>>: Digest for August 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

देवली. रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने मां के साथ यहां सीआईएसएफ में कार्यरत मामा के आए पटना (बिहार) निवासी 6 वर्षीय बालक शौर्य की 6वीं आरक्षित वाहिनी परिसर अंतर्गत पानी के गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार देर शाम घटित घटना के बाद बालक को अस्पताल लाया गया,जिसे देखकर डॉक्टर ने मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया।

शनिवार सुबह हनुमाननगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि सीआईएसएफ की 6वीं आरक्षित वाहिनी में 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई थी। हादसा वाहिनी परिसर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के पास पानी के गड्ढे पर घटित हुआ है।

मृतक शौर्य सिंह पुत्र सुमनजीत सिंह निवासी पटना (बिहार) है। बालक मामा प्रेम कुमार सिंह के पास रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ आया था। प्रेम कुमार सिंह यहां वाहिनी में प्लंबर पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को खेलने के लिए आवास से निकला था,जो पानी के गड्ढे में डूबा मिला। जानकारी लगते ही बल सदस्यों ने बच्चें को गड्ढे से बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जिसे देखकर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चाकू से हमला करने वाले 4 गिरफ्तार

टोंक. कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पहले बहीर में एक जने पर चाकू से हमला करने के आरोप में शनिवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बछोरों का घेर कालीपलटन निवासी सोनू उर्फ सोहेल पुत्र अमजद अली, पाड़े वालों का घेर कालीपलटन निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद जमील, देशवाली मोहल्ला खिडक़ी दरवाजा पुरानी टोंक निवासी अरशद व शमशेर पुत्र मोहम्मद जहीर है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दो दिन पहले पुरानी टोंक निवासी कल्लन पर चाकू से हमला कर दिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया था। पुलिस ने कल्लन की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

टोंक. जिले भर में भाई-बहनों के प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दौरान बहनें भाइयों को तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। बदले में भाई भी बहनों को उनकी सुरक्षा का वचन दे उपहार आदि भेंट करेंगे।

रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व शनिवार को बाजारों में राखियां सहित नारियल, पानी के नारियल, गोले(खोपरा गोले), घेवर, फीणी, गुड, पताशे, अन्य सामान खरीदने के लिए दिनभर लोगों की खासी भीड़ रही। राखी के बदले बहनों को गिफ्ट देने के लिए मन पसंद के उपहारों की खरीदारी की। खरीदारी को दौर रात नौ बजे तक चला। अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले नजर आए।

बसों में नि:शुल्क रहेगी यात्रा
हर वर्ष की तरह रक्षाबंधन पर इस बार भी बहनों को राजस्थान परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगी। टोंक आगार के मुख्य प्रबंधक रामचरण गोचर ने बताया कि रक्षाबंधन पर 21 अगस्त रात्रि 12 बजे 22 अगस्त रात्रि 12 बजे तक भाइयों तक पहुंचने के लिए महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। अवकाश का दिन होने के कारण शनिवार को भी बसों में यात्रियों की भीड़ रही।

कोरोना की उड़ी धज्जियां
उनियारा. रक्षाबंधन से एक दिन पहले कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ देखी गई। बसों में जगह नहीं मिलने पर यात्री जोखिम उठाकर बसों की छत पर भी बैठे गए। कई हादसों के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सरकार की गाइडलाइन की सरकारी रोडवेज बसों में कोरोना नियमों की जमकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई है।

जमकर हुई खरीददारी

पीपलू. कस्बे में शनिवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक दिन पूर्व बाजार में खासा उत्साह देखने को मिला। भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक राखी का त्योहार रविवार को मनाया जाएगा। पिछले वर्ष तो कोरोना के पीक पर होने से कई भाई तो बहनों से राखी बंधवाएं बिना ही रह गए थे। इस बार संक्रमण न के बराबर होने से बाजार में लोग नजर आए हैं।

दूनी .राखी त्योहार मनाने धुवांखुर्द जा रही वृद्ध महिला का शुक्रवार दोपहर घाड़ थाना क्षेत्र के डाटून्दा मोड़ से अज्ञात दो बाइक सवार जेवरात-कपड़ों से भरा बेग छीन फरार हो गए। वृद्धा के साथ आए परिजन ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार आरोपी की देर शाम तक तलाश की नहीं मिलने पर पुलिस थाने में पहुंच आपबीती बताई।

उल्लेखनीय है कि पीडि़त महिला बरदीपुरा, गाड़ोली थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा निवासी जगदीशी (70) पत्नी चन्दा नाथ है। पीडि़ता जगदीशी अपने देवर के पुत्र सुरेन्द्र नाथ के साथ मोपेड़ पर सवार होकर अपने ससुराल से पीहर धुवांखुर्द जा रही थी, डाटून्दा मोड़ के पास देवर का पुत्र सुरेन्द्र मोपेड़ रोक शौच करने लगा।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो युवकों ने वृद्धा से छीना-झपटीकर जेवरात एवं कपड़ों से भरा बेग छीनकर फरार हो गए। पीड़ीत वृद्धा ने बताया की कपड़े के बेग में हजारों कीमत की 750 ग्राम चंादी की कनकती व कपड़े रखे थे।

घटना के बाद पीड़ीत वृद्धा सुरेन्द्र के साथ पहाडिय़ों सहित आस-पास भटक आरोपी की तलाश करती रही, नहीं मिलने पर अपने पीहर धुवांखुर्द चली गई। इसके बाद देवर का पुत्र सुरेन्द्र तो अपने गांव बरदीपुरा चला गया।

वहीं वृद्धा पीहर से परिजनों को लेकर वापस घटनास्थल पर आई और फिर से आरोपी की तलाश की, कही सुराग नहीं लगा। इसी दौरान भटकती वृद्धा को देख निकल रहे एक ग्रामीण ने उससे घटना की जानकारी ली और उसे पुलिस थाने में पहुंचाया, जहां वृद्धा ने थानाप्रभारी को आपबीती सुना कार्रवाई की मांग की।

वृद्धा ने थाने में आकर हुई घटना की जानकारी दी है। वृद्धा आरोपी के हुलिए एवं बाइक को सही प्रकार से पहचान नहीं पाई। वृद्धा को मोपेड़ पर बैठाकर धुवांखुर्द छोडऩे आए देवर के पुत्र सुरेन्द्र को बुलवाया गया है, उसके आने के बाद सम्पूर्ण जानकारी लेकर मामला दर्ज कर लिया जाएगा। भंवरलाल मीणा थानाप्रभारी, घाड़

टक्कर मारने का मामला दर्ज

टोंक. गांव मोटूका में हाईवे पर लीजधारक चैकपोस्ट पर तैनात दो कर्मचारियों के टक्कर मारने का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि लीजधारक नाका इंचार्ज संदीपसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया कि शनिवार सुबह चार बजे मोटूका चैकपोस्ट स्थित नाके पर अवैध बजरी की रोकथाम के लिए तैनात थे।

इसी दौरान बजरी से भरे तीन ट्रकों को रुकवाया, लेकिन वह ट्रक भगाकर ले गए और ट्रकों के साथ चल रही कार की टक्कर से अमित सिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी नीम का थाना सीकर और सतीशसिंह पुत्र रामसिंह निवासी धौलपुर के चोटें आई है, जिनका टोंक के एक निजी चिकित्सालय में उपचार जारी है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त मामले में 15-16 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज तलाश शुरू कर दी गई है।

मालपुरा/लाम्बाहरिसिंह. मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवति सिंह ने शुक्रवार रात को अजमेर मालपुरा सडक़ मार्ग पर भोपालावजी के पास स्थित दो ढाबों पर कार्रवाई कर अवैध देशी शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की है। ढाबों पर कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हडक़म्प मंच गया। एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुपाहेली निवासी लादूसिंह व मुकेश सिंह है।

दो अलग-अलग ढाबों पर अवैध शराब जब्त किया गया, इसमें लादू सिंह के पास से एक अवैध देशी शराब के पव्वों की पेटी व मुकेश सिंह के पास से एक अवैध देशी शराब जब्त की गई, साथ ही बताया की कार्रवाई के दौरान एक बाइक पर सवार दो जनों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर बाइक जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी बागड़ी निवासी शंकर जाट व रुपाहेली निवासी हरिओम भाट है, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


