>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
हरियाली अमावस्या पर रहेगा रवि पुष्य योग Thursday 05 August 2021 12:05 PM UTC+00 जोधपुर. इस बार रविवार ८ अगस्त को श्रावणी अमावस्या के दिन सर्वार्थसिद्धि योग तथा रवि पुष्य योग भी बन रहा है। अमावस्या के दिन पितरों को खुश करने के लिए पिंडदान, तर्पण व श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि हरियाली अमावस्या प्रकृति को पुन: कुछ लौटाने का पर्व है। हरियाली अमावस्या पर भी पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान-धर्म और पितरों की संतुष्टी के लिए पौधरोपण करने का महत्व है। मंदिर परिसर व तीर्थ स्थलों में पीपल, बरगद, केला, नींबू अथवा तुलसी का पौधरोपण करना शुभ है। इस दिन पति-पत्नी को जोड़े के साथ शिव-पार्वती का पूजन करना शुभ माना जाता है। जोधपुरवासी निभाते हैं परम्परा हरियाली अमावस्या कब से कब तक रातानाडा गणेश मंदिर में विशेष व्यवस्था |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |