भीलवाड़ा।
माथे पर तिलक कर और हाथ में रक्षासूत्र बांध कर बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की दुआ की। वहीं, भाइयों ने बहनों को रक्षा करने के वचन के साथ कई उपहार व नेग दिए। श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस साल कोरोना के केस कम होने से लोगों में उत्साह था और जो बहनें पिछले साल भाइयों के घर कोरोना के कारण नहीं जा पाई थी, उन्होंने इस साल दोगुनी खुशी से ये दिन मनाया। पर्व से पूर्व तक बाजारों में अच्छी खासी चहलपहल रही।
रविवार को इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन ही राखी बांधी जा सकी। शहर में ही रहने वाली शादीशुदा बहनें सज-धज कर अपने भाइयों के घर पहुंची और राखी बांधी। वहीं, छोटी व बड़ी सभी उम्र की बहनों ने भाइयों के कुमकुम-अक्षत से तिलक कर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा व आरती उतारी। साथ ही मुंह मीठा कर नारियल भी दिया। इधर, बहनों को भाइयों ने उपहार व नेग दिए। इस मौके पर परिवार जनों ने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद परिवार सहित सभी घूमने-फिरने निकल पड़े।
खूब बिके नारियल व मिठाइयां
रविवार को भी बाजारों में भीड़ रही। इस मौके पर नारियल और मिठाइयों की खूब बिक्री हुई। वहीं, राखियों की स्टॉल्स पर भी सुबह से भीड़ रही। इसके अलावा गिफ्ट गैलेरीज पर भी गिफ्ट्स की खरीद होती रही।
-----
लायंस शक्ति क्लब अध्यक्ष सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम सोनी के केंद्र पर बहनों ने राखी बांधकर अनिता व्यास ने नशा छोडऩे की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. उषा अग्रवाल, शोभा पनगढिय़ा, ममता शर्मा, राजेंद्र देवी राठी, वर्षा मित्तल श्याम जोटवानी आदि उपस्थित थी। चमकता जीवन सेवा संस्थान में भर्ती मरीजों को मधु जाजू ने रक्षा सूत्र बांध नशा छोडऩे का संकल्प लिया। संस्थान के अध्यक्ष चेतन पारीक ने बताया कि इस दौरान अर्चना पारीक, शिवन्या पारीक, पवन पारीक, हार्दिक उपाध्याय, यश त्रिपाठी उपस्थित थे।
लाडो स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों ने अपने खेल उपकरणों पर रक्षा सूत्र बांधे, पेड़ पौधों के रक्षा सूत्र बांधे ओर उनकी रक्षा की प्रतिज्ञा की। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान तुलसी छिपा, गंगा सुवालका, नंदिनी सिंह, मनीषा लोहार, नम्रता कंवर, हर्षिता जोशी, अक्षिता, स्वाति कश्यप, राजकुमार जूडो कोच सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।