अवैध शराब बरामद

टोडारायसिंह. पुलिस ने गश्त के दौरान हमीरपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निकट एक व्यक्ति से अवैध देशी शराब बरामद की है। एएसआई शंभू सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान हमीरपुर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निकट इंदोकिया निवासी रामअवतार पुत्र मन्नालाल बैरवा को सफेद कट्टा ले जाते रोका।

पूछताछ में असंतोष जवाब देने पर तलाश की। जिसमें एक कर्टन में देशी शराब के 48 पव्वे मिले। शराब बैचने का लाइसेंस नहीं मिलने पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पव्वे जब्त किए है।


मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब की दुकान पर छापा मारकर अवैध शराब के 52 पब्बे एवं एक कर्टन जब्त कर एक को गिरफ्तार किया।

वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि नुक्कड़ चौराहे के निकट अवैध रुप से संचालित शराब की दुकान पर बिक्री होने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर डिग्गी थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी के दल के साथ दबिश देने पर 52 अवैध देशी शराब के पव्वे एवं एक कर्टन जब्त किया गया तथा अवैध शराब रखने के मामले में भीपुर निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।

बेलगाम अवैध खनन, बेबस वन विभाग

नोहटा व रक्तांचल में हो रहा क्वाट्र्स व चेजा पत्थर का खनन

निवाई. नोहटा गांव की वन भूमि क्षेत्र में स्थित पहाडिय़ों में अवैध चेजा पत्थर का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। क्षेत्र में तैनात वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी इन खनन कारोबारियों के सामने बौने साबित हो रहे हैं।

ऐसे में पत्थर कारोबारी बेखौफ होकर खनन व परिवहन कर रहे है। कार्रवाई की बात की जाए तो वन विभाग ने 6 महीने में महज 11 वाहन जब्त कर 6 लाख रुपए वसूल किए हैं। जबकि खनन अधिक हो रहा है। ऐसे में वन विभाग को चाहिए कि जो नाके तय है, वहां नियमित रूप से गश्त लगाई जाए। निवाई-बौंली मार्ग पर नोहटा गांव में खननकर्ताओं द्वारा पहाडिय़ों में अवैध खनन कर सड़क किनारे चेजा पत्थर का स्टॉक किया जा
रहा है।


स्टॉक से चेजा पत्थर के डंपर खुले आम भरवाए जा रहे है। यह सब खुलेआम होने के बाद भी वनकार्मिकों ने आंखें मूंद रखी है। वन क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन को लेकर सजग ग्रामीणों ने क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश दोतानिया को प्रतिबंधित वन भूमि में अवैध खनन के विडियों भेजे है, जिस पर रेंजर दोतानिया ने सहायक वनपाल व सिरस नाका प्रभारी रामनारायण मीणा को लिखित पत्र भेजकर अवैध खननकर्ताओं व वाहनों को जब्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार शहर में रक्तांचल पर्वत में लीज युक्त क्र्वाटस व चेजा पत्थर की खान न्यायालय के आदेशों पर बंद होने के बावजूद भी लगातार अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग व वन विभाग के अधिकारियों बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे क्वार्टस व चेजा पत्थर का अवैध खनन होने से राजस्व की हानि हो रही है।


फि र भी वन विभाग और खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं होने से लगातार अवैध खनन का गोरखधंधा परवान है, जिसे रोक पाना खनिज विभाग,वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

कार्रवाई के लिए कहा है
नोहटा वन क्षेत्र में अवैध खनन के वायरल वीडियो देखते ही सहायक वनपाल रामनारायण को कार्रवाई तथा अवैध खनन कर परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने के लिए लिखित निर्देश दिए। रक्तांचल पर्वत में खान क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए रास्ते कटवा दिए गए हैं।
- दिनेश दोतानिया, क्षेत्रीय वनप्रसार अधिकारी, निवाई

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.