>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
सीएम Ashok Gehlot का हटा Twitter Blue Tick, तो Vasundhara-Pilot अब भी Verified Friday 21 April 2023 06:52 AM UTC+00 जयपुर। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क के 'एक्शन' से राजस्थान के भी कई नेता नहीं बच पाए हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को ट्विटर की 'कार्रवाई' से अपना वेरिफाइड अकाउंट ब्लू टिक गंवाना पड़ गया है। इसी तरह की कार्रवाई का शिकार सीएम गहलोत के अलावा विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य कई नेता भी हुए हैं।
दरअसल, ट्विटर ने अपनी पूर्व घोषणा पर अमल करते हुए देश-दुनिया की कई नामी शख्सियतों के वेरिफाइड अकाउंट के ब्लू टिक हटा लिए हैं। एलन मस्क के मालिकाना हक वाली ट्विटर कंपनी उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था।
'एक्शन' के दायरे से बाहर पायलट-राजे
फीस नहीं, तो ब्लू टिक नहीं
इनके भी हटे ब्लू टिक ब्लू टिक हटाए जाने वालों में से यूपी CM योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
ट्विटर ब्लू टिक कैसे वापस पाएं?
मोबाइल-वेब के लिए देने होंगे मंथली
बिग बी की एलन मस्क से रिक्वेस्ट |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |