>>: Digest for August 12, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

हिण्डौनसिटी. करौली के पांचना बांंध से मंगलवार सुबह पानी छोडऩे से दोपहर में गंभीर नदी में प्रवाह बढ़ गया। कटकड़ गांव के पास कॉजवे पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से हिण्डौन-गंगापुर मार्ग बंद हो गया। नदी में पानी के प्रवाह के देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बांध से तेज प्रवाह से नदी में पानी आने की सूचना पर जनसुरक्षा की दृष्टि से कॉजवे पर सदर थाना पुलिस तैनात रही।


पांचना बांध में जल स्तर के खतरे के निशान को पार करने पर दोपहर में चार गेटों के खोल कर पानी की निकासी की गई। दोपहर बाद करीब दो बजे पानी के कटकड़ क्षेत्र में पहुंचने से कॉजवे पर जल स्तर में इजाफा हो गया। पुलिया पर 4-5 फीट की ऊंचाई पर पानी का बहाव होने से आवागमन बंद हो गया।

नदी में तेज जल प्रवाह के चलते बांंध हिण्डौन व गांगापुरसिटी से आ रहे वाहन कॉजवे के मुहाने के पास रुक गए। जिन्हें हैडकांस्टेबल प्रेमसिंह के नेतृत्व में तैनात पुलिस दस्ते ने बैरंग लौटा दिया। ऐसे में लोगों को खंडीप, रेंडायल गुर्जर व श्रीमहावीरजी के रास्ते हिण्डौन- गंगापुरसिटी के लिए आवाजाही करनी पड़ी। शाम को गंभीर नदी में पानी दालानपुर गांव के एनिकट को भराव करता हुआ श्रीमहावीरजी से आगे निकल गया। शाम को शांतिवीर नगर की कॉजवे पर भर गंभीर में बहाव तेज होने से श्रीमहावीरजी व शांतिनगर के बीच आवाजाही बंद हो गई।

करौली. जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से बुधवार को भी पानी की निकासी जारी रही। हालांकि बुधवार को बांध का एक गेट 20 सेंटीमीटर तक खोलकर पानी की निकासी की गई। वहीं इस बार झमाझम बारिश के दौर के चलते पांचना बांध में पानी की जबरदस्त आवक होने के कारण पिछले 9 दिन की अवधि में ही बांध से अब तक 1025 एमसीएफटी से अधिक पानी की निकासी गंभीर नदी में की जा चुकी है।

जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशीलकुमार गुप्ता के अनुसार बुधवार को भी बांध का जलस्तर अधिक रहने पर एक गेट को 20 सेन्टीमीटर तक खोलकर पानी की निकासी करनी पड़ी। यह एक गेट शाम तक खुला रहा। अब तक बांध से करीब 1025 एमसीएफटी पानी गंभीर नदी में छोड़ा गया है। बांध का जलस्तर 258.62 मीटर की क्षमता के मुकाबले 257.60 मीटर पर बना हुआ है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार दोपहर बांध का जलस्तर बढऩे से छठी बार बांध के 7 में से 4 गेटों को एक साथ एक-एक मीटर तक खोलकर पानी छोडऩा पड़ा था। इस दौरान 5500 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इससे गंभीर नदी में एक बार फिर बहाव तेज हो गया। हालांकि शाम को बांध का जलस्तर कम होने पर तीन गेटों को बंद कर एक गेट को एक मीटर तक खुला रख पानी की निकासी जारी रही। इसके बाद बुधवार को बांध का जलस्तर कुछ कम होने पर एक गेट को 20 सेन्टीमीटर कर दिया गया।

करौली. बृज संस्कृति से ओतप्रोत करौली में सावनी तीज पर बुधवार को बृज के नजारे साकार होते नजर आए। इस मौके पर यहां के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भगवान के विग्रहों को झूले में झुलाने की झांकी सजाई गई। इस मौके पर बंशीवारे के जयकारे गूंजते रहे।

भगवान के हिण्डौले की झांकी के दर्शनों की खातिर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर में हजारों लोग भगवान की झूला झांकी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। इस बीच विभिन्न गांवों से श्रद्धालु कनकदण्डवत करते हुए भी मंदिर पहुंचे।

सुबह करीब 11 बजे जैसे ही भगवान की झूला की झांकी दर्शन के लिए पट खुले तो मंदिर प्रांगण बंशीवारे के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी। इस मौके पर करौली जिले के सपोटरा, हिण्डौन, मण्डरायल, नादौती, टोडाभीम के अलावा धौलपुर के बाड़ी, बसेड़ी, धौलपुर, सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, खण्डार सहित लालसोट आदि स्थानों से हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शनों को पहुंचे। सुबह के शाम गांव-कस्बों के लोगों की भीड़ रही, जबकि शाम को विशेष रूप से शहर के बाशिंदे भगवान के दर्शन करने पहुंचे। इधर मदनमोहनजी के अलावा शहर के नवलबिहारीजी, गोविन्ददेवजी आदि मंदिरों में भी भगवान की झूला झांकी सजाई गई।

भीड़ के चलते करनी पड़ी मशक्कत
भीड़ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को नवलबिहारीजी मंदिर की ओर से मंदिर में प्रवेश के लिए निकाला गया, जबकि दर्शन करने के बाद संस्कृत स्कूल पुरानी नगरपालिका भवन वाले रास्ते से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा, लेकिन भीड़ के चलते उन्हें खूब मशक्कत करनी पड़ी। वहीं मंदिर में भी कार्मिक व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे। इस दौरान कोरोना के चलते दर्शनार्थियों को मंदिर में रोक-रोककर प्रवेश दिया गया। तहसीलदार मदनलाल मीना भी पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखा।

वर्ष में दो बार होते हैं झूला झांकी के दर्शन
करौली के मदनमोहनजी मंदिर में वर्ष में दो बार भगवान के विग्रह की झूला झांकी सजाई जाती है। चांदी के बड़े झूले में भगवान के विग्रह को रखा जाता है। सावनी तीज और धूलण्डी पर्व पर भगवान की झूला झांकी सजती है। हालांकि गत वर्ष कोरोना के चलते सावनी तीज पर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया था।


हिण्डौनसिटी. जिलेभर में शहरों से गावों तक जड़े जमा चुके स्मैक के अवैध कारोबार पर करौली जिला पुलिस की ओर से ताबड़तोड कार्रवाई की जा रहीं हैं। ऑपरेशन 'फ्लश आऊट' के तहत जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी), साईबर सैल व श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को स्मैक तसकर दंपत्ति समेत तीन जनों को दबोच कर करीब 20 लाख रुपए कीमत की 185 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 हजार 866 रुपए की नकदी व लग्जरी कार को भी जब्त किया गया है।


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मुख्य आरोपी फुलवाड़ा गांव की ढाणी बंदकापुरा निवासी विष्णु उर्फ आनन्द शर्मा, उसकी पत्नी पूजा देवी व अलीपुरा निवासी राजन गुर्जर हैं। जो कार में रेंडायल गांव की तरफ से श्रीमहावीरजी कस्बे की ओर आ रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर डीएसपी किशोरी लाल के निर्देशन में पुलिस की संयुक्त टीम ने चांदनगांव की सपाट पर घेराबंदी की तो कार चालक ने कार को विपरीत दिशा में घुमाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवा लिया। कार मेंं दंपत्ति व कार चालक के अलावा एक बच्चा और बच्ची भी बैठे हुए थे। पुलिस ने संदेह होने पर कार की तलाशी ली।

इस दौरान उनके कब्जे से 61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं स्मैक में मिलाने वाला 124 ग्राम पावर (अफगानी पाउडर) पाया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला पूजा के नाम पर कार पंजीकृत है, इस पर कार को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्मैक बिक्री के 4 हजार 866 रुपए की नकदी भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की मानें तो पूछताछ में कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है।

एक साल में 65 तस्कर पकड़े, साढ़े तीन किलो स्मैक जब्त-
एसपी ने बताया कि जिले में अफीम, स्मैक, गांजा, भांग के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते लगातार प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है। नशे की गिरफ्त में अधिकांश युवा वर्ग आ रहा है। इसलिए नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन 'फ्लश आऊटÓ चलाया जा रहा है। इसके तहत एक जुलाई 2020 से अब तक एनडीपीएस के 49 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें अवैध स्मैक के कारोबार से जुड़े 65 जनों को गिरफ्तार कर 3 किलो 634 ग्राम 513 मिलीग्राम स्मैक जब्त की गई है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम -
एसपी ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में श्रीमहावीरजी थानाप्रभारी धर्मसिंह, साईबर सैल के उप निरीक्षक घनश्याम, डीएसटी के हैडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, दिगम्बर सिंह, रवि कुमार, हेमराज, मुरारीलाल, गुड्डी देवी, जिलयसिंह, मनीष कुमार, पुष्पेन्द्र, विक्रम, भूपेन्द्र, गजेन्द्रसिंह, अभय कुमार शामिल रहे। टीम को प्रशस्ती पत्र व नकद ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.