>>: Digest for August 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए जारी की एसओपी..सीबीएसइ: परिणाम पर परीक्षार्थियों की आपत्ति का होगा निपटारा

श्रीगंगानगर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अंकों से असंतुष्ट छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। अंकों से जुड़े संशोधन को लेकर सोमवार से प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत चार चरणों में छात्रों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। बता दें के कि अब विद्यार्थी 12 अगस्त तक प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। वहीं, बोर्ड की तरफ से 14 अगस्त तक समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसइ ने जून में टैबुलेशन पालिसी को जारी करते हुए 12वीं के परिणाम का फार्मूला दिया था। इसके तहत 12वीं में मिड टर्म, यूनिट व प्री बोर्ड परीक्षा के 40 फीसदी, 11वीं कक्षा के 30 फीसदी और 10वीं में श्रेष्ठ तीन विषयों के 30 फीसदी अंकों को आधार बनाया गया था। जिसमें बहुत से विद्यार्थी परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं थे।

-इन आपत्तियों को किया है शामिल

सीबीएसइ की और से रविवार को जारी परिपत्र में स्पष्ट किया है कि इसके लिए वे छात्र आपतियों को लेकर दावा कर सकते हैं जो अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या फिर समिति की ओर से अंक गणना में गलती है। साथ ही नई मूल्यांकन नीति को लेकर आपत्ति रखने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

-इस तरह करना होगा आवेदन

अंकों से असंतुष्ट छात्रों को अपने स्कूलों के प्राधानाचार्यों को पत्र के माध्यम से अपनी आपत्तियां बतानी होंगी। इसके बाद स्कूल इस रिकार्ड को आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से अपने पास रखेंगे। वहीं, परिणाम को तैयार करने वाली समिति छात्रों की आपत्तियों के आधार पर परिणाम की जांच करेगी। जांच करने पर यदि परिणाम सही पाया जाता है और आपत्ति का कोई कारण नहीं निकलता है तो छात्र को समिति की ओर से जवाब भेज दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया का रिकार्ड स्कूलों को भी अपने पास रखना होगा। वहीं, बोर्ड ने इस पूरी प्रक्रिया को टाइप-एक श्रेणी में रखा है। इसी प्रकार सभी श्रेणियों की प्रक्रिया को शामिल किया गया है।

प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां

टाइप-1 व टाइप -2

शुरू होने की तिथि- 9 अगस्त
खत्म होने की तिथि-11 अगस्त
परिणाम कमेटी की प्रक्रिया तिथि
शुरू होने की तिथि- 10 अगस्त
खत्म होने की तिथि- 13 अगस्त

टाइप-3

शुरू होने की तिथि-11 अगस्त
खत्म होने की तिथि- 14 अगस्त
परिणाम कमेटी की प्रक्रिया की तिथि
शुरू होने की तिथि- 12 अगस्त
खत्म होने की तिथि- 16 अगस्त

टाइप -4

शुरू होने की तिथि- 10 अगस्त
खत्म होने की तिथि- 12 अगस्त
परिणाम कमेटी की प्रक्रिया की तिथि
शुरू होने की तिथि- 11 अगस्त
खत्म होने की तिथि- 14 अगस्त

सीबीएसइ द्वारा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए अलग-अलग चार श्रेणियां निर्धारित की है। विद्यार्थी टाइप-1 से 4 में संबधित श्रेणी के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

-भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।

पौधरोपण महाअभियान---दो लाख 11 हजार घरों को मुफ्त में मिलेंगे 17 लाख पौधे

-22 नर्सरियों का रहा है सहयोग

—इन पौधों में इम्यूनिटी बढ़ाकर कोविड-19 माहवारी से बचाव के भी औषधीय गुण

श्रीगंगानगर.कोरोना काल ने हम सभी को वृक्षों और पौधों का महत्व बहुत अच्छे से समझा दिया है। इसके चलते जिले का वन विभाग ने नि:शुल्क औषधीय पौधे वितरण का कार्यक्रम शुरु कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एक अगस्त से एक साथ राज्य भर में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम श्रीगंगानगर में चक एक एलएनपी के 200 घरों में 1600 सौ औषधीय पौधे नि:शुल्क वितरण कर किया गया था। इसमें प्रत्येक पौधे की ऊंचाई करीबन 5 फुट होगी। वन विभाग एक परिवार को तूलसी,गिलोय,अश्वगंधा व कालमेघ के दो-दो पौधों सहित आठ पौधे देगा। कोविड की वजह से इस बार जिले में 172 हैक्टेयर क्षेत्रफल में डेढ़ लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य मिला है।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग ने जिले में 22 नर्सरियों में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे तैयार किए हैं। इनमें मुख्य रुप से तुलसी, गिलोय,अश्वगंधा,कालमेघ आदि पौधे शामिल किए हैं। इन पौधों में इम्यूनिटी बढ़ाकर कोविड-19 माहवारी से बचाव के भी औषधीय गुण हैं।

-गंगानगर का 1.03 व हनुमानगढ़ का 0.93 फीसदी भू-भाग में वनाच्छादित

सन 1988 की राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कुल भौगोलिक क्षेत्र के न्यूनतम 33 फीसदी हिस्से में वन होना चाहिए। परंतु गंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में न्यूनतम 33 फीसदी क्षेत्र को वन आच्दादित करना तो दूर इस लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंचा जा सकता है। श्रीगंगानगर जिला 11978 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है,इसमें केवल 1.03 फीसदी क्षेत्र में ही हरियाली है। जबकि हनुमानगढ़ जिले तो मात्रा 0.93 प्रतिशत भू-भाग पर ही हरियाली है।

-इन बीमारियों के इलाज में मिलेगी मदद

1.तुलसी- तुलसी की पतियां कफ और वात दोष कम करने, पाचन शक्ति बढ़ाने, रक्त शुद्ध करने, बुखार, दिल की बीमारियों, पेट दर्द, मलेरिया, बैक्टीरिया व संक्रमण से बचाने के लिए फायदेमंद है।

2.गिलोय- गिलोय के पौधे आंखों के रोग में, कान की बीमारी, कब्ज, बवासीर, पीलिया, लीवर, डायबिटीज गठिया बुखार , कुष्ठ रोग, एसिडिटी सहित कैंसर जैसी बीमारियों में भी लाभदायक है।

3.अश्वगंधा- सफेद बाल की समस्या को रोकने, आंखों की रोशनी बढ़ाने, गले के रोग में, खांसी में, पेट की बीमारी, छाती के दर्द, ल्युकेरिया, त्वचा के रोग,शारीरिक कमजोरी व रक्त विकार आदि रोगों में बहुत ही फायदेमंद रहता है

4.कालमेघ- यह पौधा एसिडिटी, पेट के रोग, त्वचा रोग सोरायसिस, दस्त, पेट के कीड़े, सूजन, एनीमिया, पीलिया लीवर के रोग के साथ-साथ सांप और बिच्छू काटने में भी मददगार है।

फैक्ट फाइल

-राज्य में कुल वन आच्छादित क्षेत्र-9.54 प्रतिशत
-जिले में वन आच्छादित क्षेत्रफल-63 हजार 344 हैक्टेयर

-जिले में कुल वन-10978 वर्ग किलो मीटर

-जिले कुल वन क्षेत्र का प्रतिशत-1.03 प्रतिशत

-जिले में नर्सरी-22
-औषधिय पौधे वितरण किए जाएंगे -17 लाख

-औषधीय पौधे कितने परिवारों को मिलेंगे- 2 लाख 11 हजार

औषधीय पौधे तैयार करवा अब प्रत्येक परिवार को आठ-आठ पौधे नि:शुल्क वितरण किए जा रहे हैं। पिछले पांच सालों में जिले में 20.47 लाख पौधे लगाए गए हैं। कोविड की वजह से इस बार 172 हैक्टेयर क्षेत्रफल में डेढ़ लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य मिला है।

-आशुतोष ओझा,उपवन संरक्षक,वन विभाग,श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर. आबकारी विभाग की ओर से पिछले दिनों साधुवाली में पकड़ी गई नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री के मामले की जांच में इनपुट मिलने के बाद मंगलवार को हनुमानगढ़ में गुरुसर के पास एक ओर नकली देसी शराब बनाने की एक ओर फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां से आबकारी दल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से स्प्रिट सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

आबकारी अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त की रात को आबकारी दल ने मुखबिर की सूचना पर साधुवाली के समीप एक दुकान में छापा मारकर नकली देसी शराब तैयार करने की फैक्ट्री पकड़ी थी। जहां से दल ने 209 प्लास्टिक थैलियो में प्लास्टिक के 30 हजार 96 खाली पव्वे, 5 प्लास्टिक थैलियो में 12 हजार 600 ढक्कन, 1200 गत्ता कर्टून, पैकिंग टेप 40 किलोग्राम। 38 हजार सादा देसी मदिरा के लेबल, एक पैकिंग मशीन मय मोटर, 8 प्लास्टिक जरीकनों में भरी 400 लीटर स्प्रीट तथा एक बाइक जब्त की थी। इस मामले में एक आरोपी को मौके से तथा बाद में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं संचालक अभी फरार चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच-पड़ताल के दौरान तथ्य मिले कि इसकी एक शाखा गुरुसर के समीप चल रही है। जिसका सत्यापन कराया गया तो सही मिला। इस पर मंगलवार को 12 एचएमएच गुरुसर हनुमानगढ़ में वहां के आबकारी निरीक्षक आशीष स्वामी, श्रीगंगानगर ग्रामीण के आबकारी निरीक्षक मनीषा पारीक, अमरसिंह, होशियार सिंह, राजवीर व अन्य ने यहां छापे की कार्रवाई की। जहां एक मकान में किराएदार जितेन्द्र कुमार पुत्र मुरलीमनोहर की ओर से नकली देसी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां से दल ने रामप्रसाद पुत्र सुभाषचंद्र को गिरफ्तार किया है, जबकि संचालक जितेन्द्र कुमार की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है।

यहां से ये हुआ बरामद

- 2127 आरएसजीएसएम के ढक्कन, 1424 खाली पव्वे, 2622 आरएसजीएसएम देसी सादा मदिरा के लेबल, 45 कर्टन, तीन पानी की टंकी, एक प्लास्टिक ड्रम, तीन कैन में 150 लीटर स्प्रिट, एक कीप पव्वा भरने की, 2 बाल्टी, सात मीटर रबर पाइप बरामद किए गए हैं।

इलाके में एक साल से चल रहा नकली शराब का धंधा

- आबकारी अधिकारियों ने बताया कि साधुवाली के समीप पकड़ी गई नकली देसी शराब बनाने की फैक्ट्री भारी मात्रा में नकली देसी शराब बना रही थी और यहां से भारी मात्रा में स्प्रिट व अन्य सामान बरामद किया गया था। यह फैक्ट्री एक साल से चल रही थी। वहीं इसकी दूसरी शाखा भी गुरुसर के समीप चल रही थी। यदि दोनों का आंकड़ा देखा जाए तो अब यहां से भारी मात्रा में नकली देसी शराब बनकर बाहर निकल चुकी है। इलाके में इतना बड़ा अवैध कारोबार चल रहा था। आबकारी अधिकारियों को अभी ओर ऐसी शाखाएं संचालित होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर. शहर के मुखर्जी नगर में घर के बाहर भाटिया पेट्रोल पंप के मालिक संजय भाटिया की गोली मारकर हत्या व लूटपाट के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा उसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 जुलाई की रात को साढ़े नौ बजे भाटिया पेट्रोल पंप के मालिक को मुखर्जी नगर घर के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने सिर में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। बाद में घायल संजय भाटिया की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र प्रियांशु भाटिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। मामले को ट्रेस आउट करने के लिए सीओ सिटी अरविंद बैरड, महिला अन्वेषण सेल सीओ नरेन्द्र पूनिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह, डीएसटी टीम प्रभारी कीि टीमें बनाई गई थी। इस मामले में 31 जुलाई को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने व षड्यंत्र में शामिल आरोपी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो अगस्त को आरोपी हिम्मत सिंह व भविष्य कुमार को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। हत्या व लूटपाट के मामले में मुख्य आरोपी मोहित व नकुल वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। इनकी तलाश के लिए टीमों इधर-उधर भेजी हुई थी। मंलवार को पुलिस टीम ने वारदात में शामिल मुख्य आरोपी कोडियावाली पुली पुरानी आबादी निवासी नकुल उर्फ नीरज पुत्र देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी मोहित की तलाश की जा रही है। आरोपी नकुल को गिरफ्तार कराने में हैडकांस्टेबल सतवीर सिंह व कांस्टेबल मनफूल की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने बताया कि यह आरोपी वारदात में शामिल रहा था और मोहित के साथ बाइक पर संजय भाटिया के घर के पास तक गया था। आरोपी से वहां से लूटे गए रुपयों से भरे बैग के संबंध में भी पूछताछ चल रही है।

