>>: Digest for July 24, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

घग्घर नदी के ओटू हैड से राजस्थान क्षेत्र में पानी प्रवाहित, धान उत्पादक किसानों में उत्साह
हनुमानगढ़. घग्घर नदी के ओटू हैड से राजस्थान क्षेत्र के लिए शुक्रवार को पानी प्रवाहित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बारह बजे के करीब ओटू हैड का लेवल मेनटेन करने के बाद राजस्थान क्षेत्र के लिए करीब तीन हजार क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया है। शनिवार दोपहर तक पानी के हनुमानगढ़ क्षेत्र में पहुंचने के आसार हैं। 23 जुलाई को घग्घर नदी के गुल्ला चिक्का हैड पर २८१६०, खनौरी पर १०५५०, चांदपुर में ११५०० क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। ओटू हैड पर भी पानी का प्रवाह तेज होने पर अब राजस्थान क्षेत्र के लिए घग्घर नदी में करीब ३००० क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया है। इससे धान उत्पादक किसान काफी उत्साहित हैं। इससे पहले २२ जुलाई को घग्घर नदी के गुल्ला चिक्का हैड पर २९२३२, खनौरी पर १००५०, चांदपुर में १०५०० व ओटू हैड पर ३००० क्यूसेक पानी चल रहा था। ओटू हैड पर पानी पहुंचने से यहां का लेवल ६४६ फीट के करीब हो गया था। अब बताया जा रहा है कि यहां ६४८ फीट भराव होने के बाद राजस्थान क्षेत्र में पानी प्रवाहित किया गया है।

स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को किया याद
-वर्तमान व्यस्थाओं में सुधार के लिए हर गांव व हर शहर में सामाजिक संगठन गठित करने पर चर्चा
-टाउन के शहीद स्मारक में हुआ आयोजन
हनुमानगढ़. टाउन स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार को आधुनिक स्वतंत्रता संग्राम के जनक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक सुरक्षा मंच के कर्नल राजेंद्र प्रसाद, शंकर सोनी अधिवक्ता,डॉ. ओपी सुथार, आशीष गौतम, राजवीर माली, भगवान सिंह खुड़ी, व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय टाउन से प्रो. निशा सेतिया, नेहा काठपाल, अनु मुंजाल, राइडर पंकज सिंह, अभियंता चंद्र जोशी, पिंकी साकरोंत व बाबु खान उपस्थित थे। गोष्ठी में स्वराज व आजादी के वर्तमान में महत्व पर चर्चा की गई। वर्तमान व्यस्थाओं में सुधार के लिए हर गांव व हर शहर में सामाजिक संगठन गठित कर जागृति लाने को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने आजादी का महत्व बताकर इसे लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने की बात कही।

लाडो की महीनों से अटकी इनामी राशि का जल्द होगा भुगतान
- मेधावी बालिकाओं के अवधिपार चेक की राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ
- गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार राशि का मामला
हनुमानगढ़. मेधावी बालिकाओं की महीनों से अटकी पुरस्कार राशि का अब जल्द भुगतान हो जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने पुन: प्रयास प्रारंभ किए हैं। इसके तहत छात्राओं के अवधिपार चेक की राशि का भुगतान हो सकेगा। साथ ही गार्गी प्रथम एवं द्वितीय किस्त तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन के लिए पोर्टल को खोला गया है।
खास बात यह है कि अवधिपार चेक से संबंधित प्रकरणों का निपटारा कराने में अब भी यदि किसी ने सुस्ती बरती तो फिर दिक्कतें हो जाएंगी। क्योंकि बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अब वंचित रह जाने पर भविष्य में भुगतान की प्रक्रिया से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि गत माह के आखिर तक प्रदेश की नौ हजार से अधिक प्रतिभाशाली बेटियों की इनामी राशि का भुगतान अटका हुआ था। इसकी वजह कोरोना संक्रमण संकट बताया गया। क्योंकि शिक्षण संस्थाओं का नियमित संचालन नहीं होने से बालिकाओं के खातों की जानकारी अपडेट करने, आवेदन सत्यापन, निरंतर अध्ययनरत प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रक्रिया ठप हो गई। इसका असर भुगतान प्रक्रिया पर पड़ा।
25 तक सत्यापन
जानकारी के अनुसार गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन के लिए 25 जुलाई तक पोर्टल खोला गया है। इन आवेदन का सत्यापन संबंधित विद्यालय/कार्यालय को करना है। आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया निजी एवं राजकीय विद्यालयों की अलग-अलग तय की गई थी। राजकीय, मॉडल एवं संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन उनके वर्तमान विद्यालयों के संस्था प्रधानों को करना था। जबकि निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आवेदन पत्रों का सत्यापन संबंधित सीबीईओ कार्यालय की ओर से किया जाना था। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधार कार्ड या जन आधार कार्ड नम्बर अनिवार्य किए गए थे। बालिका को बैंक पास बुक की प्रति भी अपलोड करनी थी।
अवधिपार चेक का मसला
एडीईओ मुख्यालय रणवीर शर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर ने वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक के गार्गी पुरस्कार एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के अवधिपार चेक के भुगतान को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ की है। यह चेक फाउंडेशन ने संबंधित डीईओ मुख्यालय को भिजवाए थे। बालिकाओं ने चेक प्राप्त नहीं किए एवं अवधिपार हो गए थे। उल्लेखित वर्षों के अवधिपार मूल चेक जो बैंक डाटा के साथ जिला कार्यालयों को प्राप्त हुए हैं, उनकी सूची सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में बालिका शिक्षा फाउंडेशन को ईमेल करवानी है। मूल चेक बैंक पासबुक की प्रतिलिपि के साथ 30 जुलाई तक भिजवानी है। सूची तैयार करते समय उल्लेखित वर्षों के प्रकरण ही शामिल करने हैं।
हनुमानगढ़ में स्थिति ठीक
पुरस्कार राशि से वंचित छात्राओं के प्रकरण प्रदेश भर में गत माह तक नौ हजार से अधिक थे। जबकि हनुमानगढ़ जिले की महज 87 बालिकाएं थी। बालिका फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार के तहत कक्षा दसवीं की छात्राओं को छह हजार रुपए तीन-तीन हजार की दो किस्तों में दिए जाते हैं। कक्षा बारहवीं की छात्राओं को पांच हजार रुपए एक मुश्त दिए जाते हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.