>>: विधानसभा चुनाव आए तो कांग्रेस को कार्यालय की याद सताई

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अलवर. कांग्रेस राज के चार साल बीतने और विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस नेताओं को अपने नव निर्मित जिला कांग्रेस कार्यालय को पूरा करने की याद आई है। शुक्रवार को अंबेडकर नगर में अपने नवनिर्मित भवन में पहली बार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत की गई। इसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा कम और कार्यालय भवन का निर्माण पूरा करने पर ज्यादा चर्चा हुई। बैठक के दौरान कार्यालय भवन के निर्माण पूरा कराने के लिए करीब दो करोड़ रुपए की जरूरत बताई गई। हालांकि पार्टी के कुछ नेता इसमें सहयोग को आगे आए तो कुछ ना नुकर कर उनके पास पैसा नहीं होने की बात कहते सुनाई पड़े। चर्चा के बाद करीब सवा करोड़ रुपए की राशि का सहयोग मिलने की उम्मीद जगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र सिंह के सानिध्य में हुई जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में मंत्रियों को 11-11 लाख, विधायकों को 5-5 लाख, मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खां को 11 लाख, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा को 11 लाख रुपए का सहयोग देने को कहा गया। इस पर कुछ विधायक एवं मंत्री ने सहयोग राशि देने पर हामी भर दी, लेकिन कुछ विधायकों ने 5- 5 लाख की राशि देने में ना नुकर की। इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष को 31 हजार, महासचिव को 21 हजार, सचिव को 11 हजार रुपए देने को कहा गया। वहीं प्रधान, नगर पालिका चेयरमैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग राशि मांगी गई। इस पर कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी ने 5 लाख 51 हजार तथा कई अन्य प्रधानों ने 51 हजार, एक लाख, एक लाख 11 हजार राशि देने पर सहमति जताई। इसी प्रकार नगर पालिका चेयरमैनों की ओर से अलग- अलग सहायता राशि देने पर सहमति दी। बैठक के दौरान करीब सवा करोड़ की सहायता राशि देने पर सहमति जताई गई।

फर्नीचर एवं अन्य सामान का खर्च जितेन्द्र सिंह देंगे

बैठक के दौरान एआइसीसी के महासचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय के निर्माण कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के लिए केन्द्रीय नेतृत्व या प्रदेश नेतृत्व और सरकार से किसी प्रकार की मदद नहीं ली गई है। निर्माण के लिए शेष राशि भी कार्यकर्ताओं की ओर से देना अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय के फर्नीचर, ऑफिस के लिए अन्य सामान के लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी वह उनकी ओर से दी जाएगी। इसके लिए करीब 40-50 लाख रुपए होने की जरूरत बताई गई।

सहयोग राशि देने पर किसकी क्या राय

बैठक के दौरान विधायकों को 5- 5 लाख रुपए की राशि देने की बात आई तो किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नाय, मैं चाय भी मेरी पीऊं, दो- तीन महीना की सेलेरी में से यह राशि दूंगा।

इसी तरह राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा ने कहा मेरे पास इतनी राशि नाय, मैं तो वैसे ही बर्बाद हो गया, थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति मीणा ने मेरे पास पैसा नाय, इस पर मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खां ने कहा कि आपका सरिस्का इलाका है, यदि आप ही बीपीएल में हो तो हम तो अंत्योदय में हैं। जुबेर खां ने कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, अब टिकटार्थी आएंगे, उनसे बात करनी चाहिए, कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने में हर्ज नहीं। बैठक में रामगढ़ विधायक सफिया खान ने 5 लाख, तिजारा विधायक संदीप यादव ने 5 लाख, बाबूलाल बैरवा ने 11 लाख रुपए का सहयोग देने पर सहमति जताई। हालांकि उन्होंने जिला कार्यकारिणी में कठूमर को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।

किसने कितनी राशि दीनाम पद सहयोग राशि

जितेन्द्र सिंह एआइसीसी महासचिव फर्निचर व एसी

बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख 52.50 लाख

टीकाराम जूली कैबिनेट मंत्री 11 लाख

शकुंतला रावत कैबिनेट मंत्री 11 लाख का सामान

जुबेर खां अध्यक्ष मेवात बोर्ड 11 लाख

कविता यादव कांग्रेस नेता 11 लाख

योगेश मिश्रा जिलाध्यक्ष कांग्रेस 11 लाख

बाबूलाल बैरवा विधायक 11 लाख

जौहरीलाल मीणा विधायक 5 लाख

सफिया खान विधायक 5 लाख

दीपचंद खैरिया विधायक 5 लाख

संदीप यादव विधायक 5 लाख

कांति मीणा विधायक 5 लाख

ललित यादव कांग्रेस नेता 5 लाख

डॉ. कर्णसिंह यादव पूर्व सांसद 1.11 लाख

शीशराम चेयरमैन भिवाड़ी 1.51 लाख

विनोद कुमारी प्रधान 5.51 लाख

जाकिर खान प्रधान 2.11 लाख

मंत्री शकुंतला रावत बोली- नगद नहीं सामान दूंगी

कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत को 11 लाख रुपए देने की बात कही, इस पर मंत्री ने कहा कि उनके पास नगद नहीं है, लेकिन वे 11 लाख या ज्यादा राशि का सामान दे देंगी। वहीं कैबिनेट मंत्री जूली ने 11 लाख रुपए देने की हामी भरी।

अब तक निर्माण पर हुए व्यय का दिया ब्यौरा

कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष अनिल जैन ने बैठक में कार्यालय निर्माण पर अब तक खर्च हुई राशि का ब्यौरा दिया। अभी तक कार्यालय निर्माण पर करीब 85 लाख का खर्च आया है।

सभी जनप्रतिनिधि सहयोग को आए आगे

बैठक में विधायक, मंत्री एवं विधायकों ने सहयोग राशि देने पर सहमति जताई है। पार्टी ने जिला व विधानसभा स्तर पर 11- 11 कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई है, जो कार्यकर्ताओं से स्वेच्छानुसार सहायता राशि एकत्र करेगी।

योगेश मिश्रा

जिलाध्यक्ष, कांग्रेस अलवर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.