>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
तीसरे दिन भी आमजन में दिखा उत्साह, लाभार्थियों ने करवाए पंजीयन Wednesday 26 April 2023 05:44 PM UTC+00 - जालोर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 169665 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का बुधवार को आयोजन किया गया। पचास स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 12 एवं नगर निकाय क्षेत्र में एक शिविर आयोजित किया गया। इनमें 169665 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया। बुधवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 169665 का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - 28787 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए - 28787 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए - 20339 इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए - 22180 मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए - 2730 मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए - 23320 अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए - 13877 मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए - 11718 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए - 14417 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए - 3510 इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए आज यहां लगेंगे शिविर गुरूवार को जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 2 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 22 व 23 के लिए संतोषी माता मंदिर प्रांगण, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 2 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 व 4 के लिए को नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा। इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर जिले में गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत रेवत, हरजी, बावतरा, तड़वा, चितरोड़ी, आलड़ी, सरवाना, बिछावाड़ी, खेजडियाली की ढाणी, सिपाहियों की ढाणी, बिजलिया, सोबडावास तथा फागोतरा में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे। स्थायी कैंप निरंतर जारी जालोर जिले में 50 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
