>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
बांध में डूबने से युवक की मौत, 18 घंटे बाद निकाला शव Tuesday 10 August 2021 02:42 PM UTC+00 ![]() पाली/बर मारवाड़। जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को भोमादा बांध में डूबने से जान गंवा चुके युवक का शव मंगलवार को मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। ग्रामीण व गोताखोरों ने काफी मशक्कत की, शव परिजनों को सौंप दिया गया। सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया ने बताया कि युवक नरेश खटीक पुत्र प्रकाश खटीक निवासी निमाज का शव बांध से निकाला लिया गया है। मृतक युवक व अन्य तीन युवक बांध की रपट पर चल रहे थे। अचानक पांव फिसलने से नरेश बांध की रपट की तरफ पानी की गहराई में डूब गया। जहां पर युवक गिरा वहां पर कांटेदार झाडिय़ां होने से युवक झाडिय़ों में फंस गया था। रपट से 10 फीट नीचे पानी होने से साथी युवक बचा नहीं पाए। शव जब निमाज गांव पहुंचा तो शोक छा गया, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। उसकी सगाई होने वाली थी। मकान की पहली मंजिल से गिरी युवती, मौत |
बस में सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत Tuesday 10 August 2021 03:17 PM UTC+00 ![]() पाली/बाली। उदयपुर से जोधपुर जा रही बस में यात्रा कर रहे एक जने की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखकर परिजनों को इत्तला दी। पुलिस के अनुसार एक यात्री बस में जोधपुर जा रहा था, बाली बस स्टैण्ड के पास उसकी बस में ही तबीयत बिगड़ गई, इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके मोबाइल से उसकी शिनाख्त जोधपुर के सिलावटों का वास कबूतर चौक निवासी अब्दुल अमान पुत्र हमीद नागौरी के रूप में हुई। उसके परिजनों को इत्तला दे दी गई है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। छह साल से फरार इनामी तस्कर गिरफ्तार थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि आरोपी खेड़ी ढाणी आमलियावास थाना डांगियावास निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र गिरधारीराम को बिलाड़ा से गिरफ्तार किया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था। वह पिछले छह साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ डोडा तस्करी का मामला दर्ज था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भीम व पुलिस थाना डांगियावास में भी प्रकरण दर्ज है। |
VIDEO : छह दुकानों की छत गिरी, माल व फर्नीचर को नुकसान, दुकान मालिक पर आरोप, किराएदारों का प्रदर्शन Tuesday 10 August 2021 03:53 PM UTC+00 ![]() पाली। शहर के सोमनाथ मंदिर के पास स्थित 6 दुकानों को देर रात छत गिरने से दुकानों में रखा सामान व फर्नीचर को खासा नुकसान पहुंचा। मंगलवार सुबह किराएदारों ने दुकानों के मालिक गौतम यति के खिलाफ छत गिराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं दुकान मालिक का कहना है कि यह बिल्डिंग 150 साल पुरानी है, जर्जर हालत हो चुकी है, इसे गिराया नहीं, स्वत: ही छत गिरी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमनाथ मंदिर के पास छह दुकानें आई हुई है। इनको लेकर दुकानदारों व दुकान मालिक में विवाद भी चल रहा था। मंगलवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो वे हैरान रह गए। दुकानों की छतें गिरी हुई थी, फर्नीचर व सामान को छत गिरने से काफी नुकसान पहुंचा। दुकानों के नाम प्लेट पर कलर लगा हुआ था। यह देख वे भडक़ गए। उन्होंने दुकान मालिक ने जबरन छत तुड़वाने व तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। सोमनाथ व्यापारी मंडल के लोगों ने सुबह सोमनाथ भेरूघाट रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी गौतम जैन मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश की। दुकान मालिक गौतम यति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर, यति ने पत्रिका को बताया कि बिल्डिंग पुरानी होने से स्वत: ही छत गिरी है, उसने नहीं गिराई। इसकी जांच की जा रही है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |