>>: Digest for August 12, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पाली। सदर थाना से कुछ दूरी पर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को हाइवे पर एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार पाली बाइपास पर सदर थाना व किसान केसरी पेट्रोल पम्प के बीच बुधवार दोपहर को असंतुलित होकर मार्बल के पत्थरों से भरा एक ट्रेलर पलट गया। हादसे में सेंदड़ा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय सुरेश पुत्र सवाईसिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेलर चालक मृतक का जीजा जवाजा क्षेत्र निवासी वन्नासिंह पुत्र दुर्गेशसिंह रावत व खलासी ब्यावर के सदर थाना क्षेत्र निवासी अमजद खान घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल लाया गया।

रामासिया से बैठा, आधे घंटे बाद हादसे में मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश रावत पाली में आरसीसी छत बांधने का काम करता हैं। उसका जीजा वन्नासिंह मार्बल से भरा ट्रेलर लेकर गांधीधाम से भरकर किशनगढ़ की तरफ जा रहा था। सुरेश अपने गांव जाने के लिए ट्रेलर में रामासिया के निकट से बैठ गया। थोड़ी दूरी पर ही हाइवे पर हादसा हो गया, ट्रेलर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।

पाली। पाली के शेखावत नगर निवासी सर्प विशेषज्ञ मनीष वैष्णव पुत्र विजयदास को कोबरा सांप ने काट दिया, इससे उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसने कोबरा सांप को पकडकऱ छोड़ते हुए का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया, इसमें मनीष ने संदेश दिया कि आमजन सांप को पकडऩे की गलती नहीं करे। कोई पकड़ता है तो सावधानी बरते, वहीं किसी को सांप काट जाए तो तुरंत अस्पताल जाए। उसकी मौत से परिजन शोक व दोस्त शोक में है।

सैकड़ों सांप पकडकऱ छोड़े, आखिर मौत की वजह बना सांप
मनीष के दोस्त बंटी पंवार ने बताया कि 19 वर्षीय मनीष वैष्णव सांप पकडऩे का एक्सपर्ट था, उसके इस हुनर को देखते हुए वन विभाग ने संविदा पर भी उसे रखा था। मंगलवार को शेखावत नगर में कोबरा सांप आया तो पकडऩे के दौरान उसे सांप ने काट लिया। मशक्कत के बाद वह उसे पकडकऱ शेखों की ढाणी की तरफ नदी में छोडऩे गया। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। जिसमें मनीष कह रहा हैं कि उसे सांप ने काट लिया हैं। वीडियो में लोगों को हिदायत दे रहा हैं कि आप ऐसी गलती न करें। लेकिन मनीष को क्या पता था कि सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए। जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया। लेकिन बीच राह उसकी मौत हो गई।

राखी से पहले भाई बिछड़ा, पिता भी नहीं
मनीष से बड़ी उसकी बहन संगीता व भाई प्रवीण है। तीन भाई बहनों में वह परिवार में सबसे छोटा था। मंगलवार को राखी से ठीक पहले बहन से अपना भाई बिछड़ गया। उसके पिता की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। घर की जिम्मेदारी मां कान्तादेवी के कंधों पर थी। मोहल्ले में एक बार सांप पकडकऱ छोड़ा तो उसका हौंसला खुल गया और वह सांप पकडऩे का एक्सपर्ट बन गया। शहर सहित आसपास किसी भी घर में सांप घुसता उसके पास कॉल आ जाता था। बिना कोई चार्ज लिए मनीष लोगों के घर से सांप पकडकऱ उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ देता था।

पाली। पाली शहर के मंडिया रोड पर इएसआइ अस्पताल के पास सीवरेज लाइन बिछाने के लिए एलएण्डटी ने सड़क तो खोद डाली, लेकिन वापस नहीं बनाई। इससे सड़क पूरी तरह से बिखरी हुई है। बुधवार को इएसआइ अस्पताल के पास कपड़ों से भरा एक लोडिंग टेम्पो पलट गया। इसके बाद लोग भड़क गए और वहां रास्ता रोककर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया।

जानकारी के अनुसार इएसआइ अस्पताल के पास गत दिनों सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरी सड़क खोद दी गई। इसे वापस तैयार नहीं किया गया। इस कारण सड़क क्षतिग्रस्त है। बुधवार दोपहर में कपड़ों से भरा टेम्पो यहां पलट गया। इससे लोग भड़क गए। टेम्पो चालकों, वार्ड नम्बर 9 के पार्षद प्रकाश चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने मौके पर जाम लगाकर धरना दिया और प्रदर्शन करने लगे।

उनका आरोप था कि सड़क क्षतिग्रस्त है, दिन भर टैंकर चलते हैं, आए दिन हादसे होते है, नगर परिषद को समस्या बताने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया। सूचना पर नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता मनीष आतरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने एलएण्डटी कर्मियों से बात की। एलएण्डटी ने गुरुवार से इस रोड को ठीक करने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग माने और जाम खोला।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.