>>: Digest for July 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा।
सरकार से ब्याज व शास्ती में छूट के बावजूद व्यापारी कोरोना व लॉकडाउन में बिक्री नहीं होना बताकर एमनेस्टी योजना का लाभ लेने नहीं आ रहे। जांच में कुछ व्यापारियों के लेनदेन में माल गोदाम तक पहुंचने व उन्हें चोरी छिपे बेचने की जानकारी भी आई। कुछ के माल गोदाम में भरा होना सामने आया। कुछ की पुरानी बाकियात निकल रही है। जीएसटी लागू होने से पहले वैट की बाकियात को लेकर सरकार ने एमनेस्टी स्कीम चलाई लेकिन भीलवाड़ा संभाग के व्यापारी इसमें कम रूचि ले रहे हैं। इस योजना में अभी तक 29,153 व्यापारियों ने आवेदन किया व 50.73 करोड का लाभ लिया। हालांकि अब भी ३३ हजार व्यापारियों पर लगभग ४७३ करोड़ रुपए बकाया है। इसमें सर्वाधिक चित्तौडग़ढ़ व राजसमन्द जिले के व्यापारी शामिल हैं। यहां खनन व मार्बल कारोबार अधिक है।
कोरोना में पूरे राज्य में कम आवेदन आने पर राज्य सरकार ने व्यापारियों की परेशानियों को समझते हुए एमनेस्टी स्कीम की समयावधि बढ़ाई है। स्कीम का पहला चरण ३१ जुलाई व दूसरा चरण ३१ अगस्त तक रहेगा। १६ जुलाई से एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाड़ा शुरू किया। विभागीय अधिकारी बकायादारों से सम्पर्क कर रहे है। कर सलाहकारों व सीए एसोसिएशन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर भीलवाड़ा मोहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि भीलवाडा संभाग के 29153 व्यापारियों की ओर से रविवार तक 7.79 करोड़ रुपए नगद जमा कराए गए। 50.73 करोड रुपए की छूट मिली। जिले के भीलवाड़ा शहर, औद्योगिक क्षेत्र, बिजौलियां, बीगोद, मांडलगढ, बागोर, गंगापुर, रायपुर, कोटडी, आसींद, गुलाबपुरा इत्यादि स्थानों पर व्यवहारियों से सम्पर्क कर एमनेस्टी स्कीम के तहत आवेदन कर मांग के निस्तारण के लिए अवगत किया जा रहा है। संभाग के राजसमंद, चित्तौडगढ़ व प्रतापगढ़ में भी व्यापारियों से सम्पर्क किया जा रहा है। अब तक भीलवाड़ा संभाग के 881 बकायादारों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा चुका है।

भीलवाड़ा।
चित्तौड़ रोड स्थित तेरापंथ व आदित्य विहार में सोमवार सुबह से लोगों का आना जाना लगा रहा। सुबह पांच बजे से गुरु वंदना व गुरु के दर्शन के लिए लोग आचार्य महाश्रमण सभागार आते रहे। सभागार में एक समय में दो से तीन जने ही रुक रहे थे। गुरु दर्शन व वंदन कर श्रद्धालु अपने आवास व कुटिया में लौट रहे थे।
आदित्य विहार व तेरापंथ नगर अलग ही शहर लग रहा है। बाहर से आने वालों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ रहा है। कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने में चातुर्मास आवास व्यवस्था समिति के पदाधिकारी लगे थे तो आचार्य के साथ जुड़े युवा मुनि भी नियम कायदे मनवाने में जुटे थे।
आचार्य महाश्रमण सभागार में वर्चुअल प्रवचन में आचार्य ने कहा कि जीवन में अध्यात्म की दृष्टि से सम्यक्तव व चरित्र काफी अहम है। एक है दृष्टिकोण की निर्मलता तो दूसरा चरित्र की निर्मलता। चरित्र बिना सम्यक्त्व मिल सकता है बशर्ते सम्यक दृष्टिकोण हो। क्षयिक सम्यक्त्व फिर प्राप्त हो तो वह पुन: नहीं जाता। सम्यक्त्व की निर्मलता के लिए जरूरी है कि हमारे कषायों में हल्कापन रहे। यह प्रयास रहे कि अत्यधिक क्रोध, अहंकार, माया और लोभ की वृत्ति हमारे भीतर न हो। हमारे मन, वचन, काया में इनका प्रभाव कम से कम होना चाहिए।
तीन दिन में तेले की तपस्या
आचार्य ने कहा, 22 जुलाई को आचार्य भिक्षु का 264 वां बोधि दिवस है। 23 को चातुर्मासिक पक्खी और 24 को चातुर्मास स्थापना। श्रावक इन तीन दिन में तेले की तपस्या करें। चातुर्मास की शुरुआत तप से हो, ऐसा प्रयास करना चाहिए। मुनि कुलदीप, मुनि प्रसन्न, मुनि राजकुमार, मुनि मुकुल, मुनि धैर्य ने विचार जताए। अभिवंदना करते तेरापंथ सभा अध्यक्ष भेरूलाल चोरडिय़ा, युवक परिषद अध्यक्ष संदीप चोरडिया, महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष आनंद बाला टोडरवाल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राकेश, उपासिका चंद्रकांता चोरडिया व रिषि दुगड़ ने भी विचार जताए।
---
15 एलईडी लगाई जाएगी
आचार्यश्री महाश्रमण चातुर्मास आवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया के अनुसार भीड़ न हो इसे लेकर तेरापंथनगर के दो व एक बीएचके आवासों में रह रहे श्रद्धालु भी प्रवचन ऑनलाइन ही सुनेंगे। इसके लिए कुटीर के बाहर 60 स्पीकर व परिसर में 15 एलईडी लगाई जाएंगी।
205 की कोरोना की जांच
प्रवास व्यवस्था समिति के मेडिकल संयोजक गौतम दुगड़ ने बताया कि साधु-साध्वियों एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जांच के लिए एमजीएच की टीम मौजूद है। एक चिकित्सक व दो नर्सिंगकर्मी इलाज कर रहे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोविड़ जांच के लिए दो टीम लगाई है। इन्होंने तेरापंथ नगर आने वाले 205 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया। दुग्गड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने व जरूरत के समय उपचार के लिए एमजी हॉस्पिटल की पांच सदस्यीय टीम भी तैनात है। टीम के साथ रोज नया डॉक्टर शामिल होगा। मरीजों को देखेगा। कंपाउंडर व नर्सिंग स्टाफ भी सुबह से दोपहर तथा दोपहर से रात तक अलग-अलग रहेगा। रविवार को पहले दिन टीम ने तेरापंथनगर पहुंचे 20 से अधिक श्रद्धालु मरीजों को देखकर दवाइयां दी। अधिकांश साधु.साध्वियों का इंदौर में वैक्सीनेशन हो चुका है, शेष रहे संतों को 22-23 जुलाई को टीके लगाए जाएंगे।

भीलवाड़ा. पुर थाना क्षेत्र के दरीबा में मंगलवार को खेत पर विद्युत पोल में करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा कर दिया। मुआवजा और कनिष्ठ अभियंता के तबादले की मांग पर पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं उठाने दिया। इससे माहौल गरमा गया। करीब चार घंटे प्रदर्शन के बाद समझाइश पर पुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मीणा ने बताया कि दरीबा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई का १६ वर्षीय पुत्र प्रदीप १०वीं का छात्र था। सुबह खेत पर फसल की खुदाई को गया, वहां विद्युत पोल में करंट था। इसकी चपेट में प्रदीप आ गया। उसकी करंट से मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। उपखण्ड अधिकारी व डिस्कॉम अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निगम की लापरवाही से हादसा हुआ। कनिष्ठ अभियंता का तबादला किया जाए व पीडि़त परिवार को मुआवजे दें। प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे की समझाइश के बाद अभियंता को एपीओ करने तथा मुआवजे पर सहमति बनी। उसके बाद पुलिस शव को एमजीएच की मोर्चरी लाई। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। प्रदीप इकलौता पुत्र था। उसके दो बहनें है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पोल पर गिरी बिजली, इसलिए फैला करंट

पुलिस के अनुसार जिस पोल पर करंट फैला, उस पर गत दिनों बारिश के दौरान बिजली गिर गई थी। इसके वायर अपने स्थान से हटकर लोहे के एंगल पर टिक गए। इसकी जानकारी खेत मालिक ने डिस्कॉम अधिकारियों को दी थी। लेकिन सुनवाई नहीं की गई। कनिष्ठ अभियंता मौका देखने तक नहीं गया। ग्रामीणों का आरोप था कि अगर समय रहते वायर को सही कर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता।

जईएन एपीओ, अजमेर लगाया

अजमेर डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर भीलवाड़ा ग्रामीण द्वितीय कार्यालय के सहायक अभियंता धर्मसिंह बैरवा को एपीओ कर दिया। ग्रामीणों ने अभियंता को एपीओ करने की मांग पर प्रदर्शन किया था। एमडी भाटी ने कनिष्ठ अभियंता को एपीओ कर अजमेर लगाया है।

भीलवाड़ा. फू लियाकलां पुलिस ने धनोप में सिर दर्द दिखाने के बहाने चिकित्सक के घर में घुसकर मारपीट और सोने की चेन लूटने के मामले का चौबीस घण्टे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मारपीट और लूट के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को बापर्दा रखा है।
थानाप्रभारी कुलदीप गुर्जर ने बताया कि धनोप निवासी डॉ. वासुदेव मण्डल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रविवार रात घर के बाहर बैठा थे कि बाइक पर दो नकाबपोश आए। एक ने वासुदेव से सिर दर्द बताते दवा मांगी। वासुदेवदवा लेने कमरे में गया कि दोनों पीछे चले आए। घर में वासुदेव को पकड़ लिया और सोने की चेन खींच ली। चेन में सोने का लॉकेट भी था। वासुदेव चिल्लाया तो सरिए से वार करने लगे। चीख सुनकर वासुदेव की पत्नी और बच्चा आए तो लुटेरे भाग गए। हड़बड़ाहट में लुटेरे बाइक वहीं छोड़ गए। पुलिस ने बिना नम्बरी गाड़ी के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर भगवानपुरा (धनोप) के पवन लुहार तथा सांगरिया के मानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि मानसिंह के खिलाफ पूर्व में मारपीट के मामले दर्ज है।

भीलवाड़ा. आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में शामिल होने आए श्रद्धालुओं के साथ डकै ती करने की साजिश मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने नाकाम कर दी। डकैती की साजिश रचते मध्यप्रदेश के छह जनों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के हत्थे चढऩे से बड़ी वारदात टल गई।

कोतवाली प्रभारी डीपी दाधीच के अनुसार, महाश्रमण के चातुर्मास में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग भीलवाड़ा आ रहे हैं। दाधीच जाप्ते के साथ सोमवार रात तेरापंथ नगर में गश्त कर रहे थे। जाप्ता तड़के चार बजे समेलिया फाटक अंडरब्रिज पहुंचा। तभी जैन मुनि के दर्शनार्थी बाइक सवार एक महिला व पुरुष ने पुलिस को सूचना दी कि समेलिया फाटक से हरणी महादेव रोड मार्ग पर एक जीप में दो-तीन जने बैठे हैं जबकि तीन महिलाएं बाहर खड़ी हैं। एक महिला ने हाथ का इशारा कर उनको रोकने का प्रयास किया। बाइक नहीं रोकने पर जीप सवार लोग उतरकर दौड़े व बाइक पर रस्सी फेंककर रोकने की कोशिश की। इससे बाइक सवार गिरते-गिरते बचे और भाग आए। ये लोग दर्शन के लिए आने वालों के साथ वारदात कर सकते हैं।

पुलिस ने बंद की लाइट, शिकारी हो गए शिकार
सूचना पर पुलिस ने जीप की लाइट बंद कर दी और हरणी महादेव की ओर जाने लगे। अंधेरे में सड़क पर खड़ी महिलाओं ने पुलिस जीप को रोकने का इशारा किया। पुलिस ने उनके पास पहुंच घेराबंदी की व तीन महिलाओं समेत छह जनों को हिरासत में लिया। तलाशी में एक व्यक्ति के पास गुप्ती व चाकू मिला। एक के पास रस्सी और टार्च। एमपी पॉसिंग की गाड़ी जब्त कर आरोपियों को थाने लाए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महाश्रमण के दर्शन के लिए आने वालों के साथ डकैती की नीयत से वहां खड़े थे।

ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने रोहित सोनारकर, अतीश सोनारकर, शंकर प्रधान, लताकिशन साकते, नीतू उर्फ निशा सोनारकर तथा शशिकला उर्फ शशन सोनारकर को गिरफ्तार किया। यह सभी मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के रहने वाले हैं। ये लोग महिलाओं के साथ जरिए राहगीरों को रोकते और उनके साथ डकैती की मंशा थी। हालांकि इससे पहले ही हत्थे चढ़ गए।

भीलवाड़ा. बनेड़ा पुलिस ने कस्बे के घाटी के हनुमानजी रोड पर रहने वाली गुलगुल उर्फ निर्मला सांसी (५१) की छह दिन पहले चाकू से गोदकर हत्या के मामले में गिरफ्तार चित्तौडग़ढ़ में प्रतापनगर तेजाजी चौक (सदर) निवासी आरोपी आबिद हुसैन को मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि आरोपी से हत्या के काम में लिया चाकू बरामद कर लिया। घटना के समय मृतका के पहना मांदलिया और पायजब भी आरोपी की निशानदेही पर चित्तौडग़ढ़ स्थित घर से बरामद किया। आरोपी से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई। गौरतलब है कि १४ जुलाई की रात गुलगुल की आरोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आठ साल की दोहिती तनिशा पर भी हमला किया। पुलिस ने पांच दिन में हत्या का खुलासा कर आबिद को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या का कारण मामूली आपसी विवाद रहा। इसी के चलते उसने हत्या जैसा जघन्य अपराध किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.