>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान की बेटी तनिष्क ने किया कमाल, एशियन चैंपियनशिप में करेगी देश को रिप्रेजेंट Saturday 22 April 2023 10:33 AM UTC+00 उदयपुर. उदयपुर की बेटी तनिष्क पटवा भारतीय कायाकिंग कैनोइंग टीम में सलेक्ट हो गई है। इस उपलिब्ध के साथ ही उसने ना सिर्फ उदयपुर बल्कि प्रदेश का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। भारतीय ड्रेगन बोट के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि जूनियर एवं अंडर-23 आयु वर्ग केनो स्प्रिंट वह सीनियर पैरा केनो एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का 50 सदस्यीय दल समरकंद, उज्बेकिस्तान के लिए भोपाल से रवाना हुआ। भारतीय टीम में उदयपुर की तनिष्क पटवा (जूनियर अंडर-23 वर्ग) शामिल है। तनिष्क ने नियमित अभ्यास एवं इस खेल का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उदयपुर में फतहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान से लिया है। यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री के बाद अब फंसे 'सबसे ख़ास' MLA, बढ़ी Gehlot सरकार की मुसीबतें! शहर की बेटी को दिया प्रशिक्षण और प्रोत्साहन : यह भी पढ़ें : उदयपुर स्थापना दिवस विशेष : चट्टानों की तरह 'अडिग' हूं, संघर्षों के बावजूद 'अक्षय' हूं...मैं 'उदयपुर' हूं.. चयन के बाद तनिष्क ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप के बाद उनका लक्ष्य है कि वह पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय कायकिंग टीम से प्रतिनिधित्व करे। उसने गर्मी, सर्दी, बारिश में सुबह-शाम सत्र में बोट चलाने का संघर्ष किया है। उन्हें पग-पग पर प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान ने मार्गदर्शन दिया। राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ अध्यक्ष आर. के धाभाई ने बताया कि दल में 23 खिलाड़ी व 3 कोच एवं पैरा दल में कुल 22 सदस्य शामिल है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |