>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
यह है सीसीटीवी कैमरे वाली पंचायत, नाम है भड़ौंदा खुर्द Wednesday 11 August 2021 09:58 AM UTC+00 ![]() #cctv village in jhunjhunu #bhadounda khurd village in jhunjhunu पुलिस थाना बगड़ के बीट अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुरोत में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की लागत से सात उच्च क्वालिटी के नाइट विजन कैमरे गांव के मुख्य मार्गों पर लगाए गए हैं। अब तक पंचायत के गांव भड़ोन्दा खुर्द, चींचड़ोली, मुरोत व मुरोत का बास में 38 उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हंै । #cctv in bhadounda khurd village सरपंच प्रतीक्षा ने दावा किया कि भड़ौन्दा खुर्द पंचायत जिले की पहली पंचायत बन गई जो पूरी पंचायत सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगी। गांव के विनोद कुमार निर्मल ने कैमरों की देखभाल की जिम्मेदारी ली है। अतिथियों ने बीट अधिकारी अनिल कुमार की प्रेरणा से गांव में सीसीटीवी कैमरे लगने पर उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान #cctv village in jhunjhunu गांव के युवा नेता रविन्द्र महला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से चोरियों सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। इसमें पूरे गांव का सहयोग रहा। |
झुंझुनूं की जेलों में क्षमता से ज्यादा ठूंसे बंदी Wednesday 11 August 2021 05:09 PM UTC+00 ![]() झुंझुनूं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। अगर तीसरी लहर में कोरोना ने दस्तक दी और सावधानी नहीं बरती गई तो इसका खमियाजा हर किसी को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में जिला जेल में क्षमता से ज्यादा बंदी थे और कोरोना का संक्रमण फैला था तो क्षमता से ज्यादा बंदियों को स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास (दौसा) में शिफ्ट करना पड़ा था। इन बंदियों को शिफ्ट करने के बावजूद जिला मुख्यालय के मंडावा मोड़ स्थित जिला जेल और खेतड़ी उप जेल में क्षमता से ज्यादा बंदी हो गए हैं। अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते जेल प्रशासन को चिंता सताने लगी है। कोरोना की दूसरी लहर में बंदियों की क्षमता ज्यादा थी। कई महिला-पुरुष बंदी कोरोना पीडि़त हुए थे। जिसके चलते वहां पर कार्यरत पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए। खेतड़ी में क्षमता से दोगुने, झुंझुनूं में 36 ज्यादा
60 बंदियों को किया गया था जेल की क्षमता 33 बंदियों की है, जबकि यहां पर 60 बंदी हैं। जेल का भवन भी काफी पुराना है। 37 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा गया है। वर्तमान में जेल में क्षमता से 36 बंदी ज्यादा है। कोरोना की दूसरी लहर में भी 60 बंदियों को स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास (दौसा) शिफ्ट किया गया था। इनमें कई तो रिहा हो गए हैं। जेल की क्षमता जेल की क्षमता 210 है कि जबकि यहां पर 246 बंदी हैं। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |