>>: Digest for April 26, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

देवगढ़. दिवेर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से बहन को न्यायिक हिरासत में एवं प्रेमी को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की 22 अप्रेल को सुबह करीब 4 बजे मोबाइल फोन से दिवेर पुलिस को सूचना मिली कि बरजाल गांव मे लडाई-झगडा हो रहा है। सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत मय जाप्ता के मौके पर बरजाल स्थित खेत पर पहुँचे। वहां पर देखा कि एक 35 वर्षीय युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को उसने अपना नाम सोहनसिह बताया। इस पर पुलिस ने घायल सोहनसिह को सीएचसी देवगढ़ पहुंचाया एवं प्राथमिक उपचार के बाद घटना के संबंध में बयान लिए। इसमें घायल ने बताया कि उसकी बहन की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके पति से अनबन होने से हमारे पिताजी के पास रह रही है। पिता के पास जयराम पिता हुकमाराम गुर्जर निवासी आंजना थाना देवगढ़ आता जाता था। 22 अप्रेल की रात को किसी ने बताया कि उनके घर पर जयराम गुर्जर आया है। इस पर वह अपनी बहन को समझाने के लिए खेत पर बने कमरे पर गया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जयराम ने उसके शरीर पर तलवार से 4-5 वार कर दिए, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां पर मौजूद किसी ने थाने पर फ ोन कर दिया। दिवेर पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

पुलिस ने घटना में वांछित जयराम गुर्जर व घायल की बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों को न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से बहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया एवं आरोपी जयराम को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते भाई को रास्ते से हटाने के लिए तलवार से मारने की नियत से हमला किया गया।

राजसमंद. राज्य सरकार के महंगााई राहत अभियान के तहत नगर परिषद परिसर में स्थायी और दो दिवसीय अस्थायी शिविर वार्ड संख्या एक के सनवाड़ में सोमवार से शुरू हुए।
नगर परिषद में आयोजित स्थायी शिविर का उद्घाटन जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरीसिंह राठौड़ व नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने फीता खोलकर किया। इसके तहत पहले ही दिन स्थायी शिविर और शहर के वार्ड संख्या एक के तहत सनवाड़ में आयोजित दो दिवसीय अस्थायी शिविर में 700 से अधिक लोगों ने आवेदन फार्म लिए। दोनों शिविरों में 500 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। अतिथियों ने शिविर में सभी विभागों के काउन्टर्स का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद मांगीलाल टांक, पुष्कर श्रीमाली, हेमंत गुर्जर, परसराम पोरवाड़, गोविंद सनाढ्य, शांतिलाल जैन, राजकुमारी पालीवाल, हिमानी नंदवाना, बंशीलाल कुमावत आदि उपस्थित रहे। संचालन एश्वर्या कुमावत और अशोक त्रिपाठी ने किया।

राज्य सरकार की तीन योजनाओं को केन्द्र सरकार भी करें लागू
राजसमंद. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सघन क्षेत्र विकास समिति परिसर में हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर का अधिकाधिक लोगों से राहत मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गहलोत सरकार की आमजन को राहत देने वाली 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख का चिरंजीवी बीमा, लंपी से मृत गाय पर 40,000 रुपये आर्थिक सहायता देनी चाहिए। बैठक में पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, महामंत्री गोविंद सनाढ्य, भगवत सिंह गुर्जर, बहादुर सिंह चारण, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर, उपाध्यक्ष डालचन्द कुमावत, राजकुमारी पालीवाल, हिमानी नंदवाना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने किया।

राजसमंद. नगर परिषद के भाजपा पार्षद चम्पालाल कुमावत को कांकरोली थाना पुलिस ने तीन संतान के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
कांकरोली थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि पार्षद चम्पालाल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जब जांच की गई तो उसमें तीसरी संतान होना प्रमाणित पाया गया। चम्पालाल ने अपने सास-ससुर की संतान होने का आवेदन नगर परिषद में करते हुए जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पुलिस ने जब अस्पताल के रिकार्ड की जांच की तो उसमें पाया गया कि संतान चम्पालाल की ही है। इस तरह से फर्जी दस्तावेज बनवाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अवैध गांजा सप्लाई करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजसमंद. राजनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। राजनगर थाना प्रभारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 3 मार्च को एचपी पेट्रोल पंप के पीछे अग्रसेन भवन के पास नाकाबंदी के दौरान देव हेरिटेज होटल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से नीलेश खत्री को दो किलो गांजे सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। प्रकरण की इसी कडी में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला अभियुक्त विनोद बंजारा (25) निवासी खानिया बस्ती राज्यावास थाना कांकरोली को गिरफ्तार किया था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.