>>: ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर 35 लाख के आभूषण चुराए

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर. जिला पुलिस की ओर से अपाधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे वज्रप्रहार-3 अभियान के बीच ही शहर में सक्रिय चोर गिरोह वारदात-दर-वारदात अंजाम दे रहे हैं। बीती रात चोर गैंग ने कडक्का चौक स्थित ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर दी। चोर तिजोरी से करीब 30 से 35 लाख रुपए की ज्वैलरी चुरा ले गए। चोर गिरोह पहले बंद मकान में छत के रास्ते से दाखिल हुए। फिर मकान के भीतर से दुकान की दीवार में सेंध लगाई। दरगाह थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर 35 लाख के आभूषण चुराए

सरावगी मोहल्ला निवासी संजय सोनी ने बताया कि वह बुधवार सुबह कडक्का चौक स्थित ज्वैलरी की दुकान खोली तो सामान अस्त-व्यस्त व दीवार में बड़ा छेद नजर आया। चोर दुकान में रखी तिजोरी से करीब 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

पहुंचे पुलिस अधिकारी

चोरी की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुशील कुमार विश्नोई, सीओ दरगाह गौरीशंकर बोहरा, गंज थानाप्रभारी धर्मवीरसिंह, दरगाह थानाप्रभारी अमरसिंह भाटी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल व एमओबी की टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए।

ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर 35 लाख के आभूषण चुराए

 यूं दी वारदात अंजाम

पड़ताल में आया कि चोर गिरोह ने संजय सोनी की दुकान के पीछे स्थित चाचा भगवानदास सोनी के बंद पड़े मकान में दाखिल होकर वारदात अंजाम दी। मकान की छत पर दमदमे का दरवाजा खोलने के लिए ग्रिल तोड़कर मकान के भीतर पहुंचे। यहां स्टोर रूम में रखा सामान निकालकर ज्वैलरी की दुकान में सेंध लगाई।

ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर 35 लाख के आभूषण चुराए

मकान से भी उड़ाया माल

भगवानदास सोनी के पुत्र निखिल सोनी ने बताया कि मकान 3 साल से बंद है। यहां उसके दादा नोरतमल सोनी रहते थे। उनकी मृत्यु के बाद से मकान बंद है। चोर नोरतमल सोनी के कमरे से नगीने लगे सोने के पातर, घडि़यां, चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। चोर ने मकान की पहली मंजिल स्थित कमरे में रखे सामान को भी खंगाला।

डीवीआर भी ले गया चोर

चोरी की वारदात अंजाम देने आए चोर ज्वैलरी की दुकान से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी खोलकर ले गए।

ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी कर 35 लाख के आभूषण चुराए

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

वारदात में ज्वैलरी शॉप के सामने स्थित होटल के सीसीटीवी फुटेज में भी मंगलवार रात कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी में नजर आए संदिग्धों की फुटेज निकालकर तलाश शुरू कर दी। एक युवक दुकान व होटल के सामने मंडराता रहा जबकि उसका दूसरा साथी दूसरे कोने पर गली में आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए था। वारदात में करीब 6 लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

इनका कहना है...

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात पीछे के मकान की छत का ताला तोड़कर भूतल पर स्टोर रूम की दीवार में सेंध लगाकर अंजाम दी गई है। पुलिस की एमओबी व एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

सुशील कुमार विश्नोई, एएसपी (शहर)

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.