>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
भीलवाडा में खराब हो चुके टायरों से बन रही सड़कें Monday 05 June 2023 03:59 AM UTC+00 भीलवाड़ा. जिले के रूपाहेली में पर्यावरण के मुफीद ऐसा संयंत्र है, जिसमें खराब हो चुके टायरों काे रिसाइकिल कर सड़कें बनाने में इस्तेमाल हो रहा है। टायरों से गैस व तेल तैयार किया जाता है, जो सड़क व सीमेंट उद्योग में इस्तेमाल होता है। इसे विश्व का पहला पायरोलिसिस प्लांट बताया जा रहा है। प्लांट में देश भर से खराब हो चुके टायर ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी इस्तेमाल हो चुके टायर मंगवाए जा रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस संयंत्र की मशीनें संचालक ने अपने स्तर पर तैयार कराई है।प्लांट संचालक ने अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर पायरोलिसिस टेक्नोलॉजी विकसित की। इसका पेटेंट भी करवाया है। विदेशों से कई इंजीनियर प्लांट देखने यहां आते हैं। करीब 50 करो़ड़ रुपए लागत के इस प्लांट में वेस्ट रबर व प्लास्टिक से रीकवर्ड कार्बन ब्लैक ऑयल एवं गैस का उत्पादन किया जा रहा है। सीमेंट उद्योग में ईंधन के रूप में इस्तेमाल इस संयंत्र में जहरीली व खतरनाक गैस का उत्पादन नहीं होता है। प्लांट में चिमनी लगी है, लेकिन उससे वायुमंडल में कोई गैस नहीं छोड़ी जाती। कार्बन ब्लैक डिस्चार्ज, अपग्रेडेशन, साइजिंग, पेलेटिंग और पैकेजिंग को धूल तथा श्रमिकों को किसी तरह के खतरे से बचाती है। प्लांट में टेरी एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा नीरी राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान के अनुसार उत्पादन होता है।प्लांट से 20 से 50 प्रतिशत कार्बन ब्लैक, 15 से 45 प्रतिशत ग्रीन ऑयल, 10 से 15 प्रतिशत स्टील वायर, 10 प्रतिशत के करीब गैस निकलती है। ग्रीन ऑयल प्रदूषण रहित है जबकि निकल रही गैस सिलेण्डर में भरी जा रही है, जिसे प्लांट में ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर लेते हैं। फैक्ट फाइल 100 टन प्रतिदिन की क्षमता 32 टन प्रतिदिन कार्बन ब्लैक का उत्पादन |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |