>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
शिक्षकों की आई आफत, अब नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टियां Wednesday 26 April 2023 05:10 AM UTC+00 जैसलमेर . महंगाई से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत कैम्प में शिक्षकों की भागीदारी करने को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लग गए हैं। शिक्षक संघ की ओर से कहना है कि 10 में से एक भी योजना शिक्षा विभाग से संबंधित नहीं है, ऐसे में इन शिविरों में शिक्षकों को लगाना उनके गले नहीं उतर रहा है। गौरतलब है कि प्रशासन गांव के संग अभियान के हर शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जाएंगे और गांव के संग अभियान के तहत 11 हजार 283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान में 7500 वार्ड में वार्डवार महंगाई राहत शिविर लगेंगे। इनके अलावा 2 हजार स्थायी शिविर 24 अप्रेल से 30 जून तक होंगे। उधर विभाग का तर्क है कि राज्य सरकार के आदेश की पालना करवा रहे हैं। यह उचित नहीं,करेंगे विरोध यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : CM गहलोत की सभा में कुर्सी की लड़ाई, सीएम के सामने ही भिड़े MLA
यह भी पढ़ें : घोषणा करके भूल गई सरकार, शोध केन्द्र के लिए बजट की दरकार शिक्षकों का तर्क जैसलमेर, बाड़मेर में अधिकतर शिक्षक अलवर, भरतपुर, करौली गंगानगर आदि जिलों के हैं। ये शिक्षक शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय ही अपने गांव जाते हैं। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
