>>: Digest for August 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

नागौर. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार क्रांति के जनक एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने एवं देश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में युवाओं को जागरुक करने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय डिजिटल क्विजथान का आयोजन करने जा रहा है।
राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में इस क्विजथान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करते हुए युवा पीढ़ी को देश के विकास के लिए जन कल्याण की भावना रखने एवं दूर दृष्टिपरक सोच रखकर आगे बढऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार की जो ज्योति राजीव गांधी ने आज से तीन दशक पहले जगाई उसका प्रतिफल है कि हमारा देश आज सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सका है। उन्होंने युवा पीढ़ी को सूचना प्रौद्योगिकी के लिए जागरुक करने के लिए कहा है, ताकि इस युवा शक्ति का विकास के लिए सदुपयोग हो सके।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राजीव-2021 डिजिटल क्विजथान में राजस्थान के राजकीय एवं निजी सभी उच्च शिक्षण संस्थानों - महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों, पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्तमान में नियमित पंजीकृत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष एवं 31 अगस्त 2021 को अधिकतम आयु 23 वर्ष को आधार माना जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस डिजिटल क्विजथान में तीन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी, जिनमें एक सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति एवं कंप्यूटर विषय पर, 3 सितंबर को स्थानीय शासन में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति से सुशासन विषय पर तथा 6 सितंबर को सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बीआर मिर्धा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि डिजिटल क्विजथान में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसकी सूचना कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन के लिए ई-मेल आई डी एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है तथा एक ई-मेल आई डी से एक ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। साथ ही लॉग-इन करने के लिए सभी को अपनी मेल आईडी का उपयोग अनिवार्य रखा गया है। रजिस्ट्रेशन 20 अगस्त से 26 अगस्त तक किए जा सकेंगे। क्विजथान के प्रत्येक दिन होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी भाषा रहेगा। परीक्षा का समय मध्याह्न 12 से अपराह्न एक बजे तक रहेगा।

श्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों को मिलेगा टेब
आयुक्त नायक ने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं में से प्रत्येक में श्रेष्ठतम 25 प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक टेबलेट दिया जाएगा तथा इनसे अगले 30 प्रतिभागियों को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक-एक मोबाइल फोन अथवा कोई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार तीनों प्रतियोगिताओं में मिलाकर कुल 75 प्रथम पुरस्कार एवं 90 द्वितीय पुरस्कार दिये जाएंगे। क्विजथान के परिणाम 10 सितम्बर को घोषित किए जाएंगे।

नागौर. भारत की प्रमुख सीमेंट कम्पनियों में से एक अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने प्रदेश के नागौर जिले में अपने उत्कृष्ट ग्रीनफिल्ड एकीकृत संयंत्र 'मारवाड़ सीमेंट वक्र्स' का ट्रायल रन शनिवार को शुरू कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए संयंत्र के ट्रायल रन का उद्घाटन कर कहा कि कम्पनी प्रदेश में अपना निवेश बढ़ाए, सरकार कम्पनी का हरसंभव सहयोग करेगी।
2350 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित इस ग्रीनफील्ड एकीकृत संयंत्र से अंबुजा की क्लिंकर क्षमता 3 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) बढ़ जाएगी और सीमेंट की बिक्री में 5 एमटीपीए तक की वृद्धि में मदद मिलेगी। इससे क्षमता विस्तार की दीर्घकालिक रणनीति को बल मिलेगा। मूण्डवा के पास लगे प्लांट की विशेष बात यह है कि संयंत्र में वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (डब्ल्यूएचआरएस) लगा है जो उत्पादन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त अपशिष्ट गर्मी को ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
वर्चुअल माध्यम से किए गए संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मुझे अंबुजा के मारवाड़ सीमेंट प्लांट के ट्रायल रन का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि हम इसे राष्ट्र की बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित कर रहे हैं। सीमेंट बुनियादी ढांचे और राष्ट्र के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियों में से एक है। गहलोत ने कहा कि अंबुजा सीमेंट और होल्सिम गु्रप ने इस प्लांट के जरिए अपनी विस्तार योजना के लिए राजस्थान को चुना है। यह खुशी की बात है कि राज्य उद्योग की प्रगति के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। हमारा साझा प्रयास होगा कि हम राजस्थान और देश के लिए एक मजबूत भागीदार बन सकें।

विपरीत परिस्थितियों में पूरा किया काम
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लम्बे समय व संघर्ष के बाद यह प्लांट शुरू हो रहा है। प्रबंधन ने विपरीत परिस्थतियों के बावजूद हार नहीं मानी और प्लांट का काम पूरा किया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, इन विपरीत परिस्थितियों में प्लांट का काम जारी रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़ी बात है कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, देश के 24 बड़े सीमेंट उत्पादन प्लांट प्रदेश में है। हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि अम्बुजा कम्पनी राजस्थान में निवेश कर रही है। हम चाहते हैं कि प्रदेश में खनिज सम्पदा के जो भंडार भरे पड़े हैं, उनका दोहन हो।

ग्रीन प्लांट की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्पनी ने नागौर में ग्रीन प्लांट लगाया है, इसकी आज महत्ती आवश्यकता है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के दौर में जहां कम्पनी की सोच ग्रीन प्लांट लगाने की हो, अच्छी बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि होल्सिम वर्ष 2031 तक शून्य कार्बन उत्र्सजन का प्रयास करेगी। कम्पनी इस दिशा में काम कर रही है, यह बहुत बड़ी सोच है।

हमारे लिए गर्व का क्षण
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज अखौरी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट्स के लिए यह गर्व का क्षण है। हमारा प्रयास हमेशा भारत के लिए एक मजबूत भागीदार और 'प्रगति के निर्माता' बनने का होगा। अखौरी ने मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी अधिकारियों और हितधारकों का आभार जताते हुए किा कि उन्होंने मारवाड़ प्रोजेक्ट में हमारी मदद की है। अखौरी ने कम्पनी की ओर से सीएसआर के तहत किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वे राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह को राज्य मंत्री अर्जन बामनिया, खनन मंत्री प्रमोद भाया सहित कम्पनी के अधिकारियों ने संबोधित किया। वहीं उद्घाटन के वर्चुअल कार्यक्रम में नागौर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं मूण्डवा प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हुए।


मूण्डवा के मारवाड़ सीमेंट प्लांट की विशेषताएं

  • 2350 करोड़ रुपए खर्च हुए प्लांट के निर्माण पर
  • 03 एमटीपीए उत्पादन क्षमता रहेगी शुरुआती चरण में
  • ग्रीन फील्ड श्रेणी का है प्लांट, जहां प्रदूषण कम से कम होगा।
  • संयंत्र में वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम लगाया गया, जो गर्मी को ऊर्जा में बदलेगा
  • मारवाड़ सीमेंट वक्र्स राजस्थान में होल्सिम ग्रुप का राबडिय़ावास और लखेरी के बाद तीसरा प्लांट है।
  • राजस्थान में अंबुजा का दूसरा एकीकृत संयंत्र है और देश में छठा प्लांट है।

नागौर. जिले के पुलिस विभाग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़तों को न्याय दिलाने वाले रक्षक ही यदि भक्षक बन जाए तो पूरे सिस्टम से भरोसा उठ जाता है। जिले के खुनखुना थाने में उप निरीक्षक शम्भूदयाल मीणा के दर्ज हुए परिवादिया से बलात्कार के मामले ने हर किसी को झकझोककर रख दिया है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि एसआई शम्भूदयाल मीणा जब खुनखुना थाने में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, उस समय उसका कोई मुकदमा चल रहा था, जिसको लेकर उसकी एसआई मीणा से जान पहचान हो गई। उसके बाद मीणा ने उसके साथ कई बार गलत काम भी किया। पीडि़ता ने बताया कि एसआई मीणा उसे फोन करके डीडवाना बुला लेता था, फिर गाड़ी में बैठाकर रूम पर ले जाता था तथा ब्लैकमेल करके कई बार मरने और मारने की धमकी देता था। पीडि़ता ने बताया कि एसआई ने उसके साथ 15-20 बार बलात्कार किया।
खुनखुना थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी गई है।

जिले से अजमेर हो गया तबादला
जानकारी के अनुसार मीणा खुनखुना थाने के बाद जिले के लाडनूं, डीडवाना, पांचौड़ी, कोतवाली व सुरपालिया थाने में सेवा देने के बाद गत दिनों अजमेर चला गया। गत 14 जुलाई को अजमेर रेंज कार्यालय से आईजी एस. सेंगाथिर द्वारा जारी आदेश के तहत एसआई मीणा का नागौर से अजमेर तबादला कर दिया।


ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
नागौर. आरएसएसी के संयंत्र प्रबंधक श्योजीराम मीणा की मौत ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई। इसको लेकर मृतक मीणा क भाई प्रधान मीणा ने कोतवाली थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बूंदी जिले के बोरदा निवासी प्रधान मीणा ने बताया कि उसके बड़े भाई श्योजीराम मीणा राजस्थान राज्य बीज निगम बालवा रोड नागौर में संयंत्र प्रबंधक पद पर कार्यरत थे, जो 20 अगस्त की रात सवा आठ बजे अपने कार्यस्थल से घर जा रहे थे, रास्ते में गैस से संबंधित ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक रोड पर खड़ा कर कहीं चला गया। रात का अंधेरा होने तथा ट्रक का रिफलेक्टर नहीं लगे होने के कारण व सामने से दूसरी गाड़ी आने से हैड लाइट के प्रकाश में दिखाई नहीं देने से श्योजीराम की बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

नागौर. विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी इकाई की ओर से शहर की सेवा बस्तियों में पहुंची बहनों ने राखियां बांधी। दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताएं सुबह शहर के बड़ली मोहल्ला स्थित रेगर बस्ती, कालबेलिया बस्ती, महाराणा प्रताप बस्ती में पहुंची। यहां पर बच्चों एवं बड़ों को राखी बांधने के साथ ही मिठाई भी खिलाई गई। राखी बंधने के बाद बच्चों एवं बड़ों के चेहरे खिले नजर आए। इस दौरान इनको रक्षाबंधन पवित्र पर्व की महत्ता समझाई गई। इस मौके पर दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका रामप्यारी बंसीवाल, विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री पुखराज सांखला, जिला मंत्री मेघराज राव, सेवा भारती के कार्यकर्ता ताराचंद बंसीवाल, संस्कार केंद्र प्रमुख अमित नायक, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका माया सांखला, सह संयोजिका कविता सांखला, नागौर खंड की संयोजिका सुश्री रिया सोलंकी, सह संयोजिका सरिता राव, पूजा सैनी, प्रियांशी रांकावत, कोमल रांकावत आदि मौजूद थीं।
वन महोत्सव में संस्कारित शिक्षा की समझाई विशेषताएं
नागौर. राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोहिड़ा धुंधवालों की ढाणी रातड़ी में रविवार को वन महोत्सव में विधायक मोहनराम चौधरी सस्कारित शिक्षा की विशेषताएं समझाई। चौधरी ने कहा कि आदि काल से ही भारत में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का भी महत्व रहा है । बिना संस्कारों के शिक्षा निष्प्रभावी हो जाती है। इस दौरान परिसर में पीपल सहित अन्य पौधों को लगाया गया। लोगों में औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए सहयोग किया। विधायक चौधरी ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का अभाव होने से नशा की प्रवृति बढ़ी है। शिक्षा में संस्कारों के प्रभावी न होने के कारण से इसके दुष्परिणाम अब मिलने लगे हैं। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों की ओर से भौतिक संसाधनों का दान उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता को व्यक्त करता है । भामाशाह गोदारा परिवार की ओर से विद्यालय को टेबल कुर्सी तथा रामाकिशन सियोल वार्ड पंच द्वारा कंप्यूटर भेंट किया गया । जेठाराम धुंधवाल की ओर से 10 दरी पट्टी, बाराणी के पूर्व सरपंच आसाराम जांगू की ओर से शाला को मिनी लाउडस्पीकर , सरपंच बाराणी हरूदेवी सारण की ओर से शाला में लाइट फिटिंग करवाने की घोषणा भी की गई। इसी क्रम में हीराराम गोदारा की पुण्य स्मृति में मानी देवी, रतनलाल गोदारा , धन्नाराम , आसाराम , मूलाराम , मोहनराम , चिमाराम, कुलदीप गोदारा की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे की व्यवस्था करने के साथ ही चुग्गा स्थल भी बनाया गया। इस दौरान भामाशाह कानाराम सियोल को शाला भूमि दान करने पर तथा मगनाराम गोदारा , पूर्व संस्था प्रधान कमल राम जांगू , भजनाराम , संस्था प्रधान सुखराम व अध्यापिका सुशीला का भी सम्मान किया गया। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर गिरी ने की। बालकिशन भाटी ने बताया कि इसके पूर्व पेड़ों व पौधों का पूजन किया गया। संचालन कमलराम जांगू ने किया। इस दौरान धूड़ाराम सारण , मगाराम धुंधवाल , जेठाराम माचरा , चूनाराम धुंधवाल , रामू राम सारण , कालूराम , गुमान सिंह , श्रीराम सारण आदि मौजूद थे।

नागौर. भाइयों और बहनों के बीच अटूट प्रेम और स्नेह को दर्शाने वाला त्योहार रक्षा बंधन रविवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी और उनके लिए मंगल कामनाएं कीं। ं भाइयों ने भी उनकी सुरक्षा का वादा किया। सुबह से ही बाजारों में विशेष चहल पहल दिख रही थी। शहर के गांधी चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, पंसारी गली , केन्द्रीय बस स्टैंड के पास स्थित बाजारों के दिल्ली गेट अंदर एवं बाहर के एरिया में दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से भरी हुयी थीं। मिठाइयों की दुकानों में भी काफी भीड़ नजर आई। पर्व को लेकर शहर में सुबह से ही लोगों की चहलकदमी रही। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बाजार में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने मिला । कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के हटने की वजह से बहन-भाई के अटूट प्रेम के त्योहार में दूरियां खत्म होते दिखी। कुछ लोग अपने भाई को ऑनलाइन राखी भेजी है। रविवार को गजकेसरी एवं शोभन योग होने के कारण शुभ मुहूर्त में राखी बांधने की होड़ लगी रही। ज्योतिषवदिों के अनुसार शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन से भाई एवं बहन दोनों को ही लाभ मिलता है। रक्षासूत्र बांधने के दौरान लोगों ने मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा।
गोसेवा के साथ मनाया रक्षाबंधन
पूर्व छात्रसंघ महासचिव पुनाराम मेघवाल ने अपने बहनों के साथ पौधा लगाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। कालड़ी कस्बे के श्री गोसाईं गौशाला थलाजू में 17 क्विंटल तुङी डाली डाली गई। राष्ट्रीय जाट महासभा नागौर जिला अध्यक्ष कालूराम गोदारा ने बताया कि श्री गोसाईं गौशाला थलाजू में पण्डित भादरदास द्वारा 17 क्विंटल तुङी गायों के लिए दी गई। इस दौरान महेंद्र गर्वा,शंकरराम गर्वा,सुखदेव गर्वा,जगदीश ओर दौलत गर्वा, कालूराम सिवर आदि ने गोसेवा की। जिला कारागृह नागौर के डिप्टी जेलर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय केन्द्र इन्चार्ज ब्रह्माकुमारी अनिता बेन एवं अन्य कार्यकर्ता कोमल बेन, सुमन बेन, सावित्री बेन, प्रेमराज गहलोत, रामेश्वर कुमावत आदि ने बन्दियों एवं जेल स्टाफ का तिलक कर, मुँह मीठा करते हुए राखी बांधी। इस दौरान बंदियों को प्रवचन दिये गये। इस दौरान जेल स्टाफ में तुलसीराम, जावेद खान, विक्रम सिंह, सुशील कुमार, प्रेमचंद, सुशीला आदि मौजूद थीं।
पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ रक्षाबंधन मनाया
व्यास कालोनी नागौर मे स्थित "मातृछाया" परिसर मे माँजू परिवार ने पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर पवन माँजू, रविन्द्र माँजू, प्रीती चौधरी ने रक्षा सूत्र के साथ पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। बच्चों को भी पेड़ों की सुरक्षा एवं इसे लगाने का संकल्प दिलाया गया। इसमें धापूदेवी,भवानीसिह बेहरा,वीणा बेहरा,सन्तोष माँजू , संगीता दिलशाद ,सीमा,शारदा, विश्वास,कृतिका,यशमीत, लक्षिता,तेजल ,कृष्णा,रौनक, चेष्टा,जानवी आदि मौजूद थीं।

नागौर. जयमल जैन पौषधशाला में रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को साध्वी बिंदुप्रभा ने प्रवचन में कहा कि धर्म ही आत्मा का सच्चा रक्षक है। हर जीव सुरक्षित रहना चाहता है तो उसके लिए दूसरों की रक्षा करनी होगी। रक्षाबंधन सामाजिक एवं राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, अपितु आध्यात्मिक पर्व भी है। रक्षा सूत्र स्नेह एवं कर्तव्य का सूत्र है। भाई द्वारा बहन के प्रति रक्षा के कर्तव्य निर्वाह हेतु संकल्प लिया जाता है। बहन द्वारा बांधी गई राखी कुछ समय बाद नहीं रहेगी। परंतु आज का पर्व एक प्रतीक निशानी स्मृति के रूप में हमेशा से भाई-बहन के प्रति प्रेम की भावनाओं का केंद्र रहा है। यह पर्व अन्याय, अनीति, अधर्म से रक्षा करने हेतु प्रेरित करता है। वर्तमान में महिलाओं पर हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण को रोकने के लिए रक्षाबंधन के संदेश को पूरे देश में पहुंचाना ही समय की मांग है। हर पुरुष यदि सभी महिलाओं को अपनी बहन के समान समझ ले तो नारी पर होने वाले अत्याचार समाप्त हो सकते हैं। इस दौरान साध्वी ने जैन धर्म के अनुसार रक्षाबंधन के इतिहास से जुड़े अनेक घटनाओं का विस्तृत वर्णन भी किया। प्रवचन और जय-जाप की प्रभावना तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लाभार्थी किशोरचंद, पवन, अरिहंत पारख थे। प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर जयेश पींचा, दीपक सैनी, रसीला सुराणा एवं विनीता पींचा ने दिए। गत रविवार को हुई प्रतियोगिता में प्रथम- प्रेमलता ललवानी, द्वितीय- रीता ललवानी एवं तृतीय- सुशीला नाहटा रहीं। विजेताओं को जयमल जैन महिला मंडल की ओर से पुरस्कृत किया गया। मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गए। आगंतुकों के भोजन का लाभ हरकचंद ललवानी ने लिया। इस मौके पर महेंद्र कांकरिया, अशोक ललवानी, प्रकाशचंद बोहरा, नरपतचंद ललवानी आदि उपस्थित थे।

नागौर. जिला मुख्यालय सहित जिले की मूण्डवा, खींवसर, जायल, रियांबड़ी, कुचामन तहसीलों में रविवार को बारिश हुई। नागौर, मूण्डवा, खींवसर व जायल तहसीलों में पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां अकाल की स्थिति पैदा हो गई थी, वहीं बोई गई खरीफ की फसलें भी बारिश के अभाव में जलने लगी थी। सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन के त्योहार पर हुई बारिश ने काफी राहत प्रदान की है। रविवार को सबसे अधिक अधिक 49 एमएम बारिश मूण्डवा तहसील में हुई, वहीं नागौर व कुचामन में 13-13 एमएम, खींवसर में 17 एमएम बारिश हुई। रक्षाबंधन पर हुई बारिश से लोगों ने छुट्टी को एंजॉय किया और पूरा दिन परिवार के साथ ही बीताया।

पांच डिग्री तक गिरा तापतान
जिले में रविवार तडक़े से ही बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के बाद दोपहर में शुरू हुए तेज बारिश के दौर के चलते दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट महसूस की गई। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक आ गया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।

नागौर जिले में बारिश
सुबह 8 से शाम पांच बजे तक बारिश
तहसील - बारिश
नागौर - 13 एमएम
कुचामन - 13 एमएम
खींवसर - 17 एमएम
मूण्डवा - 49 एमएम
रियां बड़ी - 08 एमएम
जायल - 05 एमएम
लाडनूं - 01 एमएम

फसलों को मिला जीवनदान
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले काफी दिन से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां जिले में खरीफ की बुआई लक्ष्य से कम हुई, वहीं नागौर, खींवसर, मूण्डवा व जायल तहसीलों में फसलें जलकर नष्ट होने लगी थी। हालांकि रविवार को मूण्डवा के अलावा अन्य तहसीलों में बारिश ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन एक बार फसलों को जीवन दान मिल गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.