>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
अलवर में रक्षक ही बने भक्षक, पुलिसकर्मियों ने राहगीरों को लूटा Thursday 12 August 2021 10:31 AM UTC+00 ![]() अलवर। जिले के चार पुलिसकमियों ने खाकी पर बदनामी का दाग लगा दिया है। तीन पुलिसकर्मियों ने एक अन्य साथी युवक के साथ मिलकर गोविंदगढ़ इलाके में राहगीरों को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। वहीं, चौथा पुलिसकर्मी परिवादी को डरा-धमका राजीनामे के लिए दबाव बनाने लगा। इन चारों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। मामले में एक कांस्टेबल सहित दो जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 29 जुलाई को गोविंदगढ़ थाने में परिवादी साहिल खां ने रिपोर्ट दी कि 27 जुलाई की शाम करीब 6 बजे वह और उसका ***** खालिद बाइक पर सवार होकर झीतरेड़ी से गोविंदगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भैंसड़ावत मोड़ पर पीछे से एक बोलेरो गाड़ी में चार व्यक्ति आए। जिन्होंने उन्हें रोका और अपनी गाड़ी में बैठाकर जंगल में ले गए। वहां उनके साथ मारपीट की और 27 हजार रुपए छीन लिए। साथ ही 13 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद उन्हें जंगल में छोड़कर चले गए। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। यों हुआ वारदात का खुलासा परिवादी को डरा-धमका रहा था कांस्टेबल रामजीत वारदात के बाद से चल रहे हैं गैरहाजिर कानून से ऊपर कोई नहीं : एसपी |
रिश्वत लेने का आरोपी कांस्टेबल भागा, साढ़े चार किमी पीछा कर दबोचा Thursday 12 August 2021 08:18 PM UTC+00 ![]() अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार देर शाम खेरली थाने के एक कांस्टेबल को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कांस्टेबल ने दो बार भागने का प्रयास किया लेकिन एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम ने जीप से साढ़े चार किलोमीटर तक पीछा किया।
खेरली थाने में घोसराना गांव में नाली विवाद को लेकर मामला दर्ज है। इस मामले में एक तरफा कार्रवाई करने की एवज में थाने के कांस्टेबल ने आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिससे सात हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया है।
|
पिता की मौत के बाद 11 साल की लता को पहनाई जिम्मेदारियों की पगड़ी Thursday 12 August 2021 08:24 PM UTC+00 ![]() अलवर. बेटियां भी अब पिता के मरने के बाद पगड़ी बांधकर सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारी उठा सकती हैं । अलवर में बुधवार को ऐसी ही पगड़ी की रस्म हुई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |