>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
नगर परिषद की कार्यप्रणाली रामभरोसे, पौने दो साल से नहीं हुआ समितियों का गठन! Sunday 22 August 2021 01:37 PM UTC+00 बाड़मेर
|
वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह, रोलसाहबसर बोले - तनसिंह आधुनिक युग के दुर्गादास, जानिए पूरी खबर Sunday 22 August 2021 01:48 PM UTC+00 बाड़मेर.
|
बाड़मेर में दो दिनों से बरसात, सावन के आखिरी दिनों में मेघ मेहरबान Sunday 22 August 2021 03:15 PM UTC+00 बाड़मेर. थार में दूसरे दिन रविवार शाम को हल्की बरसात हुई। जिले के कुछ स्थानों के साथ बाड़मेर शहर में भी तेज हवा के साथ बादल बरसे। कुछ देर तक चली बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। दो दिनों से बरसात के चलते गर्मी से काफी राहत मिली है। |
राज्य में तीन साल से 1000 बेटों पर 948 बेटियों का जन्म Sunday 22 August 2021 03:51 PM UTC+00 बाड़मेर. रक्षाबंधन पर्व पर यह गौर करने लायक आंकड़ा सामने आया है कि पिछले तीन साल से राज्य में बेटियों के जन्म का ग्राफ 1000 बेटों पर 947-48 पर ही है। तीन साल पहले 2018 में 947 बेटियों का जन्म हुआ था, 2019 में 948 और 2020 में यह आंकड़ा 947 रहा है। सुखद स्थिति बाड़मेर जिले के लिए है जो इस 2020 में 1000 पर 984 बेटियों के जन्म पर प्रदेश में सबसे अगाड़ी है, ऐसा पहली बार हुआ है। |
तीसरी लहर : चिकित्सा संस्थानों में बेड साइट पर स्थापित होंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर Sunday 22 August 2021 04:11 PM UTC+00 बाड़मेर. कोविड की तीसरी लहर की संभावित आशंका को लेकर चिकित्सा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। महामारी के दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौतें हुई थी। ऑक्सीजन की भारी किल्लत से सामना कर चुका चिकित्सा विभाग इस बार पहले से ही अलर्ट हो गया है। भले ही ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हों, इसके बावजूद बेड के पास ही ऑक्सीजन कंसंटे्रटर स्थापित करने की तैयारी में जुट गया है। उच्च स्तर से आदेश जारी हुए है कि सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक में बेड की साइट पर कंसंटे्रटर स्थापित किए जाए। |
पदमदान जिलाध्यक्ष, वीरसिंह उपाध्यक्ष मनोनीत Sunday 22 August 2021 06:45 PM UTC+00 बाड़मेर. जिला बाड़ मेर के वाहन चालक संघ जिला पुल के चुनाव चुनाव अधि कारी वाहन चालक स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर देव राज चौधरी के सानिध्य में सम्पन्न हुए। इसमें पदम दान वाहन चालक जिला पूल बाड़मेर को निर्विरोध जिला ध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ उपा ध्यक्ष पद पर काना राम मेघवाल, उपाध्यक्ष वीर सिंह तथा कोषाध्यक्ष देव राज चौधरी वाहन चालक स्वास्थ्य वि भाग को चुना गया। जिले के वाहन चालकों का नव नियुक्त जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदा धिकारियों ने धन्य वाद ज्ञापित किया। वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई एवं आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को समस्या आने पर निराकरण किया जाएगा। तहसील स्तर कार्यकारिणी का गठन आगे चर्चा कर निर्धारण किया जाएगा। कुशल सिंह राजपुरोहित, मदन लाल सन्त, खेता राम चौधरी, नरपत कुमार, सवाई सिंह सांखला, उम्मेद सिंह, जगा राम सेंवर, मूला राम सियाग, लूणा राम माली, विरधाराम, मांगीदान, गंगाराम चौधरी, काबुलखां उपस्थित रहे। |
वात्सल्य केंद्र की बेटियों ने बीएसएफ के जवानों के बांधी राखी Sunday 22 August 2021 06:51 PM UTC+00 बाड़मेर. परम शक्ति पीठ की ओर से संचालित वात्सल्य सेवा केन्द्र, बाड़मेर एवं सीमा सुरक्षा बल के 142वीं वाहिनी के बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर वात्सल्य की बेटियों ने सीमा सुरक्षा बल की 142 वीं वाहिनी में पहुंच जवानों के राखियां बांधी। सीमा पर तैनात जवानों ने वात्सल्य की बेटियों को मिठाई खिलाकर रक्षा करने का संकल्प लिया। सीमा सुरक्षा बल के 142 वीं वाहिनी आयोजित कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर राजपाल सिंह, बीएसएफ वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा सुभिता सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज चंद, नरेन्द्र पॉल, उमेश कांत, डिप्टी कमांडेंट खुशवंत माली, एएसआई रेवंती फार्मासिस्ट, वात्सल्य सेवा केन्द्र के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, सचिव पुरूषोतमदास गुप्ता, ताराचंद जाटोल, पुरुषोतम खत्री, आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. पवन भारद्वाज, साध्वी सत्यसिद्धा, साध्वी सत्यागिरी, राजू बिंदल, प्रोग्राम मैनेजर किशन गौड़ के सानिध्य में वात्सल्य की बेटियों ने जवानों के कलाइयों पर राखियां बांधी। राजपालसिंह ने कहा कि हमारे एक छोटे से आग्रह पर वात्सल्य परिवार ने यहां आकर जवानों के राखी बांधकर हमें अपने घर की याद दिला दी। देश की मजबूती के लिए हम सदैव कृत संकल्प है। साध्वी सत्यसिद्धा ने वात्सल्य परिवार की बेटियों के बारे में व दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। वात्सल्य परिवार को पांच औषधीय पौधे के सेट वितरण किए। |
बाड़मेर जिले की कौमी एकता बेमिसाल Sunday 22 August 2021 07:01 PM UTC+00 बाड़मेर. जिले की कौमी एकता बेमिसाल है। यहां के हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई धर्म के लोग एक-दूजे के धर्म और मजहब का सम्मान करते हैं। ईद, होली,दीपावली में एक-दूजे को मुबारकबाद पेश कर घर-घर जाते हैं, मिलकर पर्व मनाते हंै। आपसी मोहब्बत और अपणायत की वजह से ही बाड़मेर को कौमी एकता के नाम से जाना पहचाना जाता है। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने स्थानीय महावीर नगर स्थित ब्रह्मा कुमारी आश्रम में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कौमी एकता-स्नेहमिलन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। ब्रह्माकुमारी की प्रभारी बबता व बहन उर्मिला सहित अन्य बहनों ने अतिथियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मीठा मुंह करवाया। समारोह में सभी धर्म के भाई-बहनों ने शिरकत कर सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए गंगा जमूनी तहजीब का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी शाखा बाड़मेर व ब्रह्मा कुमारी आश्रम व लॉयन्स क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने महिलाओं को स्वयं मजबूत व आत्मनिर्भर होने की बात कहते हुए रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। विशिष्ठ अतिथि माउन्ट की ब्रह्म कुमारी आश्रम की बहन उर्मिला ने राखी पर्व की महत्ता पर रोशनी डाला। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि कमेटी द्वारा जिले में कॉमी एकता स्नेहमिलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर आमजन के दिलों की दूरियों को मिटाने का सार्थक प्रयास कर रही है जो काबिले तारिफ है। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर मोहम्मद, छगनलाल जाटोल, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सचिव आदिल भाई व प्रवक्ता सुरेश जाटोल ने भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष एड़वोकेट धनराज जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्षा बंधन पर्व को गंगा-जमूनी तहजीब की संज्ञा दी। कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद ने संचालन करते हुए कहा कि कौमी एकता कमेटी जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी भाईचारा व सर्वधर्म समभाव का आमजन में संदेश देने का समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहेगी। |
धरतीपुत्र के घर पहुंच वैन लेगी मिट्टी पानी के नमूने, मिलेगी सही सलाह Sunday 22 August 2021 07:32 PM UTC+00 बाडमेर. जिले में किसानों को मिट्टी व पानी की जांच के लिए कृषि प्रयोगशालाओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जल्द ही प्रयोगशाला वैन गांव-गांव पहुंचेगी और खेतों की मिट्टी व कुषि कुओं के पानी के नमूने की जांच कर किसानों को उचित सलाह देगी। एेसा होने पर किसानों को यह पता चल जाएगा कि मिट्टी में कौनसे उर्वरक, रसायन व खाद की कमी है तथा पानी में लवणीयता की मात्रा क्या है। आगामी कुछ दिनों में यह वैन नियमित रूप से नमूने लेने गांवों तक पहुंचेगी। बाड़मेर जिले में दिनोंदिन बढ़ रहा खेती का विशेषकर सिंचित खेती का क्षेत्रफल सुखद संकेत है लेकिन किसानों को अपने खेत की मिट्टी व पानी की सही जानकारी नहीं होने पर उनको मेहनत के अनुरूप फायदा नहीं मिल रहा। क्योंकि किसान को यह पता नहीं है कि उसके खेत में मिट्टी में कौनसे पौष्टिक तत्वों की कमी है, कौनसे उर्वरक देने की जरूरत है जिस कारण किसान को प्रति हैक्टेयर कम उत्पादन प्राप्त होता है। एेसे में अब मिट्टी की जांच को लेकर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से मोबाइल मृदा-पानी जांच वैन आरम्भ की गई है। यह वैन गांवों में जाकर खेतों के मिट्टी पानी के नमूने लेगी। वैन का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी की ओर से किया जाएगा। संगोष्ठी कर किसानों को देगी जानकारी- वैन में कृषि विभाग के विशेषज्ञ होंगे जो मिट्टी व पानी की जांच के साथ किसान संगोष्ठियां आयोजित कर किसानों को फसलों की बुवाई, बीमारियों के उपचार, अधिक उत्पादन को लेकर जानकारी देंगे। जल्द शुरू करेंगे वैन- कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से मोबाइल वैन मिली है। यह वैन गांवों में जाकर मिट्टी पानी के नमूने लेगी। जल्द ही इसको शुरू किया जाएगा।- डॉ.़प्रदीप पगारिया, कृषि वैज्ञानिक केवीके गुड़ामालानी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |