>>: इंदलिया बने मेघवाल समाज विकास समिति के अध्यक्ष

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. मेघवाल समाज विकास समिति नागौर की आम सभा का आयोजन रविवार को शहर के डेह रोड स्थित मेघस्थली में रखा गया। आम सभा में सेवानिवृत्त एसडीएम नारायण राम इंदलिया को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष चुना गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुखराज पुनड़ ने बताया कि आम सभा में नागौर जिले की सभी तहसीलों से मेघवाल समाज के नागरिक शामिल हुए तथा इंदलिया को अध्यक्ष चुनकर नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए कहा।
सभा में घीसाराम, पूनाराम, भीकाराम मेघवाल, रोड़ाराम, केसाराम पंवार, केवलराम गौड़, सुरेश सोलंकी, पार्षद भजन सिंह, ओमप्रकाश, बिंजाराम, हरीश कुमार, हिम्मताराम, रमेश परिहार, रमेश गरवा, श्रवण कटारिया, पुखराज चोयल, पुखराज खत्री, हरिराम पंवार, पप्पू लाल पंवार, पृथ्वीसिंह, भंवरलाल पंवार, सहीराम चौहान, सुरेश, लक्ष्मण, पुखराज तानाण सहित कई लोग उपस्थित रहे। रविवार की सभा की अध्यक्षता सरपंच भंवराराम ने की। वहीं चेनार ग्राम पंवार मेघवाल समाज की तरफ से एक कमरे के निर्माण की घोषणा की गई।

नशा नाश की जड़, इससे दूर रहे समाज
कार्यक्रम में युवाओं को नशा से दूर रहने का आह्वान किया गया। पुनाराम बालवा ने बताया कि नशा समाज का सबसे बड़ा नुकसान कर रहा है। इस जहरीली वस्तु से सभी को दूर रहना चाहिए। भीकाराम तानाण ने भी युवाओं से नशामुक्ति का आह्वान किया। खरनाल के घीसाराम ने कहा कि समाज का युवा देश की रीढ़ है। इसके लिए युवाओं को सामाजिक कुरीतियों का त्याग करना पड़ेगा।

सामाजिक विषयों पर चर्चा
मेघवाल विकास समिति की सभा में सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, गरीब पीडि़त परिवार के बच्चो का सहयोग करके शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों का प्रतित्याग पर जोर दिया। इस मौके पर केसाराम पंवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज में सामाजिक सुधार भी जरूरी है। रातंगा सरपंच सुरेश पंवार ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। नवनियुक्त अध्यक्ष इंदलिया ने कहा कि समाज ने मुझे सेवा के लिए जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, जिसके लिए वे तन-मन-धन से समाज की सेवा करेंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.