जैसलमेर. शहर में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले ने रविवार को तूल पकड़ लिया। युवक की मौत को हत्या बता रहे नाराज लोगों ने कई घंटों तक शहर कोतवाली के सामने सडक़ पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया और बाद में उन्होंने शहर के सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा के सर्किल पर तोडफ़ोड़ कर पत्थर की रैलिंग को तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली के ठीक सामने सडक़ पर टायर जला कर भी रोष जताया। इतने सब पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शाम के समय तक रास्ता रोके लोगों को समझाइश कर शव उठाने के लिए रजामंद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में युवक रफीक खां (22) पुत्र कासम खां निवासी केसुओं की बस्ती, सम की मौत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है और कुछ लोगों को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ शुरू की गई है।
दो दिन पुरानी लाश लटकी हुई मिली
इससे पहले शहर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक भवन में रविवार सुबह युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक रफीक के परिवारजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत भी वहां पहुंची तथा एफएसएल टीम को बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जवाहिर चिकित्सालय भिजवाया गया। दूसरी तरफ मृतक के परिवारजनों के साथ अन्य लोगों ने कोतवाली के समक्ष धरना शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेता भी कोतवाली के समक्ष पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से इस मामले के संबंध में जानकारी ली। पुलिस का मानना है कि विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व एफएसएल की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी के अनुसार मृतक रफीक शहर स्थित गांधी कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में खाना बनाने का काम करता था। पिछले तीन दिनों से उसके परिजनों का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। शनिवार रात को रफीक के साथ काम करने वाले युवकों ने भवन की रसोई में खिडक़ी से देखा तो उसका शव लटकता मिला। युवकों ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। रविवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। परिवारजनों का आरोप है कि युवक की किसी ने हत्या की है। पुलिस के अनुसार युवक का शव 48 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने युवक के साथ काम करने वाले तीन अन्य युवकों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है वहीं मृतक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है।
कोतवाली के चंद कदम दूर, चौराहा पर उत्पात
युवक की संदिग्ध मौत से नाराज लोगों ने कई घंटों तक कोतवाली के बाहर धरना देते हुए सडक़ पर जाम लगा दिया। उसके बाद उन्होंने वहां टायर को आग लगा दी। जिससे चारों तरफ धुआं फैल गया। साथ ही कई युवकों ने चौराहा पर बने सर्किल की पत्थर की थम्बलियों से बनी बाउंड्री को लातें चला कर ध्वस्त कर दिया। कुछ मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाए जाने की जानकारी सामने आई है।
समझाइश कर शव सौंपा
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। कोतवाली के सामने धरना देने वाले लोगों से समझाइश कर उन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है। हनुमान सर्किल पर तोडफ़ोड़ के मामले में भी उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।
- प्रियंका कुमावत, पुलिस उपअधीक्षक, जैसलमेर