>>: Digest for August 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

कोटा. रक्षा बंधन पर्व रक्षाबंधन 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। बहन भाई को टीका लगाकर रक्षासूत्र बांधेंगी। शुभ मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। दिनभर मुहूर्त रहेंगे। स्नेह की डोर में भद्रा आड़े नहीं आएंगी।

आचार्य धीरेन्द्र के अनुसार रक्षाबंधन पर रविवार को सुबह 6.14 बजे तक ही भद्रा रहेगी। भद्राकाल के समापन के बाद दिनभर राखियां बांधी जा सकेंगी। सुबह 7.31 से दोपहर 12.23 बजे तक चर, लाभ व अमृत, दोपहर 2.01 से 3.38 बजे तक शुभ व शाम को 6.54 से 9.39 तक शुभ व अमृत तथा इसके बाद 11.01 बजे तक चर के चौघडि़ए में भी महिलाएं रक्षासूत्र बांध सकेंगी। सुबह के चौघडिय़ों में श्रवण पूजन किया जा सकेगा।

जगह जगह सजीं दुकानें

रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजारों में रौनक और बढ़ गई। शहर में जगह जगह राखी की दुकानें सज गईं। इन पर दिनभर खरीदारी का दौर चला। मिष्ठान, उपहार, किराना, कपड़ों की भी जमकर खरीदारी हुई हैं। कपड़ों की दुकानों पर भी दिनभर खरीदारी का दौर चला।

घर-घर तैयारी

गृहिणियां रक्षाबंधन की तैयारियों में व्यस्त नजर आईं। बहन-भाइयों ने खास पर्व पर एक दूसरे को आमंत्रित किया। दूरदराज व आसपास के शहर कस्बों के लोगों के आने जाने का क्रम शुरू हो गया। बसों में भी भीड़भाड़ नजर आई।

संस्थाओं ने मनाई राखी, बांधे रक्षा सूत्र

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजन हुए। सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्यों ने डॉक्टर,पुलिस कर्मी व थानाधिकारियों समेत अन्य को राखियां बांधी। ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ. निधि प्रजापति, रीना खंडेलवाल, ज्योति भदौरिया, राज लक्ष्मी, शोभा कंवर, कविता शर्मा समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। उन्होंने पुलिस कर्मियों से महिलाओं की रक्षा का वचन लिया।

विश्व हिन्दू परिषद की ओर से गायत्री प्रखंड बोरखेड़ा में खण्ड संयोजिका रश्मि पारीक की उपस्थिति में सफ ाई कर्मचारी व पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। हेमा सूर्यनारायण,अंकिता उपाध्याय, सोनिया शर्मा,चेष्टा नागर समेत अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

नव निर्माण परिषद की ओर से किशोर सागर तालाब बड़ तिराहा से शहीद स्मारक रैली निकालकर तिरंगे को रक्षा सूत्र बांधे। संभागीय अध्यक्ष राकेश निर्मल सेन और जिला अध्यक्ष मयंक विजय ने बताया कि शहीद स्मारक पर मां भारती की आरती कर तिरंगे को 8 फुट की राखी बांधी गई। भाजयुमो के गिरिराज गौतम रहे,दीपक सेन,देशराज गुर्जर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

यहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कमल महिला विकास समिति पदाधिकारियों ने किशोरपुरा स्थित गोविंद वाटिका में पेड़-पौधो को रक्षा सूत्र बांधकर उनके रक्षा का संकल्प लिया। संस्था अध्यक्ष कुसुम शर्मा, प्रचार प्रमुख संतोष शर्मा,गायत्री गौतम, किरण शर्मा व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। सोमवार तक सभी पीडि़त परिवारों के बैंक खाते में मुआवजे की राशि जमा करवा दी जाएगी। स्वायत्त शासन मंत्री शनिवार को इटावा ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित गांवों में नुकसान का जायजा लेते समय आम नागरिकों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य के साथ ही नुकसान का सर्वे कर सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए थे। सभी गांवों में सर्वे के आधार पर आवास क्षतिग्रस्त का मुआवजा सीधे बैंक खाते में दिया जा रहा है। फसलों के नुकसान का आंकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी कीजा रही है। जिसके आधार पर फसल बीमा योजना में भी नुकसान की भरपाई की जाएगी।

उन्होंने प्रभावित परिवारों से कहा, दु:ख की घड़ी में सरकार उनके साथ है, भोजन एवं आवास की समस्या नहीं रहने दी जाएगी।

गड़बड़ी हो तो कड़ी कार्रवाई करें
धारीवाल ने कहा कि सर्वे में यदि कोई प्रभावित परिवार वंचित रह जाए तो संबंधित तहसीलदार अथवा उपखण्ड अधिकारी को सूचना दे सकते हैं। उनके नुकसान का सर्वे कर सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने इससे पहले कोटा में बैठक में कलक्टर से कहा, यदि कोई पटवारी या अन्य कर्मचारी सर्वे में गड़बड़ी करे तो कड़ी कार्रवाई की जाए।

क्षतिग्रस्त आवास देखे

स्वायत्त शासन मंत्री ने ग्राम खातोली में नुकसान का जायजा लिया। यहां 302 कच्चे और 32 पक्के आवास क्षतिग्रस्त हुए थे। ग्राम सन्मानपुरा के विद्यालय में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और नुकसान की जानकारी ली। मौके पर प्रतीकात्मक रूप से रामफूल एवं सियाराम को सहायता राशि के चेक प्रदान किए। सन्मानपुरा में 45 आवास पूर्ण क्षतिग्रस्त एवं 90 आवास आंशिक क्षतिग्रस्त हुए थे। ग्राम बोरदा में हुए नुकसान का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त आवासों का मुवावजा दिलाया जाकर जरूरत पडऩे पर भोजन आवास की सुविधा दी जाएगी। यहां 126 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं 171 आवास आंशिक क्षतिग्रस्त हुए थे।

क्षेत्र में 255 करोड़ से होंगे विकास कार्य
स्वायत्त शासन मंत्री ने खातौली में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान को जल्दी दुरुस्त किया जाएगा। भविष्य में समस्या नहीं हो इसको ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम झरेल के बालाजी में 165 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कराया किया जा रहा है। चम्बल ढिबरी से इन्द्रगढ़ वाया इटावा तक 50 करोड़ की लागत से स्टेट हाइवे का निर्माण तथा गोठड़ा से इन्द्रगढ़ तक सडक़ निर्माण पर 40 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर राजीव अग्रवाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसान अन्नदाता के रूप में समाज की सेवा करता है। किसान आत्मनिर्भर होगा तब ही देश सशक्त हो पाएगा। सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं बनाई हैं। वे शनिवार को उनसे मिलने राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों से संवाद कर रहे थे। किसानों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को खेती से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अफीम की खेती में विभागीय प्रक्रियाओं के कारण उन्हें काफी जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। इन जटिलताओं को दूर करवाने की आवश्यकता है। बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि जैसे ही वे दिल्ली लौटेंगे इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों की अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसान परिवारों में वृद्धि के साथ ही बंटवारे के कारण रकबा कम होता जा रहा है। ऐसे में किसान परिवारों की आय बनाए रखने के लिए हमें आधुनिक खेती की ओर आगे बढऩा होगा। किसान ऐसे बीज उपयोग करें जो कम जगह में अधिक उपज देते हों। उन्हें यह बीज दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है।

संसदीय क्षेत्र में बांटेंगे 50 हजार फलदार पौधे
बिरला ने बताया कि पिछले दिनों पूसा के विशेषज्ञों से चर्चा के बाद उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लिए 50 हजार फलदार पौधे उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। यह पौधे दो से तीन वर्ष में ही बेहतर गुणवत्ता का फल देने लगते हैं। किसान इन पौधों को खेत की मेढ़ पर लगाकर फलों से अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। संसदीय क्षेत्र में किसानों को यह पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे।

सर्वे के समय जागरूकता आवश्यक

अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान के संबंध में बिरला ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से हुई चर्चा के बाद केंद्र सरकार की टीम नुकसान का जायजा ले चुकी है। अब राज्य सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। सर्वे के दौरान ग्रामीण जागरूक रहें तथा गांव के प्रत्येक व्यक्ति को हुए नुकसान की जानकारी रेकॉर्ड में दर्ज करवाएं। सर्वे के समय दिखाई गई जागरूकता से ही किसानों और ग्रामीणों को पूरा मुआवजा मिल पाएगा।

कोटा. कोटा को निकट भविष्य में नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। नया एयरपोर्ट बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट की जगह के उपयोग को लेकर अच्छी कार्य योजना बनाने की जरूरत है। इस विषय को लेकर पत्रिका ने शहर के लोगों को मन टटोला तो उनमें से ज्यादातर ने यही कहा, यहां आबादी नहीं बसाई जाए। इस जगह का उपयोग इस तरह से किया जाय, जिससे पूरे जिले और संभाग को लाभ मिले और साथ में हरियाली भी हो। यहां जो भी निर्माण हो वह पर्यावरण फ्रेंडली हो। यहां पर शासन सचिवालय की तर्ज पर संभाग स्तर का मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है। इसमें संभागीय स्तर के अधिकारियों के दफ्तर यहां शिफ्ट किए जा सकते हैं। संभाग स्तरीय सचिवालय हरियाली के बीच बने, जो पूरे देश में अपनी तरह का अनूठा हो। इस जगह पर जिला सत्र न्यायालय का नया भवन भी बनाया जा सकता है। अभी पुराने कोर्ट भवन में जगह का अभाव है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि सभी विभागों से मंजूरी मिल जाए तो दो से ढाई साल में मिनी सचिवालय भवन का निर्माण हो सकता है। कई जिला स्तरीय विभाग एेसे हैं जिनके पास खुद का भवन नहीं है। उन्हें भी यहां शिफ्ट किया जा सकेगा।

इस दिशा में करेंगे प्रयास: धारीवाल
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाने के विषय को लेकर कहा कि कोटा जिले में बहुत से विकास कार्य हुए हैं, लेकिन कोटा में मिनी सचिवालय बनाने के बारे में किसी ने नहीं सोचा। संभाग में बारां और झालावाड़ जिले में मिनी सचिवालय बन चुके हैं। धारीवाल ने कहा, वे इस दिशा में प्रयास करेंगे।यह बात सही है कि कोटा में भी एक ऐसा मिनी सचिवालय बने, जिसमें जिला कलक्टर के सभी दफ्तर अन्य सरकारी विभाग संभागीय आयुक्त और आईजी कार्यालय के साथ जिला सत्र न्यायलय एक ही स्थान पर हो। पुराना एयरपोर्ट वाली जगह कोटा के बीचों-बीच होने के कारण इसके लिए उपयुक्त है। नया हवाई अड्डा बनने के बाद पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर मिनी सचिवालय बनाया जा सकता है। इस दिशा में प्रयास शुरू करेंगे। उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी। इसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। यदि मिनी सचिवालय बना तो शहर के लोगों को काफी सुविधा होगी।

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के चौथे व अंतिम सेशन के लिए एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड रविवार को जारी कर दिए गए। चौथे सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 व 2 सितम्बर को देश-विदेश के 334 परीक्षा शहरों में होगी। चौथे सेशन में पहले दिन 26 अगस्त से 1 सितम्बर को बीई बीटेक की परीक्षा होगी। इसके बाद 2 सितम्बर को बीआर्क की परीक्षा होगी। चौथे सेशन में 7 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीई बीटेक के लिए हो रही परीक्षा चार दिन में 7 शिफ्टों में होगी, क्योकि 1 सितम्बर को सुबह की शिफ्ट में परीक्षा नहीं है। ऐसे में बीई बीटेक के लिए परीक्षा में हर दिन 1 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

राजस्थान में यहां होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए राजस्थान में 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाईमाधोपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर शामिल है।


विद्यार्थियों के लिए सुझाव

- विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे।
- विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी।

- विद्यार्थियों को थ्री लेयर मास्क भी दिया जाएगा। जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा।
- विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सेनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
- विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।

- मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।

सीबीएसई बोर्ड व जेईई मेन चौथे सेशन की परीक्षा एक-एक दिन के अंतराल में
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दे रहे हैं। वे विद्यार्थी परेशानी में हैं, क्यों की बोर्ड की परीक्षा व जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा एक दिन के अंतराल में है। उनके दोनों परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहरों में हैं, क्योंकि 26 से 2 सितंबर के मध्य जेईई मेन करवाई जा रही है, जबकि 12 बोर्ड भी 25 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। 25 अगस्त को इंग्लिश 28 को फि जिकल एजुकेशन, 3 सितंबर को कैमिस्ट्री की परीक्षा होगी।

कोटा. हाड़ौती अंचल में रक्षाबंधन पर रविवार को झमाझम बारिश हुई। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बंजारों की मराड़ी गांव में सुबह बिजली गिरने से 8 भैसों की मौत हो गई। वहीं, बरूंधन क्षेत्र में जलोती के नजदीक पडऩे वाले महादेव खाळ में पानी की जोरदार आवक होने से दो गाय बह गई।

वहीं, झालावाड़ जिले के रायपुर में एक घंटे में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा में तड़के तेज बारिश हुई। 34.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। पठारी क्षेत्र में हुई तेज बारिश से डायवर्जन चैनल में पानी की आवक हुई। इसमें बंधा धर्मपुरा के जंगलों का पानी आता है।


मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बीते 24 घंटे में 97.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1256 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सुबह 8 से शाम 5.30 बजे तक 4.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में औसत बारिश 934.6 एमएम दर्ज हो चुकी है। उसके बाद दिनभर मौसम साफ रहा। शाम ढलने के बाद बादल छाए रहे। उसम का जोर बढ़ गया।

झालावाड़ शहर में 3 बजे करीब दस मिनट हल्की बारिश हुई। वहीं कुछ स्थानों हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। झालावाड़ में 1, रायपुर में 40, बकानी 2 एमएम बारिश हुई। जिले में रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक औसत 43 एमएम बारिश हुई। जिले में औसत बारिश 849.8 हो चुकी है। जबकि बूंदी में सुबह आठ बजे तक 47, तालेड़ा में 31, नैनवां में 7, हिण्डोली में, केशवरायपाटन में 22, इन्द्रगढ़ में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार युवकों ने सैलून पर खड़े एक युवक पर पिस्टल से फायर कर दिया। निशाना चूकने से युवक बाल-बाल बच गया। गोली दुकान के अंदर दीवार में जा घुसी। फायरिंग की घटना के बाद आस-पास अफरा- तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच अधिकारी एएसआई धर्मराज सिंह ने बताया कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी विजय सक्सेना दोस्त अमन नरवाल के साथ विज्ञान नगर मुक्तिधाम के निकट अंधरी पुलिया के पास सैलून पर कटिंग कराने आया था। दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइकों पर सवार होकर बिट्टू, अरमान, हुसैन, अमन लाला व आसिफ आए। अमन लाला ने पिस्टल से विजय सक्सेना को मारने की नीयत से फायर कर दिया। निशाना चूकने से विजय बच गया और गोली दुकान के अंदर दीवार में जा घुसी। फायर करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त व आरोपियों के बीच पहले भी उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज है। पीडि़त विजय सक्सेना व उसके साथियों ने दो माह पहले मल्टीमेटल के पास आरोपियों से मारपीट की थी। इसी रंजीश को लेकर आरोपियों ने विजय को मारने की नियत से फायरिंग की। थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं।

कोटा. रक्षाबंधन पर्व पर इस बार केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाई। जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कैदियों से मुलाकात बंद कर रखी है। जेल प्रशासन ने जिन बहनों की रिक्वेस्ट आई उन बहनों की जेल में बंद भाईयों से वीडियोकॉल पर बात करवाई।

Read More: रंजिश को लेकर युवक पर फायर


जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात अभी बंद कर रखी है। रक्षाबंधन पर बहनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहले ही सूचित कर दिया था कि बहनें जेल में इस बार राखी नहीं बांध पाएगी। जो पहले जेल के बाहर आकर राखी देगी उन्हें उनके भाइयों तक जेल में पहुंचा दिया जाएगा और वीडियो कॉल पर बात भी करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 39 बहनों की रिक्वेस्ट आने पर उनकी वीडियों कॉल से जेल में बंद भाईयों से बातचीत करवाई गई और जेल के बाहर आकर जिन बहनों ने राखियां दी उन राखियों को उनके भाइयों के हाथों में बांध दी गई।

कोटा. रक्षाबंधन पर्व रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। राखी, प्रार्थना, मिष्ठान व रक्षा के वचनों के संग कलाई पर स्नेह की डोर के साथ रखी की खुशियां बिखरी। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाई को रक्षा सूत्र बांधे। भाइयों ने बहनों को श्रद्धानुसार उपहार भेंट किए। सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया। सुबह के मुहूर्तों में महिलाओं ने श्रवण पूजन किया। इसके बाद राखियां बांधने का क्रम शुरू हो गया। इस वर्ष भद्राकाल के जल्द समाप्त होने से रक्षा बंधन के लिए अधिक समय व मुहूर्त मिले। श्रेष्ठ मुहूर्त देखकर रक्षा सूत्र बांधे। रात तक यह सिलसिला जारी रहा। प्रमुख पर्व की रौनक बाजारों में भी नजर आई। बसों में भीड़-भाड़ नजर आई।

पहले ही कर ली तैयारी

महिलाओं ने एक दिन पहले ही रक्षा बंधन की तैयारी कर ली। सुबह पूजन का थाल सजाया। श्रवण का पूजन किया, फिर भाई को राखी बांधी। भाई को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई व आरती उतारी। परिवार की खुशहाली व भाई के दीर्घायु होने की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार व भेंट के साथ सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया। यथा उम्र तथा सम्मान करते हुए एक-दूसरे से आशीर्वाद लिया। संयुक्त परिवारों में एक साथ राखियां बांधी गई तो विशेष उल्लास दिखा।

बच्चों में दिखा विशेष उत्साह

रक्षाबंधन को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। उन्होंने नए परिधानों में सज धजकर बुआ व बहन से रक्षा सूत्र बंधवाए। बहनें छोटे भाइयों के लिए उनके पसंद के अनुसार राखियां लाईं। बाजारों में भी बच्चे, युवा व भैया-भाभी की जोड़ी समेत सभी के लिए खास तरह की राखियों की भरमार रही।

हर तरफ पर्व की रौनक

बाजारों में रक्षा बंधन की रौनक नजर आई। कई लोगों ने रविवार को भी राखियां खरीदीं। इससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी दुकानों पर भीड़ नजर आई। उपहार, मिष्ठान भंडार, वस्त्र, किराना समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर रौनक नजर आई। दुकानदारों ने पर्व पर लोगों के रुझान हिसाब से प्रतिष्ठानों को सजाया। यातायात पर भी नजर आया। जहां नयापुरा समेत अन्य स्थानों पर बार-बार जाम की नौबत आई, वहीं बसों में भी भीड़भाड़ रही। सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओं को बस में नि:शुल्क यात्रा करवाई।

यह भी आयोजन

साहित्य समिति की ओर से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति संयोजक सुरेंद्रसिंह गौड ने बताया कि रचनाकारों ने रक्षाबंधन व देशभक्ति पर आधारित कविताएं सुनाई।सहयोग ईको सोशल ग्रुप की ओर से स्वामी विवेकानंद नगर स्थित वृद्धाआश्रम में रक्षाबंधन मनाया। विजय जैन ने बताया वृद्धों के संग पर्व की खुशियां बांटी। हिमांशु जैन, चंद्रकांत देहवाकर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

130 यूनिट रक्तदान

लॉयंस क्लब कोटा के तत्वावधान में गड़ेपान में रक्षाबंधन पर शिविर का आयोजन किया गया। सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि इसमें 130 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान की ओर से भीतरिया कुंड मन्दिर परिसर में पौधारोपण कर पौधों को रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सेज के क्रिकेट क्लब सदस्यों ने डॉ. आरपी मीणा के संरक्षण में मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में पौधारोपण कर 51 पौधे लगाए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.