>>: 40 पुलिस टीमों, 178 अधिकारियों-कर्मचारियों ने दबोचे 83 अपराधी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जैसलमेर. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देशन में मंगलवार को ऑपरेशन चलाया गया। अपराधियों की धरपकड़ के अमृतलाल जीनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, मोटाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जैसलमेर व वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर प्रियंका कुमावत, वृत्ताधिकारी वृत्त पोकरण रामेश्वरलाल, वृत्ताधिकारी वृत्त नाचना कैलाश विश्नोई एवं समस्त थानाधिकारियों एवं प्रभारी डीसीआरबी को ऑपरेशन की सफलता एवं सफलतम क्रियान्वति के लिए निर्देश दिए गए। उक्त ऑपरेशन की मॉनीटरिंग पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत खुद करते रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृत्ताधिकारी से समन्वय कर प्रभावी मोनिटरिंग कर पल-पल की जानकारी पुलिस अधिकारियों से लेते रहे।
मंगलवार को 40 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर 178 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से 95 स्थानों पर अपराधियों के निवास स्थान पर अलग-अलग समय में पुलिस टीमों ने अचानक दबिश दी। ऑपरेशन के तहत 2 स्थायी वांरटी, 17 गिरफ्तारी वांरटियों एवं प्रकरणों में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 26 जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 29 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्रवाई की गई। आबकारी अधिनियम के तहत एक प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह एनडीपीएस एक्ट व सम्पति संबंधी 3 मामलों के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.