भीलवाड़ा।
भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाने वाला सावन महीना 25 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान शहर के हरणी महादेव, बालाजी मंदिर, समेत सभी महादेव मंदिर व कई शिवालयों पर विशेष पूजा होगी। हालांकि कोरोना को देखते सरकारी गाइडलाइन की पालना को लेकर भी शिवालयों में तैयारी की गई है। इस बार सावन 29 दिन का रहेगा। कृष्ण पक्ष की द्वितीया और शुक्ल पक्ष की नवमी क्षय है। कृष्ण पक्ष में छठ 2 हो गई हैं। ऐसे में कृष्ण पक्ष पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन रहेगा। पूरे सावन में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं। हालांकि लगातार दो साल से कोरोना के चलते मंदिरों में भक्तों की आवाजाही बंद है। अभी कोरोना गाइडलाइन से मंदिरों में दर्शन हो रहे हैं। हरणी महादेव के प्रबन्धक महादेव जाट ने बताया कि मंदिर में सावन को लेकर तैयारियां पूरी है। फिलहाल मंदिर में माला व प्रसाद को बाहर से लिया जा रहा है। सावन में जिला प्रशासन के आदेश की पालना की जाएगी।
इस सावन में 4 सोमवार व 2 प्रदोष व्रत के विशेष पर्व रहेंगे। नाग पंचमी 28 जुलाई व कल्कि जयंती नाग पंचमी 13 अगस्त को मनाई जाएगी। सावन में 27 जुलाई को चौथ मंगलवार अंगारक योग व 8 अगस्त को अमावस्या पितृ कार्य के लिए विशेष रहेगी।