सुमन आदि थीं।

 

नागौर. तीन सौ नए सरस डेयरी बूथ स्थापित किए जाने के लक्ष्य के तहत जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को अब तक 337 बूथ आवेदन के लिए मिल चुके हैं। इनमें से 174 बूथ जिले के विभिन्न नगर निकायों द्वारा कमेटी मीटिंग में स्वीकृत किए जा चुके है। इन स्वीकृत 174 बूथ में से 85 बूथ स्थापित हो चुके है। शेष 89 बूथ संचालित नहीं हुए है जिनकी नगर निकाय व जिला दुग्ध सहकारी संघ स्तर पर कागजात कार्यवाही बकाया है या कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए है। इसलिए ऐसे आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि वे तुरंत प्रभाव से अपनी कागजात संबंधी कार्यवाही पूरी कराएं, अन्यथा इनका निरस्तीकरण कर किसी सुपात्र व्यक्ति को बूथ आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। संघ स्तर पर लंबित कार्रवाही के लिए आवंटी तीन दिवस के भीतर संघ के प्रभारी (विपणन) महावीर जोशी मोबाइल न. 9413175931 के पास कागज जमा करा सकते है।
विद्यालय विकास समिति में मुद्दों पर चर्चा
नागौर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, इंग्लिश मीडियम, बख्तासागर की विद्यालय विकास समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें बरसात के दौरान स्कूल की चारदीवारी गिरने व अन्य के क्षतिग्रस्त होने पर चर्चा हुई। चुग्गा दाना,आटा,किडीनगरा आदि डालने वालों को पाबंद करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने का निर्णय एवं इस चारदीवारी की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का भी निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा ने बताया कि रिक्त सीटों पर चल रही प्रवेश प्रक्रिया व प्रवेश के लिए कक्षावार प्राप्त आवेदन पत्रों व लॉटरी के बारे में चर्चा की गई। बैठक में समिति के सचिव बजरंग साँखला, समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत देवल,देवीदत्त सारस्वत,कमल सोनी,प्रमिल नाहटा,जगदीश मारुका,विमलेश व्यास,रूपसिंह साँखला सहित स्टाफ के संगीता चौधरी,मीनाक्षी अरोड़ा,सोनिया,रविन्द्र डिडेल,विजयलक्ष्मी पारीक,शिकुनराम चौधरी,नाथूराम चोटिया,मुकेश शर्मा,रेणु,सुरेंद्र मिर्धा आदि मौजूद थे।

-पेयजल किल्लत को लेकर सौ के बजाय 135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी पर सैद्धांतिक स्वीकृति
-कटेंगे सैकड़ों अवैध कनेक्शन, होगा घर-घर सर्वे

-चिन्हित होंगे पेयजल किल्लत वाले घर और बेहसाब पानी बहाने वाले

इसके लिए नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा की ओर से नहरी प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर दिनेश गोयल को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। संभवतया इस पर सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई है। हालांकि दूसरी ओर नहरी परियोजना के जिम्मेदार ये भी दावा करते हैं कि वो नागौर शहर को पूरा पानी सप्लाई कर रहे हैं, कहीं दिक्कत नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि नागौर शहर में पेयजल किल्लत को लेकर गर्मी में आमजन की परेशानी नजर आई। कई बार नगर परिषद व कलक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन भी हुआ। कहीं सप्लाई को लेकर शिकायत थी तो कहीं प्रेशर की। कहीं पानी चोरी और अवैध कनेक्शनों की। ऐसे में गर्मी के बीच जनता का हो-हल्ला मचा। समस्या के निदान के लिए जलदाय विभाग, अमृत पेयजल योजना ही नहीं नगर परिषद की टीमें भी लगी। कई जगह परेशानी का हल तुरंत हुआ तो कई जगह मुश्किल अब भी बनी हुई है। इस बीच पानी की सप्लाई को लेकर विवाद गहराया कि सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही या फिर प्रति व्यक्ति औसत पानी से कम दिया जा रहा है। असल में बदलाव के बाद अब भी शहर में प्रति व्यक्ति सौ लीटर पानी देने का दावा किया जा रहा है। वर्ष 2010 से यह इसी औसत से सप्लाई की जा रही है जबकि सीवरेज के अलावा अन्य बदलाव को देखते हुए भी इसे बढ़ाने का कोई प्रयास ही नहीं हुआ, जो उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है। शहर के कुछ हिस्सों में बतौर ट्रॉयल सप्लाई शुरू भी की गई है, यह सप्लाई जल्द ही शुरू होगी। अब इस पर भी पेंच फंस गया है कि सप्लाई रोजाना होगी या दो दिन में एक बार। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एक दिन में प्रति व्यक्ति को दो सौ लीटर पानी उपलब्ध होना चाहिए।

सूत्र बताते हैं कि हालांकि नहरी परियोजना के जिम्मेदार इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनके यहां से भरपूर पानी सप्लाई हो रही है। सप्लाई हो रही है तो घरों तक पानी क्यों नहीं पहुंच पा रहा, इस पर भी अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कहीं सप्लाई तरीके से नहीं होने तो कहीं पाइपलाइन के सही कनेक्ट नहीं होने से कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता। इस मुश्किल को दूर करने के लिए भी अब अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
घर-घर सर्वे कराने की योजना

सूत्रों का कहना है कि परिषद जल्द ही इसको लेकर घर-घर सर्वे कराने का प्लान कर रही है, ताकि पेयजल को लेकर परेशानी, कनेक्शन के साथ पाइपलाइन की स्थिति और प्रेशर को मार्क किया जाए। इसके साथ ही अवैध कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू हो। जानकारी के अनुसार कि शहर में सैकड़ों अवैध कनेक्शन पेयजल किल्लत की बड़ी समस्या है। एक-एक घर में तीन-तीन कनेक्शन हैं। ऐसे में परिषद जल्द ही इसके लिए निविदा निकालने जा रही है। अवैध कनेक्शन के चलते भी बहुत से घर रीते रह जाते हैं। सर्वे में उन घरों को भी चिन्हित किया जाएगा जिनके अगल-बगल पानी है, लेकिन उन तक नहीं पहुंच रहा। अपने देश में पेयजल और घरेलू जरूरत के पानी की सप्लाई का अलग-अलग ढांचा नहीं है, ऐसे में पानी के सदुपयोग-दुरुपयोग का अलग-अलग आकलन करना भी पेचीदा है। सर्वे के दौरान पाइपलाइन लीकेज, नल नहीं होने जैसी स्थिति को भी सुधारा जाएगा।
पानी चोरी कर बिकवाली

सूत्र बताते हैं कि पानी की चोरी हो रही है। टेंकरों के जरिए इसकी बिकवाली की जा रही है। बीच में तो एक टेंकर के पांच सौ रुपए लिए गए। ऐसे में पेयजल किल्लत से परेशान लोगों को मुश्किल आई। बताया जाता है कि इस तरह की चोरी पर लगाम लगाने के साथ सर्विस स्टेशन, होटल व अन्य बड़े संस्थानों की पेयजल व्यवस्था भी जांची जाएगी। पाइप लाइन से सप्लाई के दौरान पानी की चोरी भी कोढ़ में खाज वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।
फिजूल की बर्बादी भी खूब

सूत्रों का कहना है कि शहर में पानी की खूब बर्बादी हो रही है। लोग इसकी कीमत नहीं पहचान रहे। अनावश्क बहते पानी को संग्रहित करने अथवा इसके सदुपयोग की पहल ही नहीं हो रही। विशेषज्ञ बताते हैं कि शौचालय में अगर फ्लश के स्थान पर छोटी बाल्टी से पानी का इस्तेमाल किया जाए तो एक बार में करीब 10 लीटर पानी की बचत हो सकती है। खुले नल के विपरीत बाल्टी में पानी लेकर कपड़े धोने से करीब 100 लीटर पानी की बचत होगी। पाइप से कार या अन्य वाहन की धुलाई के बदले बाल्टी में पानी लेकर धुलाई करने से करीब 80 लीटर पानी की बचत होगी वहीं फर्श आदि की धुलाई पाइप के बदले बाल्टी में पानी लेकर करने से करीब 80 लीटर पानी की बचत होगी। इसी प्रकार नल खोलकर दांत साफ करने व सेविंग करने के बदले अगर मग में पानी लेकर ऐसा किया जाए तो 10-10 लीटर पानी की बचत हो सकती है पर इसको लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
शहर ही नहीं जिले में कई स्थानों पर सप्लाई

पेयजल समस्या शहर के अलावा जिले में कई जगह है। नहरी परियोजना के तहत शहर के अलावा करीब साढ़े सात सौ गांवों में पानी सप्लाई हो रहा है। इसमें कुचेरा, मूण्डवा, मेड़ता, खींवसर आदि इलाके शामिल हैं। पानी सप्लाई कितना होता है, इसका पता नहीं।

इनका कहना है

खूब पानी दिया जा रहा है। शहर की जनता के अलावा जिले के करीब साढ़े सात सौ गांवों तक पानी पहुंच रहा है। ये हमारी वजह से नहीं, अन्य कारण से लोगों के सामने समस्या आ रही होगी।
उमेश मीणा, एक्सईएन, नहरी परियोजना, नागौर


प्रति व्यक्ति पानी बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव दिया है, जल्द ही संभवतया सौ के बजाय 135 लीटर पानी शहर की जनता को मिलने लगेगा। घर-घर सर्वे के अलावा अवैध कनेक्शन काटने को लेकर भी जल्द कार्रवाई करेंगे।

मीतू बोथरा, सभापति, नगर परिषद नागौर

पाइपलाइन से संबंधित खामियां दूर की जा रही हैं। अधिकांश पर काम हो गया है, कुछ जगह टीम काम कर रही है। बीच में लेबर कम हो गए थे, जल्द ही जलदाय विभाग से संबंधित काम पूरे कर दिए जाएंगे।
-मदनलाल मीणा, एक्सईएन पीएचईडी, नागौर

चार माह तक नहीं गूंजेगी शहनाई

115 दिन करेंगे भगवान विष्णु शयन, पूजा-पाठ व दान से मिलेगा पुण्य

चातुर्मास ध्यान-योग साधना के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान व्रत भक्ति और शुभ कर्म करने पर कई गुना अधिक फल मिलेगा। मान्यता है कि भगवान विष्णु के चार माह योग निद्रा में जाने पर भगवान शिव धरती को आसुरी शक्तियों से बचाते है। यही वजह है कि इन चार महीनों में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना आराधना की जाती है। ज्योतिषाचार्यो ने बताया कि शास्त्र के अनुसार इस साल चातुर्मास 20 जुलाई से शुरू होंगे। इन चार माह में किए गए जप, तप, दान आदि वैकुंठ में जाने के मार्ग को प्रशस्त करेंगे। इस दौरान चार माह में हर राशि वालों को संत सेवा करनी चाहिए। इससे जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होने के साथ धन-धान्य की की प्राप्ति होती है। हर व्यक्ति को चातुर्मास के दौरान धर्म-कर्म कार्यो में बढ़चढकऱ भाग लेना चाहिए और भगवान की पूजा-पाठ व आराधना करनी चाहिए, ताकि जीवन सुखमय व आनंदायक बना रहे।

14 नवम्बर तक रहेगा चातुर्मास
इस बार चातुर्मास 20 जुलाई से 14 नवम्बर तक रहेगा। चातुर्मास में शुभ कार्य जैसे विवाह संस्कार, नामकरण, मुंडन, गृह प्रवेश, दुकान की शुरूआत आदि कार्य नहीं किए जा सकेंगे। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि विष्णु अपनी योग निद्रा से जागते है, उसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस वर्ष ये एकादशी 15 नवम्बर को मनाई जाएगी। इसके बाद शुभ कार्य शुरू होंगे।

मांगलिक कार्यो के लिए करना पड़ेगा इंतजार-

20 जुलाई मंगलवार देवशयनी एकादशी के बाद शादियों की सीजन थम जाएगी। इस दौरान न ही शहनाइयों गूंज सुनाई देगी और न ही बैण्ड बाजा। लोगों को मांगलिक कार्यो के लिए चार महीने तक लंबा इंतजार करना होगा। शादी सीजन थमने से सराफा, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर सहित अन्य कारोबार प्रभावित होंगे।

सभी कष्टों से मिलती है मुक्ति
पंडित कृष्ण कुमार दाधीच ने बताया कि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी को श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना करके विशेष लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस दिन विधि पूर्वक व्रत करने सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को स्नान कराकर नए वस्त्र (पीतांबर) पहनाएं। इसके बाद 16 सामग्रियों से पूजा करें। इसके अलावा चातुर्मास में भी देवी-देवताओं की पूजा आराधना करके कृपा प्राप्त की जा सकती है। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इस अवधी में किए गए जप, तप, दान का फल अक्षय मिलता है।

श्रावण मास रविवार से शुरू, रविवार को खत्म-

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस बार सावन का महीना भी 29 दिन का होगा। सावन में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की हानि हो रही है, खास बात यह है कि सावन का महीना रविवार से शुरू होकर रविवार के दिन ही समाप्त होगा। सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सोमवार 09 अगस्त, चौथा सोमवार 16 अगस्त को होगा। सावन में 5 अगस्त व 20 अगस्त को दो प्रदोष व्रत रहेगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.