>>: Digest for April 23, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास में फर्जी दस्तावेज से भूखंड की दूसरे के नाम रजिस्ट्री कराने का एक और मामला सामने आया है। आरसी व्यास कॉलोनी में बेशकीमती भूखंड के असली मालिक के सामने आने से फर्जी रजिस्ट्री होने से बच गई। न्यास ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया।

 

थानाप्रभारी नंदलाल रिणवा के अनुसार न्यास की आरसी व्यास कॉलोनी में एक भूखंड को उपेंद्रकुमार खंडेलवाल ने खरीदा। यह अब भी उनके पास है। खंडेलवाल पिछले दिनों भूखंड की प्रथम पंजीयन के संबंध में अखबार में साया आम सूचना देखकर चौक गए। इसमें रामूलाल जाट पुत्र हनुमान जाट ने उक्त भूखंड के प्रथम पंजीयन के लिए आवेदन किया। खंडेलवाल मामले की जानकारी के लिए न्यास पहुंचे। वहां उनको पता चला कि सीकर जिले के खण्डेला निवासी रामूलाल जाट के नाम से भूखंड के फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री के कागज न्यास में जमा कराए गए हैं। रामूलाल ने न्यास में जो दस्तावेज पेश किए, वह अपंजीकृत होने के साथ फर्जी बताए गए। न्यास में यह पहला मामला नहीं। पहले भी कुछ भूखंडों की रजिस्ट्री का प्रयास हुआ।

भीलवाड़ा. भाजपा के बोर्ड वाले नगर परिषद में अंदरुनी कलह सामने आई है। वार्ड नंबर 43 से भाजपा की पार्षद इंदु बसंल ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पद छोड़ दिए। पार्षद ने सभापति राकेश पाठक पर अपने वार्ड में विकास कार्यों के प्रति भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। पार्टी की सक्रिय सदस्य पार्षद बंसल ने भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली काे पार्टी पदों से इस्तीफा भेजा। बंसल शास्त्री मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष, प्रताप मंडल और सुभाष मंडल महिला मोर्चा की प्रभारी थी।

 

पार्षद बंसल ने इस्तीफे में लिखा कि अपने दल का बोर्ड होने के बावजूद उनके क्षेत्र में विकास के काम नहीं होते और निर्दलीय एवं गैर पार्षदों के वार्डों में कार्य अधिक हो रहे हैं। आरोप लगाया कि विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी की मौजूदगी में सभापति ने उनकी एक नहीं सुनी और कहा कि तुम तो मेरी बुराइयां करो। बंसल ने कहा कि नगर परिषद में 27 माह से भाजपा बोर्ड है, लेकिन सभापति के रवैये से वार्ड 43 की हालत गंभीर और चिंताजनक हो चुके है। शहर के 70 वार्डों की निविदाएं 27 माह में लग चुकी है, लेकिन मेरे वार्ड 43 से लगातार भेदभाव हो रहा है। वार्ड में विकास नहीं होने के चलते मुझसे बीते दिनों वैभव नगर में लोगों ने अभद्र व्यवहार किया। हालात इतने बिगड़ गए कि मुकदमा तक दर्ज कराना पड़ा। इसकी जिलाध्यक्ष तेली व सभापति पाठक को भी जानकारी दी। विधायक अवस्थी व सभापति ने सहयोग नहीं किया। एक वर्ष पूर्व भी संगठन के समक्ष मुद्दा उठाया लेकिन समाधान नहीं निकला।
भेदभाव नहीं किया
वार्ड 43 में विकास को लेकर पार्षद से कोई भेदभाव नहीं किया। इनके वार्ड में डेढ करोड़ के विकास कार्य के टैंडर लगे हैं। ऐसे भी बजट के आधार पर ही काम होते हैं। कहीं कम तो कहीं ज्यादा काम हो सकते हैं। काम वहां की जरूरत के आधार पर तय होता है।
-राकेश पाठक, सभापति नगर परिषद
----
समस्या दूर करेंगे-
पार्षद बंसल ने पार्टी के पदों से इस्तीफा सौंपा है। यह पार्टी का मामला है। जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा। इससे पहले राजेशसिंह सिसोदिया ने भी इस्तीफा भेजा था। पार्षदों से चर्चा कर समस्या को दूर करेंगे।
-लादूलाल तेली, जिलाध्यक्ष भाजपा

भीलवाड़ा . आखातीज शनिवार को है। अबूझ सावे के बावजूद ज्यादा शादियां नहीं होगी। अगले माह से शादियों का सीजन शुरू होगा। शनिवार के बाद मई में सावों की भरमार है। शनिवार सुबह 7.50 बजे से अक्षय तृतीया लगेगी। यह रविवार सुबह 7.48 बजे तक रहेगी। रविवार को ही परशुराम जयंती है।

 

आखातीज की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भीलवाड़ा के बाजारों में रौनक रही। आसपास के कस्बों व गांवों से भी लोग शादी-ब्याह की खरीदारी करते नजर आए। अगले माह होने वाले शादी-ब्याह के सावों का असर बाजार पर नजर आने लगा है। ज्वैलरी, कपड़े, जूत्ते, श्रंगार, फर्नीचर आदि की खरीदारी चल रही है। हलवाई, टैंट व घोड़ी-बैंड बाजों की पूछ परख बढ़ गई है।

भीलवाड़ा में दुल्हन के कपड़े, जूते-चप्पल, अटैची व अन्य सामान की दुकानों पर भीड़ रही। साडि़यों की दुकान, ज्वैलरी शोरूम आदि भी भीड़ ज्यादा थी। बैंड के साथ डीजे का चलन बढ़ रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों का अहम हिस्सा डीजे हो गया है।

बाजार में बरसा धन
आखातीज के अबूझ मुहूर्त व उसके बाद के सावों के कारण शहर के साथ गांवों के बाजारों में धन वर्षा हो रही है। आखातीज पर शनिवार को रवियोग, त्रिपुष्करयोग, आयुष्मान योग में मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जिले में इस बार बड़ी संख्या में शादियां होंगी, यानी बीते साल से काफी अधिक। अक्षय तृतीया व उसके बाद सावों में इस बार करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होगा।

थीम के अनुसार रस्में
टेंट एसोसिएशन के राकेश गौड़ ने बताया कि जिले में आखातीज पर सावे कम हैं, लेकिन 30 अप्रेल के बाद जिले में शादियां की धूम रहेगी। शादी के दौरान होने वाली रस्में भी अब थीम के मुताबिक हो रही हैं। इनमें हल्दी, सगाई, भात, महिला संगीत व मेहंदी की रस्में थीम आधारित होती हैं। शादियों की संख्या ज्यादा होने से ज्वैलरी, गार्डन, कपड़ा, किराना, कैटरिंग, हलवाई, बैंडबाजा, डेकोरेशन सहित अन्य कारोबारियों में उत्साह है।

ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह

इस साल सर्राफा बाजार अच्छा रहेगा। कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहकों में खरीदारी को लेकर अच्छा रुझान है। आखातीज के बाद भी बहुत शादियां होने से अच्छी ग्राहकी होगी।

मनीष बहेडि़या, सर्राफा व्यापारी
किराणे की ग्राहकी में उत्साह

आजकल हर शादी में पांच से अधिक कार्यक्रम हो रहे हैं। लोगों में खरीदारी का गजब उत्साह है। महंगाई का ज्यादा असर नहीं है। किराणे की ग्राहकी में भी उत्साह है।

रमेश पाटोदी, किराणा व्यवसायी
सावों के लिए किया स्टॉक

अक्षय तृतीया व उसके बाद के सावों को लेकर ग्राहकों में खरीदारी का उत्साह है। उसे देखते हुए ही नई वैरायटी और डिजाइन की साडि़यां स्टॉक की थी। जो ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।

गोपाल अग्रवाल, साड़ी व्यवसायी

भीलवाड़ा . राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शुक्रवार अवकाश पर रह कर महापड़ाव में हिस्सा लिया। जिला कलक्टर कार्यालय सहित उपखंड, तहसील कार्यालय में कार्य ठप रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारियों का तहसीलदार पद पर पदोन्नति का कोटा, तहसीलदार सेवा नियम के अनुसार निर्धारित जो आजादी मिलने के साथ ही राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलता आ रहा है, लेकिन राजस्व सेवा परिषद मंत्रालयिक कर्मचारियों के आरक्षित कोटे के पुनः निर्धारण की मांग कर रहे हैं।

