>>: Digest for July 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

सत्ता परिवर्तन में खो गई प्रत्येक जिले की खेल पाठशाला
- स्पोट्र्स स्कूल शुरू करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढऩे खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में निराशा
- प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स स्कूल खोलने का प्रयास किया गया था प्रारंभ
हनुमानगढ़. प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स पाठशाला प्रारंभ करने के प्रयास से खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों में जो उत्साह जगा था वो अब निराशा में बदल चुका है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही हर जिले में खेल पाठशाला खुलने की उम्मीद धूमिल होती चली गई। अब लगता भी नहीं कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस दिशा में आगे प्रयास किया जाएगा। क्योंकि ऐसा होता आया है कि पुरानी सरकार के कई सारे प्लान नई सरकार को अच्छे नहीं लगते। परिणामत: प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो जाती है।
पिछली सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्पोट्र्स स्कूल खोलने की उम्मीद बंधाई थी। इस संबंध में सभी डीईओ से स्कूल चिह्नित कर प्रस्ताव मांगे गए। सरकार की ढिलाई के चलते इस दिशा में शीघ्रता से कार्य नहीं हुआ। बाद में राज्य में सत्ता बदलते ही नई सरकार ने इन प्रस्तावों को जरा भी भाव नहीं दिया। यही वजह है कि स्पोट्र्स स्कूल स्वीकृति को लेकर कोई हलचल नहीं है। खिलाड़ी व खेलप्रेमी भी खेल पाठशाला खुलने की प्रतीक्षा करते निराश हो चुके हैं।
शुरू किया प्रयास
जानकारी के अनुसार गत सरकार के नीतिगत दस्तावेज की घोषणा संख्या 4.17 के अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्पोट्र्स स्कूल खोले जाने थे। मॉडल स्कूल की तर्ज पर स्पोट्र्स स्कूल संचालित होने थे। इस घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय या उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन स्पोट्र्स स्कूल खोलने के संबंध में कर तथ्यात्मक टिप्पणी के साथ प्रस्ताव मांगे। वर्ष 2017 में सभी डीईओ ने स्कूल चिह्नित कर निदेशालय को प्रस्ताव भिजवा दिए।
अपने कौनसा चिह्नित
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर डीईओ माध्यमिक ने सेक्टर 12 स्थित राउमावि, संगम का चयन किया। इसको स्पोट्र्स स्कूल के रूप में संचालित करने के संबंध में निदेशालय को प्रस्ताव भिजवा था। एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा ने बताया कि राउमावि संगम सेक्टर 12 को स्पोट्र्स स्कूल के लिए चिह्नित कर प्रस्ताव भिजवाया था। बाद में इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले।
मिलता बहुत लाभ
स्पोट्र्स स्कूल खुलने से विद्यालयी स्तर पर खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण, खेल सामग्री, खेल मैदान सहित अन्य कई तरह की सहूलियत मिलती। उनके सामान्य अध्ययन की व्यवस्था भी उसी विद्यालय में होती। इस लिहाज से खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के समक्ष स्पोट्र्स स्कूल सफलता के नए द्वार खोलता।
- प्रवीण मेहन, खेल प्रेमी।

तीन पुतले बनाकर बोले, यह गांधीजी के बंदरों से उल्टे, सच ना देखे, ना सुने और ना कहे
- लॉ कॉलेज छात्रों ने जलाए कॉलेज प्रबंधन के पुतले
- स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
हनुमानगढ़. एनएम विधि महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन दिनोंदिन तेज हो रहा है। हालांकि अब तक इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। बड़ी बात तो यह कि कॉलेज प्रबंधन आगे आकर अपनी स्थिति भी स्पष्ट करने से हिचकिचा रहा है। पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को विद्यार्थियों ने पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव एवं डायरेक्टर का पुतला जलाया। इनको तीन बंदरों का रूप दिया गया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन गांधी के तीन बंदरों की तरह कार्य कर रहा है। फर्क इतना है कि बस सच देख नहीं रहे, बोल नहीं रहे और सुन नहीं रहे। एक तरफ यूजीसी 31 अगस्त से पहले परीक्षा सम्पन्न कराने की योजना बना रही है। दूसरी ओर लॉ कॉलेज के चार सौ से अधिक विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के लिए ही धक्के खा रहे हैं। यदि जल्दी उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में गौरीशंकर, जयवीर गोदारा, राजेश बिस्सु, सुनील टाक, प्रदीप जाखड़, सोनू, रामकिशोर सिंवर, मुकेश जाट, रमेश, मनोज, संदीप, सुनील नैण, शायरा बानो, पारुल, विशाखा, वसुंधरा बिश्नोई, अमरजीत, पुष्पा स्वामी आदि शामिल हुए।
नागरिकों ने जताई आपत्ति
शराब ठेका अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा गया। भादरा के वार्ड 23, 24 एवं 27 के नागरिकों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि वार्ड में शराब ठेका खुलना प्रस्तावित है। इसके लिए जो लोकेशन प्रस्तावित की गई है, उसके आसपास विद्यालय एवं मंदिर है। आबकारी नियमों के अनुसार धार्मिक स्थल एवं शिक्षण संस्था से दो सौ मीटर के दायरे में शराब की दुकान की लोकेशन पास नहीं की जा सकती। मगर यहां वार्ड मंदिर एवं स्कूल से क्रमश: 120 एवं 130 मीटर की दूरी पर ही शराब ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आबकारी विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। अत: इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर राहत दिलाई जाए। ज्ञापन पर शंकर, प्रेम कुमार, श्रवण, राय सिंह, विकास, संदीप, कमल कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।

भादरा. भिरानी थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने सोमवार की रात्रि को गश्त के दौरान नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 760 ग्राम चिट्टा (स्मैक) सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। भादरा क्षेत्र में स्मैक के विरुद्ध पुलिस की यह सबसे बड़ी कार्यवाही है।


भिरानी पुलिस ने सोमवार रात्रि करीब 11 बजे भादरा हिसार मार्ग पर सूरतपुरा गांव के निकट प्राइवेट गाड़ी से नाकाबंदी कर रखी थी तभी हिसार की ओर से आई स्कार्पियो जीप ने नाकाबन्दी देखकर गाड़ी वापस बैक कर भागने का प्रयास किया। युवकों की घबराहट देखते हुए पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया।


स्कारपियो जीप की तलाशी ली तो उसमें 760 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गाड़ी में सवार युवकों ने अपना नाम फारुख पुत्र यासीन निवासी वार्ड आठ भादरा, वीरेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह जटसिख निवासी 69 आरबी रायसिंहनगर, दीपक पुत्र मुकन्द अरोडा व राजवीर पुत्र लाभसिंह जटसिख निवासी अनूपगढ़ बताया। पुलिस ने चारों ंयुवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपितोंं के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच भादरा थाना अधिकारी कविता पूनिया को सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने यह स्मैक दिल्ली से लाना बताया है। यह लोग स्मैक की सप्लाई देने का कार्य करते हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.