श्रीगंगानगर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान प्राप्त दवा का उपयोग हो जाने के कारण शेष बची डोज का बुधवार को जिला मुख्यालय के 4 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।

आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रथम डोज ऑनलाइन पंजीयन से टीकारकण होगा। गुरूनानक बस्ती में प्रथम टीकाकरण ऑफलाइन होगा। पुरानी आबादी टीकाकरण केन्द्र में द्वितीय डोज ऑनलाइन पंजीयन से होगी तथा अर्बन नम्बर-2 पुराना चिकित्साय में द्वितीय डोल ऑफलाइन टीकाकरण होगा। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर 395-395 डोज की व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले को 25000 डोज का आवंटन हुआ है, जो गंगानगर पहुंचते ही आगामी दिवस में जिलेभर में विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को भी जिले को पच्चीस हजार डोज मिली थी। जिनको मंगलवार को जिले में बनाए गए 157 केन्द्रों पर लगाया गया। इसके चलते अब डोज कम पड़ रही है। इसके चलते चार केन्द्रों पर लगाया जाएगा। 25 हजार डोज की नई खेप पहुंचते ही फिर जिले में काफी संख्या केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएग।

मंगलवार को केन्द्रों पर लोगों की खासी भीड़ रही और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले लोग दोनों टीके लगवाना चाहते हैं, जिससे वायरस का उन पर कोई खास असर नहीं हो। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर खासी भीड़ उमड़ रही है। लोग भीषण गर्मी व उमस में भी टीकाकरण के लिए सेंटरों पर लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

गांवों में भी टीका लगाने का उत्साह

नेतेवाला. निकटवर्ती ग्राम पंचायत 21 जीजी बुर्ज वाली के अंतर्गत गांव 20 जीजी के उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम गुरप्रीत कौर वैक्सीनेटर के तौर पर आने वाली हर एक महिला- पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगा रही थी। वही कोरोना वैक्सीन लगाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चरणजीत कौर, आशा सहयोगिनी बलवीर कौर, बीएलओ संजय का सहयोग रहा। जिसके चलते 88 महिलाओं व पुरुषों को वैक्सीन लगाई गई। नेतेवाला के अंदर राजीव गांधी सेवा केंद्र में वैक्सीन लगाई गई। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आसपास की ग्राम पंचायतों के लोग भी पहुंच कर कोरोना वैक्सीन लगवा कर गए। वैक्सीनेटर एएनएम विजय कंवर ने बताया की 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान एएनएम मंजू,पीएचसी प्रभारी डॉ. जिज्ञासा सिंह, डॉ. अशोक कड़वासरा आदि थे। चिकित्सकों ने बताया कि ग्रामीण इलाके में भी लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और दूर दराज गांवों से लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.