>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सबको साथ लेकर चलना है, बराबर में लाना है.... Tuesday 10 August 2021 09:19 AM UTC+00 ![]() जैसलमेर. केजीबीवी नाचना में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम हुआ, जिसमें समग्र शिक्षा अभियान जैसलमेरअतिरिक्त परियोजना समन्वयक भैराराम व परियोजना समन्वयक रेवताराम व कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। भैराराम ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोगों को आज की थीम के अनुसार किसी को पीछे नहीं छोडऩा है यानी सबको साथ लेकर चलना है। अपने बराबर में लाना है। आज आदिवासियों को नस्लभेद रंगभेद उदारीकरण जैसे कई कारणों से अपने अस्तित्व संस्कृति व सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है तथा समाज की मुख्यधारा से कटे होने के वजह से अपने पूरे देश में आदिवासी लोग काफी पिछड़े हुए हैं। समाज के मुख्यधारा से उन्हें जोडऩे के लिए सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि वह जागरूक हो सके और कोई भी पीछे ना रहे ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस कर क्लास गु्रप वाइज विद्यालय की समस्त छात्राओं तक यह अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाकर जानकारी दी गई। इस दौरान 40 छात्राओं ने ऑनलाइन कांफ्रेंस में भाग लिया। विद्यालय की अध्यापिका बीना तिवारी ने बताया कि विश्व आदिवासी समुदाय के समाज का उत्थान और एक नए सामाजिक अनुबंधन का आह्वान और उनकी कलात्मक संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है । कार्यक्रम अधिकारी चांद मोहम्मद ने बताया कि वंचित आदिवासी समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोडऩे की भरपूर कोशिश की जाए। आदिवासी जनजाति को बढ़ावा देने व इनको को प्रोत्साहित करने के लिए इन्हें शिक्षा से जोडऩा भी अनिवार्य है। मंच की संचालिका बीना तिवारी सहित समस्त स्टाफ ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस सभी छात्राएं वह समग्र शिक्षा अभियान से उपस्थित अतिथि सभी ने एक साथ आदिवासी समुदाय की भाषा जीवन शैली पर्यावरण आरक्षण सामाजिक न्याय व संघर्ष को सुरक्षित व संवर्धित करने का संकल्प लिया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |