>>: स्वाधीनता संग्राम के वीरों का शौर्य कला प्रदर्शनी के जरिये हुआ बयां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत बागोर की हवेली में शौर्य आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद अर्जुन लाल मीणा द्वारा शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में कला के माध्यम से स्वातंत्र्य वीरों का स्मरण तथा स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी घटनाओं को चित्र रूप में प्रदर्शन अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी आवश्यकता है कि हम कला को दीर्घाओं के साथ-साथ आम जनता के बीच ले जाएं।

महात्मा गांधी, सरदार पटेल, लक्ष्मी बाई आदि के 34 चित्र
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम के वीरों और वीरांगनाओं के महिमामण्डन व स्मरण के लिए 'शौर्य आर्ट कैम्प' में 34 चित्रकारों द्वारा चित्र बनाए गए। प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों में एक ओर जहां महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भीमराव अम्बेडकर, बाल गंगाधर तिलक, चन्द्र शेखर आजाद, मोती लाल तेजावत, विजय सिंह पथिक, केसरी सिंह बारहठ, लाला लाजपत राय, लाल बहादुर शास्त्री, मंगल पाण्डे, सरदार उधम सिंह के साथ-साथ वीरांगनाओं कमला देवी चट्टोपाध्याय, अरूणा आसफ अली, उषा मेहता, लक्ष्मी सहगल, बेगम हजरत महल, मैडम भीखाजी कामाजी, कस्तुर बा गांधी, रानी लक्ष्मी बाई, रानी गैडीन्लीयु,एनी बिसेन्ट आदि के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि केन्द्र द्वारा नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सहयोग से शहर के चांदपोल, सत्तापोल, सूरजपोल तथा ब्रह्मपोल में फ ड़ चित्रों का प्रदर्शन भी आम जनता के लिए किया गया है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विधायक फू लसिंह मीणा तथा नगर निगम के मेयर जी.एस. टांक उपस्थित थे।

shaurya_art.jpg
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.