>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
बाबा रामदेव प्राकट्य दिवस से एक माह पूर्व ही बढऩे लगे जातरू Wednesday 11 August 2021 05:33 AM UTC+00 ![]() NAND KISHORE SARASWAT जोधपुर .जैसलमेर जिले के रामदेवरा और जोधपुर के मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में 8 सितम्बर को भाद्रपद सुदी बीज को लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा। प्राकट्य दिवस से एक माह पूर्व ही जातरुओं के जोधपुर पहुंचने का क्रम में बढ़ोतरी होने लगी है। मंगलवार को बाबा रामदेव प्राकट्य तिथि श्रावणी द्वितीया को मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में दिन भर भक्तों की रेलमपेल रही। सुबह 5 बजे से ही जोधपुर शहरवासी भी दर्शन के लिए पहुंचने शुरू हो गए। बाबा रामदेव के भक्त मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि मंदिर में शीश नवाने के बाद ही रामदेवरा प्रस्थान करते हैं। जोधपुर के मसूरिया रामदेव मंदिर में इन दिनों प्रतिदिन एक हजार से अधिक जातरू आने लगे हैं। मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा के जातरू बसों व दुपहिया वाहनों तथा पैदल भी पहुंच रहे हैं। मंदिर में कोविड गाइडलाइन पालना के साथ ही दर्शन व्यवस्था की गई है। मसूरिया पहाड़ी पर हो सकता है हादसा बाबा की झांकी के साथ पहुंचे दर्शन को श्रावणी बीज को बाबा के प्राकट्य दिवस की तिथि होने के कारण पाल रोड मिल्कमैन कॉलोनी क्षेत्रवासी बाबा रामदेव की सजीव झांकी के साथ मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर दर्शनार्थ पहुंचे। दर्शन के बाद मिल्कमैन कॉलोनी में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अरूण गुर्जर, कविता धवल व सहयोगियों ने भजन प्रस्तुत किए। |
मां को कड़ी मेहनत करते देखा और फिर जज्बे से पाया मुकाम Wednesday 11 August 2021 06:00 AM UTC+00 ![]() NAND KISHORE SARASWAT जोधपुर. मैं स्वाति शर्मा जोधपुर में रहती हूं। कोरोनाकाल की प्रथम लहर में मेरे पति की कंपनी के प्रॉडक्ट की बिक्री भी कम हो गई । परेशानी का दौर देखकर मैने हिम्मत से सिल्वर ज्वैलरी का बंद पड़ा काम पुन: शुरू करने की ठान ली। वर्चुअल एक्जीबिशन के माध्यम से मेरे ओर से तैयार करवाए गए चांदी की ज्वैलरी की बिक्री होने लगी। इसके लिए मैने मिनिमम प्रॉफिट में व्यापार करने का निर्णय लिया। इस वजह से लोगों को घर बैठे लेटेस्ट डिजाइन के गहने मिलने लगे। मेरे कार्य के विस्तार के साथ साथ अन्य बेरोजगार महिलाओं को भी माला पिरोने का काम देने से मेरे साथ ही उनके घर की आय में भी वृद्धि होने लगी। परिवार को श्रेय सिल्वर ज्वैलरी के क्षेत्र में अपने व्यापार को बढ़ाने का पूरा श्रेय मैं अपने परिवार को देती हूँ । दरअसल मेरी मां भी हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करती थी। बचपन से ही मां को हमेशा कड़ी मेहनत करते देखती थी,तो लगता था मुझे भी कोइ काम शुरू करना चाहिए जो कि आगे चलकर मुझे नई दिशा दे सके। शुरुआती दौर में वर्ष 2008 में मैने मां के हैंडीक्राफ्ट के चुनिंदा कस्टमर्स को सिल्वर ज्वैलरी बेचना शुरू किया था। शुरूआत में सब हंसते थे कि एक एक आइटम बेचकर कब तक कमाना चाहोगी। मगर पापा और मां ने हिम्मत बंधाई और कभी हताश नहीं होने दिया। सालाना टर्न ओवर 40 से45 लाख जब मेरी शादी हुई तब कुछ समय के लिए मेरा ज्वेलरी का काम बंद हो गया था। समय के साथ जरूरतें भी बढी है। मैने सोचा मैं अगर अपने अंदर की उद्यमी को तैयार कर सकूं तो अपने साथ अन्य महिलाओं को भी रोजगार देकर अपना और उनका परिवार चलाने में सहयोगी बन सकूंगी। मैंने 2016 में पुन: छोटे से स्तर पर सिल्वर ज्वैलरी का काम शुरू किया था । एकबारगी तो कोरोनाकाल में सब कुछ खत्म होता नजर आया। तब भी मैने मम्मी, पापा ,और पति के आश्वासन से अपने मोबाइल पर वर्चुअल एक्जीबिशन की सहायता से काम शुरू किया तो मुझे आर्डर मिलने लगे ।मेरा सिल्वर ज्वेलरी व्यवसाय का टर्न ओवर 40 से45 लाख सालाना हो चुका है और आशा है अपने साथ साथ अन्य कारीगरों की मेहनत से अपने काम को देश विदेशों तक पहुंचाने में सफल हो सकूंगी। शुद्धता, क्वालिटी और कम प्राफिट मैने अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लाने का पहला संकल्प यही किया कि ग्राहको को शुद्ध व क्वालिटी प्रॉडक्ट मिले। आज मेरे प्रॉडक्ट की साख इसीलिए बन गई कि क्वालिटी श्रेष्ठ है। कुछ और भी महिलाओं को ज्वेलरी कारीगरी भी सिखा रही हूँ । अपनी खुद की डिजाईन तैयार करती हूं। ठाकुरजी की कृपा से आज मेरा व्यापार लाखो तक आगे बढ रहा है। मै अपने कार्य से बहुत कुछ सीख भी रही हूँ और बहुतों को काम सिखा रही हूं और सिखाना चाहती हूँ ।वकील बनने की थी चाहत मैंने ज्वेलरी व्यवसाय शुरू करने के पहले एलएलबी की पढाई की। सोंचा लॉयर बनकर पीडि़त महिलाओं को नि:शुल्क न्याय दिलाऊंगी। लेकिन किस्मत सिल्वर ज्वैलरी व्यवसाय शुरू करना था। देखते ही देखते व्यापार की तरफ कदम बढते गये। फिलहाल उसी को विस्तार करने में जुटी हूं। ऐसे बढ़ी 15 माह में प्रगति की रफ्तार शुरुआती दौर में हमेशा ही लगता था पेमेन्ट अगर समय पर नहीं मिला तो आगे काम कैसे होगे। कोरोनाकाल में जब पहली त्रैमासिक बिक्री 55 हजार तक पहुंची तो विश्वास में बढ़ोतरी हुई। यह क्रम छह माह में बढ़कर 80 हजार तक पहुंचा। कोविडकाल में व्यवसाय का सफ र मुश्किल जरूर था पर लेकिन लगन और बुलंद हौसलों के साथ क्रम बढ़कर वर्तमान में 40 लाख तक पहुँच गया । स्वाति ने अपने कार्य अनुभव से बनाया महिलाओं के लिए सेल्फ टेस्ट : होम बिजनेस से पहले 100 की मार्र्किंग पर कर ले खुद का आकलन जज्बा : किसी भी महिला को अगर कुछ कर दिखाना है तो सबसे पहले अपने अंदर की उद्यमिता को पहचानना होगा। जो भी करने में सक्षम हो उसकी तरफ कदम बढाने आरम्भ करें । 10 सीख : अगर व्यापार में नुकसान ज्यादा और कमाई कम होने लगे तो उसमें अपनी गलती को समझे और उसमें नया कुछ करके दिखाए । समय के साथ प्रोडक्ट को मार्केट में पेश करे। 20 शुरुआत : महिलाओं को घर बैठे बहुत काम मिल सकता है।मोबाईल के माध्यम से सोशल मीडिया ग्रुप में प्रॉडक्ट बेच सकती है। वर्चुअल एक्जीबिशन से अपने को जोड़ कर रखे। 20 गुणवत्ता : अपने आपको क्वालिटी प्रॉडक्ट की जानकारी देने के लिए तैयार रखें ।कोरियर कम्पनियों की जानकारी रखें । कौन सा कोरियर हमारा प्रॉडक्ट सुरक्षित तरीके ग्राहक तक समय पर पहुंचाने में सक्षम है। यह सब जानकारी रखते हुए उनसे सम्पर्क करें। 30 मार्केटिंग |
ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोगी भामाशाहों का सम्मान Wednesday 11 August 2021 08:51 AM UTC+00 ![]() जोधपुर . महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहरी सामुदायिक केंद्र रेजिडेंसी अस्पताल में राजस्थान के सर्वप्रथम जोधपुर शहर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग देने वाले अग्रभामाशाहों का अभिनंदन किया गया। संस्था के संयोजक उमेश लीला ने बताया कोविड-19 महामारी के समय जब ऑक्सीजन की कमी से लगातार परेशानियां बढ़ रही थी तब मानव कल्याण के लिए अग्रसमाज के भामाशाहों की ओर से तत्काल दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में सहयोग किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र लीला, सचिव सुरेंद्र चमडिया ने बताया कि कोरोना संकट की घड़ी में निस्वार्थ सेवाएं देने वाले सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इनमें 55 लाख रुपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में सहयोग देने वाले भामाशाहों, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित वार्डो को वातानुकूलित करने वाले सहयोगियों, एमडीएम अस्पताल में डीप वेनथोरम बोसिस मशीन कोविड एवं पोस्ट कोविड के मरीजों की रक्त वाहिनियों में खून के थक्कों के निदान के लिए मशीन देने वाले भामाशाह, चिकित्सक के रूप में कोविड मरीजों के उपचार देने वाले डॉ. हरीश, डॉ.अखिलेश तथा जोधपुर अग्रवाल कपल क्लब की ओर से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन के पैकेट वितरण करने की व्यवस्था में सहयोगियों व कोविड-19 के अंतर्गत समाज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट करने वाले भामाशाहों, कोविड मरीज या उनके परिजनों के अंतिम संस्कार करवाने में सहयोगी सोनू, प्रकाश गर्ग व कैलाश नारायण सिंघल का शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि जस्टिस मनोज कुमार गर्ग, समारोह अध्यक्ष सुनील परिहार निदेशक रीको , विशिष्ट अतिथि एनआर विश्नोई उप निदेशक एम्स जोधपुर, डॉक्टर बलवंत मंडा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विनीत गुप्ता वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको उपस्थित थे । |
कार ने पैदल जातरुओं को कुचला, दो की मृत्यु Wednesday 11 August 2021 12:19 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. |
बहुचर्चित भंवरी देवी हत्या प्रकरण के छह आरोपियों को मिली जमानत Wednesday 11 August 2021 01:34 PM UTC+00 ![]() जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या प्रकरण में छह आरोपियों को जमानत दे दी है, जबकि पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा की जमानत याचिका को विचाराधीन रखते हुए 23 अगस्त को सूचीबद्ध करने को कहा है। न्यायाधीश दिनेश मेहता की एकल पीठ ने याचिकाकर्ता ओमप्रकाश, दिनेश, अशोक, सहीराम बिश्नोई, उमेशाराम तथा पुखराज की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक अन्य आरोपी परसराम को दी गई जमानत को देखते हुए स्वीकार कर ली। पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई 23 अगस्त तक टल गई। मदेरणा वर्तमान में जेल से बाहर हैं और हाईकोर्ट के आदेश पर कैंसर का उपचार करवा रहे हैं। प्रकरण में कुल 17 आरोपी हैं, जिनमें पूर्व में परसराम और रेशमाराम नियमित जमानत पर हैं और छह अन्य आरोपियों को मंगलवार को जमानत मिल गई। गौरतलब है कि परसराम को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में बड़ी संख्या में आरोपी हैं, कुछ आरोपी बचाव साक्ष्य का प्रस्ताव चाह सकते हैं, परन्तु ट्रायल पूरा होने तक हम किसी व्यक्ति को अनिश्चित काल के लिए हिरासत में नहीं रख सकते हैं। |
जेल से परसा काका बाहर आ गए अब पापा भी आ जाएंगे, भावुक हुए विधायक विश्नोई के छलक पडे आंसू Wednesday 11 August 2021 01:35 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. परसा काका बाहर आ गये और अब पापा भी बाहर आ जायेगें। यह कहते- कहते लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई भावुक हो गये तथा उनकी आंखों से आंसू फुड पडे तो पुरे पांडाल में सन्नाटा छा गया। फिर उन्होंने अपने आप को संभाला और कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करना शुरू किया। यह तब हुआ जब गांवो की सरकार बनाने के लिए मंगलवार को पंचायत समिति धवा व केरू के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई के मुख्य आतिथ्य व कांग्रेस लूणी ब्लॉक के अध्यक्ष हनुमानसिंह राजपुरोहित व कांग्रेस मंडोर ब्लॉक के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल की अध्यक्षता में पाल रोड पर स्थित एक निजी गार्डन में रखी गई थी। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलबल के साथ व जिन्दाबाद के नारों के साथ अपनी-अपनी दावेदारी ठोकी। कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए बनाया गया पांडाल भी छोटा पडा गया लेकिन बैठक में महिलाओं की संख्या नगण्य के समान ही दिखी। मात्र दो तीन महिलाएं ही नजर आई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थको के साथ बारी-बारी से अपने-अपने वार्ड के लिए आवेदन जमा करवाया। इससे पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज के चुनावों में भी कांग्रेस को विजय बनाना हैं तथा एकजुट होकर चुनावी समर में उतरना है। कांग्रेस नेता परसराम विश्नोई, कांग्रेस लूणी ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानसिंह राजपुरोहित, कांग्रेस मंडोर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति के सचिव श्रवण पटेल खुडाला, कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारडा, सहकारी समिति के अध्यक्ष मोतीराम चौधरी, पूर्व प्रधान रूगाराम चौधरी, सलिम खां, महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव विजयलक्ष्मी पटेल, भीमसिंह कडवड सहित अनेक नेताओं ने भी सम्बोधित कर अपने विचार रखकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की बात कही। धवा से 23 व केरू से 31 आवेदन |
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए भवनों का अधिग्रहण Wednesday 11 August 2021 01:36 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. पंचायत राज संस्थाओं के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2021 के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 16 0 के तहत जिले मे तत्काल प्रभाव से चुनाव समाप्ति तक अनेक भवनों का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं । |
नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने लिए लगेगा पारम्परिक फूड बाजार Wednesday 11 August 2021 01:38 PM UTC+00 ![]() जोधपुर। शहर में रात्रि टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है। इसके लिए घंटाघर व सरदार म्यूजियम के आस-पास ट्रेडिशनल फूड बाजार विकसित करना और लाइट व साउंड शो के जरिये भी लोगों को आकर्षित किया जा सकता है। यह बात एडीएम मदनलाल नेहरा ने मंगलवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 में आयोजित होने वाले मारवाड़ समारोह की बैठक का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। जोधपुर के ग्रामीण परिवेश में हो रहे आधुनिक विकास से पुरानी संस्कृति, खान-पान, रीति रिवाज, रहन-सहन व संयुक्त परिवार व्यवस्था को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिए एक ग्राम के चिन्हीकरण के लिए समिति बनाई जाएगी। यह समिति भ्रमण कर सुझाव देगे और कम्यूनिटी संग्रहालय की स्थापना के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जाएगा। सरदार म्यूजियम में देशी-विदेशी पर्यटक को बढावा देने के लिए उम्मेद उद्यान का एक गेट खोलने एवं पार्किंग व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में निदेशक टीआरसी डॉ. सरिता फिदोड़ा, मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल, डॉ. महेंद्र सिंह तंवर, अनवर अली अधीक्षक पुरातत्व संग्रहालय सहित अन्य मौजूद रहे। जोधपुर गाइड एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए उम्मेद सिंह गहलोत और ऋषिराज जोधा ने नाइट टूरिज्म के साथ मंडोर गार्डन में साउंड एंड लाइट शो, संगीत वाद्ययंत्रों के प्रदर्शन के साथ सरदार मार्केट और उम्मेद गार्डन में संगीत का लाइव मनोरंजन पर भी जोर दिया। |
पंचायती राज चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार Wednesday 11 August 2021 01:39 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. बालेसर पंचायत समिति की उदयसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव देवगढ़ व आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगढ़ स्थित कालका माता मंदिर में संयुक्त बैठक कर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया। ग्रामीणों ने बताया कि देवगढ़ व टीकमगढ़ की जनता 70 सालों से पानी की समस्या से परेशान हैं। इन गांवों की जनसंख्या व पशुधन आज भी तालाब के पानी पर निर्भर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों गांवों के सभी ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता हैं। 500 से 700 रुपए खर्च करके तालाब से पानी का टेंकर मंगवाना पड़ता हैं। बैठक में मांगीलाल सारण, बीरमाराम, भोलाराम, रामाराम, तुलछाराम, भलाराम देवासी, मगराज सारण, वार्ड पंच दीपाराम सारण, बिड़दाराम, गोरधनराम देवासी सहित देवगढ़ व टीकमगढ़ के ग्रामीण उपस्थित थे। बालेसर पंचायत समिति की उदयसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव देवगढ़ व आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगढ़ स्थित कालका माता मंदिर में संयुक्त बैठक कर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय किया। |
इंटरनेशनल मिलिट्री गेम्स रूस में, भारतीय सेना लेगी भाग Wednesday 11 August 2021 01:56 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. इंटरनेशनल आर्मी गेम्स का आयोजन रूस में 22 अगस्त से 4 सितम्बर के मध्य होगा। यह गेम्स का 7वां संस्करण है। भारतीय सेना का 101 सदस्यीय दल आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता (एएसएमसी) में हिस्सा लेगा। इसके लिए आर्मी ने विभिन्न यूनिट्स से जवानों का चयन किया है। इसमें कोणार्क कोर के जवान भी शामिल है। दो साल पहले पांचवे आर्मी गेम्स का आयोजन जैसलमेर में किया गया था तब भारतीय सेना आठ देशों में प्रथम स्थान पर रही थी और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उस समय जोधपुर व जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन की यूनिट्स ने उम्दा प्रदर्शन किया था। रूस में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में उच्च पर्वतीय क्षेत्र, बर्फ के बीच सैन्य कार्रवाई, स्नाइपर फायरिंग, बाधायुक्त मार्ग में कॉम्बेट इंजीनियरिंग कौशल, आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता, एल्ब्रस रिंग, पोलर स्टार इत्यादि गेम्स शामिल है। इसके अलावा इंडियन आर्मी के दल ओपन वाटर और फाल्कन हंटिंग गेम्स में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे। इंटरनेशनल आर्मी गेम्स में इस बार 42 देशों की 280 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता 11 देशों में हो रही है। भारतीय सेना रूस में होने वाले गेम्स में शामिल होगी। गौरतलब है कि रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से इंटरनेशनल आर्मी गेम्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें आर्मी स्काउटर मास्टर सहित दो दर्जन से अधिक प्रतियोगिताएं होती है। जैसलमेर में रूस व चीन को दी थी शिकस्त |
तेज हवाओं से पारा लुढक़ा, उमस से कुछ राहत Wednesday 11 August 2021 02:48 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. समूचे संभाग में तेज हवाएं चलने के कारण रात और दिन के तापमान में दो से तीप डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। थर्मामीटर में गिरावट से उमस से कुछ राहत जरूर मिली। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की बेरुखी के कारण इन दिनों बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला बना रहेगा। अगले सप्ताह के अंत में बरसाती मौसम बनने की उम्मीद है। सूर्य नगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में 71 फ़ीसदी आपेक्षिक आद्र्रता मापी गई। सुबह से ही तेज हवा चलने के कारण मौसम सामान्य रहा। दिन में धूप निकली, लेकिन तेज हवाओं ने पारे को काबू में रखा। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से ऊपर नहीं गया। दोपहर में आद्र्रता का स्तर 44 फ़ीसदी था। वातावरण में नमी कम होने और तेज पश्चिमी हवाओं के कारण चिपचिपी गर्मी से कुछ निजात मिली है। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम 38.8 डिग्री मापा गया। |
6 साल की प्रान्वी ने 10 सबसे लम्बे इंग्लिश वर्डस को महज 81 सेकंड में बोल कर बनाया रिकॉर्ड Wednesday 11 August 2021 06:20 PM UTC+00 ![]() जोधपुर। जोधपुर की यह बच्ची है प्रान्वी। जो अपने परिवार के साथ फिलहाल दुबई में हैं। मां प्रियंका ने बताया कि प्रान्वी ने महज 81 सेकंड में इंग्लिश डिक्शनरी के इन 10 वर्ड को स्पैलिंग सहित बोल कर सुनाया है। इनमें सबसे बड़ा वर्ड 45 लेटर का है और 10वां वर्ड 21 लेटर का है। इससे पहले पिछले साल भी, प्रान्वी ने एशिया बुक ऑफ रिकाड्र्स और इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं, जब प्रान्वी ने 195 देशों के नाम राजधानी के साथ सिर्फ 4.23 मिनिट्स में बोल दिए थे। |
कम दबाव और दूषित पानी को लेकर फिर फूटा गुस्सा Wednesday 11 August 2021 06:28 PM UTC+00 ![]() जोधपुर। स्थानीय लोगों के अनुसार कम दबाव से पानी की शिकायत तो है ही साथ ही कई बार गंदा पानी सप्लाई होता है जो कि नहाने के काम में नही आ सकता, उसका पीने में उपयोग सोच भी नहीं सकते। दो माह पहले भी यहां क्षेत्रवासियों ने विरोध जताया था, तब भी आश्वासन मिला कि समाधान हो जाएगा। लेकिन सुनवाई नहीं होने पर लोगों का रोष फिर जाहिर हो गया। कुछ लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को गंदा पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। जब 15 दिन के बाद शटडाउन लेते हैं तो एक दम से पानी खोला जाता है तो कुछ क्षेत्रों में परेशानी होती है। इसके लिए जनता को थोड़ा का धैर्य रखना चाहिए। इसके बाद सप्लाई नियमित हो जाती है। - हिमांशु गोविल, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी जोधपुर। |
महिला साध्वी को कार में बिठाकर ले जाने का मामला दर्ज Wednesday 11 August 2021 07:58 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि पंजाब नम्बर की कार में सुबह दो महिलाएं व दो पुरुष महामंदिर प्रथम पोल के पास जैन स्थानक आए, जहां बाहर से वे एक महिला साध्वी को कार में बिठाकर रवाना हो गए। धार्मिक स्थल पर इसकी सूचना पहुंची। तब समाज के मौजिज व्यक्ति थाने पहुंचे और साध्वी को कार में अज्ञात जनों द्वारा ले जाने की सूचना दी। इस संबंध में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने राज्यभर में पंजाब नम्बर की कार की तलाश में नाकाबंदी कराई। शाम को कार फतेहपुर शेखावटी में पुलिस ने रोक ली। महिला साध्वी को भी दस्तयाब किया गया। सूचना मिलने पर जांच अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम फतेहपुर शेखावटी भेजी गई। |
ट्रक ने पैदल महिला यात्रियों को कुचला, एक की मौत Wednesday 11 August 2021 08:20 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. जिले के झंवर थानान्तर्गत बाड़मेर रोड धवा गांव के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रक की चपेट से पैदल जत्थे में शामिल एक महिला श्रद्धालु की मृत्यु और दो अन्य महिलाएं गंभीर घायल हो गईं। दुर्घटना करने वाले ट्रक का पता नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार न्यू पाली रोड पर भगत की कोठी निवासी भगवती देवी (55) पत्नी अमरसिंह चौहान क्षेत्र की कुछ महिलाओं व पुरुषों के साथ बाड़मेर जिले में जसोल स्थित माजीसा मंदिर के दर्शन करने के लिए पैदल ही घर से रवाना हुईं थी। श्रद्धालुओं का जत्था सुबह 9.15 बजे बाड़मेर सीमा से कुछ पहले धवा गांव के पास पहुंचा, जहां तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रक ने सड़क किनारे चल रही जत्थे में शामिल तीन महिलाओं को कुचल दिया। तीनों गंभीर घायल हो गईं। जत्थे में शामिल लोगों ने गंभीर हालत में तीनों को मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां भगवती देवी की मृत्यु हो गई। जबकि कुसुलता व मुनेश कंवर बेहोश हैं। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया। मृतका के पुत्र भंवरसिंह की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा। |
ट्रक के ब्रेक लगाने से बाइक टकराई, एक जातरू की मौत Wednesday 11 August 2021 08:26 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया। बाद में मृतक के पिता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक गणपत के पिता भंवरलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। |
निवर्तमान जिला प्रमुख से एसीबी की लम्बी पूछताछ, मोबाइल जब्त Wednesday 11 August 2021 08:55 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा मोबाइल एसीबी ने पूछताछ के दौरान पूनाराम चौधरी के मोबाइल में व्हॉट्सऐप की जांच की गई, लेकिन उसमें किशनाराम अथवा आरएएस साक्षात्कार से जुड़ी कोई चैट नहीं मिली। एसीबी को अंदेशा है कि चैट डिलीट कर दी गई होगी। ऐसे में उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया। जो जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। जरूरत होने पर जयपुर स्थित एफएसएल भी भेजा जा सकता है। |
लुटेरे ने वृद्धा के पांव छूकर पता पूछा, सोने की चेन लूटकर भागा Wednesday 11 August 2021 09:02 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. पहले रैकी की और फिर चेन लूटी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |