>>: Digest for July 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

श्रीगंगानगर. करीब पांच साल पहले रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने के जुर्म में अब अदालत ने आजीवन कारावास और पचास हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

वहीं आईसीसी और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अलग अलग सजाएं भी सुनाई है। यह निर्णय यहां पोक्सो कोर्ट संख्या दो के स्पेशल जज ने दिया।

विशिष्ट लोक अभियोजक नवप्रीत कौर संधू ने बताया कि रायसिंहनगर थाने में 26 फरवरी 2016 को पीडि़ता ने पिता की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें बताया कि वार्ड13 रायसिंहनगर निवासी दुलीचंद उर्फ दुलीराम पुत्र हेतराम नायक उसे चौदह वर्षीय बेटी का अपहरण कर ले गया। जाते समय में उसके घर में रखी 9700रुपए की नकदी और सोने की बालियां भी चुरा ले गया।

पीडि़ता के पिता ने अपने प्रयासों से यह पता लगाया कि उसकी बेटी को यह आरोपी घड़साना क्षेत्र गांव १२ एसपीडी में किसी रिश्तेदार के घर पर ठहरा था। पीडि़ता को इस घर से लेकर आए और पुलिस के समक्ष पेश किया।

पुलिस ने इस पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पुलिस अनुसंधान में पाया कि आरोपी दुलीचंद उर्फ दुलीराम नायक मूल रूप से गजसिंहपुर के वार्ड 4 का रहने वाला है। उसकी मां किसी युवक के साथ रायसिंहनगर एरिया में आकर बस गई।

इसके बाद दुलीराम भी अपनी मां के पास रहने के लिए आ गया था। उसकी मां के घर पास ही पीडि़ता से उसकी मुलाकात हुई।

उसने पीडि़ता को पहले फ्रेंडशिप बनाने का नाटक किया और वह नहीं मानी तो उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म करने लगा और 25 फरवरी 2016 की रात को मौका पाकर उसे भगा ले गया। पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया।

विशिष्ट लोक अभियोजक संधू के अनुसार अदालत में पीडि़ता और उसके परिजनों के अलावा स्कूल प्रिंसीपल सहित 12गवाहों ने अपने बयान दिए जबकि 23दस्तावेज पेश किए गए। अदालत ने आरोपी दुलीचंद उर्फ दुलीराम नायक को दोषी मानते हुए आईपीसी की धारा 376 (२)(१) में आजीवन कारावास व पचास हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर तीन साल का अलग से कारावास भुगतना होगा। इसी प्रकार आईपीसी धारा ४५० और धारा ३६६ में पांच-पांच साल कठोर कारावास व पांच-पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

जुर्माना राशि नहीं देने पर तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। आईपीसी की धारा ३६३ में तीन साल कठोर कारावास व तीन हजार रुपए का जुर्माना, अदम अदायगी की सूरत में एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

वहीं पोक्सो एक्ट की धारा ५ एल और धारा ६ में दस साल कठोर कारावास व बीस हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर एक साल अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

श्रीगंगानगर. टीवी शो इंडियाज गोट टैलेंट शो में एंट्री करवाने का झांसा देकर एक किशोरी का अश्लील वीडियो बना कर देहशोषण करने के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया। महिला थाना पुलिस ने केसरीङ्क्षसंहपुर निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया।

यह एक आर्केस्ट्रा गु्रप में काम करता था। इसके खिलाफ पुरानी आबादी की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुई घटना के संबंध में महिला पुलिस थाने में चौबीस फरवरी को मामला दर्ज कराया था।

इसमें आरोप लगाया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने उसकी पन्द्रह वर्षीय बेटी को इंडियाज गोल्ड टैलेंट शो में एंट्री करवाने का झांसा दिया।

उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच ली है। इन फोटो और वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर लगभग छह माह तक उसकी बेटी से देह शोषण करता रहा। पीडि़ता की मां विवाह कार्यक्रमों में काम करती थी।

पिछले साल एक शादी के कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह से मुकाकात हुई थी। तब वह घर आने लगा। उसकी बेटी जब घर पर डांस कर रही थी तब गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी ने अच्छा डांस का सब्जबाग दिखाया और अपने झांसा दिया कि मुंबई में उसकी अनेक लोगों से अच्छी जान पहचान है।

वह टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट शो में डांस के आधार पर एंट्री करवा देगा। इसके लिए पहले वीडियो और फोटो शूट करने होंगे। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाकर उसकी बेटी को धमकाना शुरू कर दिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा।

इधर, खेत में हरा लेने गई एक विवाहिता से दुष्कर्म करने के मामले में एससीएसटी सैल के डीवाईएसपी ओमप्रकाश ने एक आरोपी को गिर$फतार किया है।

मटीलीराठान थाने में करीब दो सप्ताह पहले एक विवाहिता ने दौलतपुरा गांव सुभाष जाट पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि वह सुभाष के खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी, वहां जब वह अकेली ष्थी तब सुभाष उसे दबोच कर उससे दुष्कर्म किया। इस आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.