 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतमसिह भुरटिया ने बताया कि राजस्व सेवा परिषद ने अनर्गल पदों का सृजन करवाया और अब उन्ही पदों को वापस खत्म करने की मांग की जा रही है। यदि राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलने वाले कोटे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। महामंत्री टीलसिंह महेचा ने बताया कि राजस्व सेवा परिषद की नीति से राजस्व विभाग में वर्ग संघर्ष पैदा हो गया।
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत जिले के समस्त मंत्रालयिक कार्मिको के 5 वें दिन भी हड़ताल पर रहने से जिला मुख्यालय के साथ ही समस्त उपखण्ड व तहसील कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गोखरू ने बताया कि अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में मामलों में सुनवाई नहीं हुई। महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष आचार्य, राजेंद्र सिंह हाड़ा, सुरेशचंद्र शर्मा, विनीत कुमार पटवारी, आनंद शर्मा, चन्द्र सिंह, हरिसिंह, देवेंद्र सिंह, राहुल शर्मा आदि महापड़ाव में मौजूद रहे।

भीलवाडा. जिले के तिलस्वां से लेकर राणाजी का गुढ्ढा तक अवैध खनन की भरमार है। यहां से रोजाना 150 से अधिक ट्रक सेंड स्टोन के अवैध रूप से निकल रहे हैं, लेकिन खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग को नजर नहीं आते। तत्कालीन जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर चलाए अभियान के दौरान इसी स्थान पर एक करोड़ रुपए का अवैध खनन का पंचनामा बनाया था। यह एक करोड़ जुर्माना राशि अब तक अवैध खननकर्ताओं से वसूल नहीं की जा सकी है। इस बीच क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है।


बिजौलियां के सुखपुरा व आट चरागाह, नला का माताजी वन क्षेत्र, कांस्या, तिलस्वां, काटबड़ा, चम्पापुर, भूती, उदपुरिया, नयानगर, खड़ीपुर, सदारामजी का खेड़ा, गुढ्ढा, महुपुर आदि में जमकर अवैध खनन हो रहा है। सबसे ज्यादा चर्चित इलाका नला का माताजी वन क्षेत्र है, जहां दिन में सन्नाटा रहता है, लेकिन रात में धड़ल़्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। चर्चा तो यह भी है कि इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत है।
150 ट्रक निकलते प्रतिदिन
सेंड स्टोन का अवैध खनन सरकारी व गैर सरकारी खातेदारी जमीन से हो रहा है। क्षेत्र से प्रतिदिन 150 ट्रक सेंड स्टोन के निकलते हैं। एक ट्रक में 50 से 60 हजार रुपए का माल होता है। यानी एक दिन में 75 लाख से 90 लाख का माल अवैध रूपप से निकाला जा रहा है। इन ट्रकों से अवैध रॉयल्टी वसूली जाती है। यह रॉयल्टी सरकारी खजाने में नहीं जाती।
---
तीन साल से स्थायी एमई भी नहीं
बिजौलियां में तीन साल से स्थायी अधिकारी नहीं है। सितंबर 2021 से बूंदी के अतिरिक्त खनिज अभियंता प्रकाश माली को बिजौलियां का अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। फोरमैन गंगाधर मीणा व रजनीश मीणा के भरोसे पूरा खनन क्षेत्र हैं। एक अप्रेल 2022 से 31 मार्च 2023 तक जिन खदानों का निरीक्षण किया, वहां अवैध खनन मिला था।
----
आरोपी 24 तक रिमांड पर
गिरदावर भंवर रेबारी के अपहरण व लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश शर्मा को न्यायालय में पेश किया। उसे 24 अप्रेल तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोविंद शर्मा व उनके साथी की तलाश जारी है। गौरतलब है कि रेबारी ने अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ अपहरण व 5 लाख रुपए लूटने का मामला दर्ज कराया था। आरोपियों ने रेबारी से पांच लाख रुपए लेकर उसका वीडियो बनाया, जिसमें अधिकारियों को पैसा देने की बात कही गई।
-----------------
कर रहे कार्रवाई
अवैध खनन की शिकायत मिलने पर बिजौलियां क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। पिछले साल भी कार्रवाई करते हुए कई पंचनामे बनाए तथा पुलिस में मामले भी दर्ज कराए थे।
-अरविंद नन्दवाना, अधीक्षण अभियन्ता, खान विभाग भीलवाड़ा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भीलवाड़ा। Good News: गर्मियों में यात्री भार को देखते रेलवे ने उदयपुर-जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन संचालन का निर्णय लिया। यह साप्ताहिक ट्रेन 27 अप्रेल से शुरू होगी। गरीब रथ भीलवाड़ा से गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी। ट्रेन के दस ट्रिप होंगे।

यह भी पढ़ें : रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब वॉइस कमांड से बुक होगी ट्रेन की टिकट

जम्मूतवी से हर गुरुवार को सुबह 5.45 बजे ट्रेन रवाना होगी। जयपुर रात 11 बजे पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद उदयपुर रवाना होगी। भीलवाड़ा शुक्रवार सुबह 4.15 बजे और उदयपुर 7.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रेल से 30 जून के बीच चलेगी। इसके भी दस ट्रिप होंगे।

यह भी पढ़ें : रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

उदयपुर सिटी से हर शुक्रवार को दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर शाम 5.10 बजे भीलवाड़ा व रात 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से रात 9.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 3.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर रूकेगी। भीलवाड़ा में ठहराव पांच मिनट का होगा।

अशोक श्रीमाल/आसींद। श्रवण कुमार आपके द्वार की अनूठी पहल करते हुए मोतीबोर खेड़ा के समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों की निशुल्क यात्रा करवा रहे हैं। समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी बताते हैं कि हर माह की अमावस्या को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों का निशुल्क भ्रमण करवाया जा रहा है।

तीन दिन पहले बुकिंग:
वे वृद्धजन जो किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाते उनके कारण उन्होंने यह बीड़ा उठाया है। इस यात्रा के लिए एक बस आसींद बस स्टैंड तथा दूसरी बस गुलाबपुरा बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए लगाई जाती है। जो सुबह सात बजे रवाना होकर विभिन्न धर्म स्थलों पर पहुंचती है ।

यह भी पढ़ें : 27 से चलेगी जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोई भी व्यक्ति हर माह की अमावस्या के दिन निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें 3 दिन पूर्व बुकिंग करवानी पड़ती है। जिससे यात्रियों की संख्या व व्यवस्था हो सके।

भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क:
मनफूल क्षेत्र के लोगों 12वीं बार यात्रा करवा चुके हैं। यात्रा में भीलवाड़ा के हरनी महादेव, सांवलिया सेठ, झांतला माता, शनि महाराज, सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं। यात्रा के दौरान अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी समाजसेवी चौधरी की ओर से निशुल्क की जाती है।

यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी विवाह की रस्में, गीत गूंज रहे थे, उसी समय कुछ ऐसा हुआ जो मच गई चीख पुकार

श्रवण कुमार आपके द्वार की अनूठी पहBhilwara, Bhilwara, Rajasthan, Indiaल करते हुए मोतीबोर खेड़ा के समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों की नि:शुल्क यात्रा करवा रहे हैं। समाजसेवी मनफूल सिंह चौधरी बताते हैं कि हर माह की अमावस्या को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न धर्मस्थलों का नि:शुल्क भ्रमण करवाा जा रहा है। जो वृद्धजन किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाते उनके कारण उन्होंने यह बीड़ा उठाया है।

 

इस यात्रा के लिए एक बस आसींद बस स्टैंड तथा दूसरी बस गुलाबपुरा बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए लगाई जाती है। जो सुबह सात बजे रवाना होकर विभिन्न धर्म स्थलों पर पहुंचती है | यात्रा को लेकर वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह का माहौल है। मनफूल क्षेत्र के लोगों 12वीं बार यात्रा करवा चुके हैं। यात्रा में भीलवाड़ा के हरनी महादेव, सांवलिया सेठ, झांतला माता, शनि महाराज, सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाते हैं। यात्रा के दौरान अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी समाजसेवी चौधरी द्वारा निशुल्क की जाती है|

यात्रा के लिए तीन दिन पूर्व करवानी पड़ती है बुकिंग
कोई भी व्यक्ति हर माह की अमावस्या के दिन निशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें 3 दिन पूर्व बुकिंग करवानी पड़ती है। जिससे यात्रियों की संख्या व व्यवस्था हो सके |

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.