>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
विदेशी युवती से बलात्कार के दोषी ने की थी वृद्धा की हत्या Friday 23 July 2021 05:45 AM UTC+00 उदयपुर. शहर के बीच हिरणमगरी थाना क्षेत्र में आनन्द विहार में तीन दिन पहले दिन दहाड़े हुई वृद्धा की हत्या का खुलासा हो गया। हत्या करने वाला भरोसेमंद केयर टेकर ही निकला। आरोपी का पता लगाने में शहर पूर्व वृत्त के चार थानों की पुलिस जुटी और तीन दिन में साढ़े तीन सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की क्राइम हिस्ट्री देखी तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। आरोपी 20 साल पहले विदेशी युवती से बलात्कार के मामले में दस साल सजा काट चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि कानजी का हाटा निवासी राजेश उर्फ राजू उर्फ राजकुमार जोशी पुत्र लालुराम जोशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राजेश जोशी सब्जी मण्डी में फल का ठेला लगाता है। कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते आरोपी ने अकेली वृद्धा को निशाना बनाया था। यहां से दस तोला सोना और करीब 50 हजार रुपए नकदी लूटना सामने आया है। आरोपी राजेश का मृतका के पति नीलकण्ठ की मृत्यु से पहले देखरेख के लिए घर आना जाना रहता था। दीवार पर मारा सिर हिरणमगरी थाना क्षेत्र में टेकरी-मादड़ी लिंक रोड आनन्द विहार गली नम्बर-2 में 19 जुलाई को 75 वर्षीय स्नेहलता पत्नी नीलकंठ त्रिवेदी की हत्या हो गई थी। शाम 5.45 बजे उदयपुर में ही रहने वाली ननद घर पहुंची तो वारदात का पता चला। घर से जेवर-नकदी गायब थे। शिवानगर हिरणमगरी निवासी सुधीर रंजन त्रिवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी चाची स्नेहलता त्रिवेदी पत्नी स्व. नीलकंठ त्रिवेदी घर में अकेली रहती थी। इस टीम की रही भूमिका आरोपी राजेश ने पार्सिलोना स्पेन की रहने वाली युवती से 30 अक्टूबर 2000 को गुलाबबाग में बलात्कार किया था। मामले में 6 नवम्बर 2001 को उसे उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन नाबालिग होने से दस साल की ही सजा दी गई। ऐसे में वह दस साल जेल में रह चुका है। |
विदेशी युवती से बलात्कार के दोषी ने की थी वृद्धा की हत्या Friday 23 July 2021 05:58 AM UTC+00 उदयपुर. शहर के बीच हिरणमगरी थाना क्षेत्र में आनन्द विहार में तीन दिन पहले दिन दहाड़े हुई वृद्धा की हत्या का खुलासा हो गया। हत्या करने वाला भरोसेमंद केयर टेकर ही निकला। आरोपी का पता लगाने में शहर पूर्व वृत्त के चार थानों की पुलिस जुटी और तीन दिन में साढ़े तीन सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की क्राइम हिस्ट्री देखी तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। आरोपी 20 साल पहले विदेशी युवती से बलात्कार के मामले में दस साल सजा काट चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि कानजी का हाटा निवासी राजेश उर्फ राजू उर्फ राजकुमार जोशी पुत्र लालुराम जोशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राजेश जोशी सब्जी मण्डी में फल का ठेला लगाता है। कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते आरोपी ने अकेली वृद्धा को निशाना बनाया था। यहां से दस तोला सोना और करीब 50 हजार रुपए नकदी लूटना सामने आया है। आरोपी राजेश का मृतका के पति नीलकण्ठ की मृत्यु से पहले देखरेख के लिए घर आना जाना रहता था। दीवार पर मारा सिर हिरणमगरी थाना क्षेत्र में टेकरी-मादड़ी लिंक रोड आनन्द विहार गली नम्बर-2 में 19 जुलाई को 75 वर्षीय स्नेहलता पत्नी नीलकंठ त्रिवेदी की हत्या हो गई थी। शाम 5.45 बजे उदयपुर में ही रहने वाली ननद घर पहुंची तो वारदात का पता चला। घर से जेवर-नकदी गायब थे। शिवानगर हिरणमगरी निवासी सुधीर रंजन त्रिवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी चाची स्नेहलता त्रिवेदी पत्नी स्व. नीलकंठ त्रिवेदी घर में अकेली रहती थी। इस टीम की रही भूमिका आरोपी राजेश ने पार्सिलोना स्पेन की रहने वाली युवती से 30 अक्टूबर 2000 को गुलाबबाग में बलात्कार किया था। मामले में 6 नवम्बर 2001 को उसे उम्रकैद की सजा हुई थी, लेकिन नाबालिग होने से दस साल की ही सजा दी गई। ऐसे में वह दस साल जेल में रह चुका है। |
सलूम्बर विधायक को हाइकोर्ट से मिली जमानत Friday 23 July 2021 06:08 AM UTC+00 उदयपुर/जोधपुर. फर्र्जी अंकतालिका के जरिए पत्नी को सरपंच चुनाव लड़ाने के मामले में जेल गए सलूम्बर विधायक को हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है। सीआईडी-सीबी की जांच में दोषी ठहराए गए विधायक को बीते दिनों जेल भेजा गया था। विधायक मीणा शुक्र्रवार को जेल से बाहर आएंगें। सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांतादेवी मीणा ने वर्ष २०१५ में सेमारी ग्राम पंचायत से सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। चुनाव में राज्य सरकार ने पढ़ाई की अनिवार्यता लागू की थी। आवेदन के साथ शांतिदेवी ने ५वीं की अंकतालिका पेश की थी। शांतिदेवी के विजयी होने के बाद हारी हुई प्रत्याशी सुगना देवी ने मार्कशीट को फर्जी बताते हुए सेमारी थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच सीआईडी सीबी ने करते हुए आरोप प्रमाणित माना था। मार्कशीट पर अभिभावक के रूप में स्वयं विधायक के हस्ताक्षर पाए गए। आरोप पत्र पेश करने के दौरान ही शांतिदेवी को अग्रिम जमानत मिल गई। मामले में अमृतलाल मीणा पर मदद करने का आरोप लगा दी, उनकी ओर से पूर्व में एडीजे सलूम्बर व हाईकोर्ट में अग्रिम याचिका लगाई थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर की दी। |
मवेशी के अवशेष मिलने के बाद गर्माया माहौल Friday 23 July 2021 06:40 AM UTC+00 उदयपुर. स्वरूपसागर से चांदपोल की ओर नई पुलिया पर झील किनारे गुरुवार शाम को गोवंश के सिर और अवशेष पड़े होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर काफी संख्या में युवा मोर्चा और हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर चार थानों का जाब्ता पहुंचा। इस दौरान जांच में सामने आया कि जो अवशेष और सिर मिले है वे गौवंश के ना होकर भैंसे के है, जिसे काटने के लाइसेंस दिए गए है। वहीं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि पाड़े काटने का लाइसेंस दिया गया है, पर इस तरह से अवशेष फेंककर माहौल खराब करने का नहीं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम स्वरूपसागर से चांदपोल की ओर नई पुलिया के पास में स्वरूपसागर के किनारे कुछ लोगों ने कचरे में चार जानवरों के सिर और अवशेष पड़े देखे। लोगों ने यह देखा तो गोवंश को काटकर फेंकने की आशंका पर युवाओं ने इसके फ ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। एक साथ चार गोवंश को काटकर सिर और उनके अवशेष फेंकने का मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो माहौल गर्मा गया। मौके पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकत्रित हो गए। मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी पोखरना, पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी, पार्षद महेन्द्र भगोरा, मोहन गुर्र्जर, गोपाल जोशी के साथ-साथ पदाधिकारी रणजीतसिंह दिग्पाल, ओम पारिक सहित कई लोग एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। |
पेट्रोल पम्प पर मारपीट के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार Friday 23 July 2021 06:52 AM UTC+00 उदयपुर. गोवर्धनविलास थाना पुलिस के बारापाल स्थित पेट्रोल पम्प पर मारपीट व लूटपाट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं एक बाल अपचारी डिटेन किया है। थानाधिकारी बद्री लाल ने बताया कि काया फला आमली घाटी निवासी कल्याणसिंह पुत्र राजसिंह, अमरसिंह पुत्र राजसिंह, सोनू पुत्र भेरूलाल, नानीगली जगदीश चौक उदयपुर निवासी गजेन्द्र पुत्र विजयसिंह, बारापाल फलावाडी निवासी नाथू पुत्र नारायण, निवासी गोतम पुत्र नारायण को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि मामूली बात को लेकर पम्प कार्मिक और युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। युवकों ने आवेश में आकर अन्य साथियों को बुलाकर हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी की तोडफोड हो गइ। |
अंागनवाड़ी जर्जर, मासूमों की जान से खिलवाड़ Friday 23 July 2021 02:17 PM UTC+00 उदयपुर. झाड़ोल उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित अंागनवाड़ी पाठशाला प्रथम मेला ग्राउण्ड की हालात दिनों दिन इतनी खराब हो रही है कि इसमें आने वाले छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। १३ वर्ष पूर्व बने केंद्र के कमरे जर्जर हो चुके हंै एवं बरसात में पानी कमरों में टपकता है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |