>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात बदल दिए 25 आरएएस, जानिए अब कौन कहां ये है ट्रांसफर लिस्ट Sunday 23 April 2023 01:40 AM UTC+00 राज्य सरकार ने शनिवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें सात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार केसरलाल मीणा को बीकानेर नगर निगम आयुक्त, गोपाल राम बिरदा को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त, अनिता मीणा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उपायुक्त एवं पदेन उपसचिव, वीरेन्द्र सिंह चौधरी को बूंदी अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग), चेतन चौहान को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार बनाया गया है। यह भी पढ़ें : नई मुसीबत में फंसे मुख्यमंत्री गहलोत, अब इस आफत से कैसे आएंगे बाहर बीना महावर को एडीएम (शहर) भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई-प्रथम को एडीएम, फलोदी, चांदमल वर्मा को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अंबालाल मीणा को जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड में ओएसडी, देवेन्द्र कुमार जैन को बीकानेर जिला परिषद में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माड़ा) बनाया गया है। राजेन्द्र सिंह चांदावत को पाली में जिला आबकारी अधिकारी, अयूब खां को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, राजकुमार कस्वा को एडीएम धौलपुर, शिवपाल जाट को बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माड़ा), डॉ. पूजा सक्सैना को पाली में जिला रसद अधिकारी, सुशीला वर्मा को बीकानेर एडीएम (शहर) बनाया गया है। यह भी पढ़ें : 50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस मुकेश कुमार मीणा द्वितिय को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी- सहरिया विकास परियोजना शाहबाद(बारां), हर्षित वर्मा को कोटा उत्तर नगर निगम में उपायुक्त, मनीषा लेघा को भिनाय में उपखंड अधिकारी, मनीष कुमार को अलवर नगर परिषद में आयुक्त, रामजी भाई कलबी को गुढ़ामलानी उपखंड अधिकारी, प्रमोद कुमार को बायतू उपखंड अधिकारी, शिवा चौधरी को रायसिंह नगर उपखंड अधिकारी बनाया गया है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |