>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
5 साल पहले गुम हुई बेटी को कई राज्यों में ढूंढता रहा पिता, बालिका गृह में देखते ही रोने लगा Wednesday 26 April 2023 11:21 AM UTC+00 राजसमंद। करीब 5 वर्ष साल पहले अपने गांव से भटककर मंदसौर पहुंची व बाद में उदयपुर के शेल्टर होम में रही सात साल की बालिका को मंगलवार को आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद अपने मिल गए। मां-बाप से बिछड़ी बेटी को जब उन्होंने देखा तो सभी फफक पड़े। नाथद्वारा क्षेत्र में व्यक्ति ने वर्ष 2017 में रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी हैण्डपम्प पर गई, जो नहीं लौटी। पिता ने बेटी को ढूंढ लाने की रिपोर्ट दी। बाद में बेटी को स्वयं ढूंढने की बात कहकर तथा आगे की कार्यवाही नहीं चाहने की बात कहकर थाने में गुमशुदगी या कोई अन्य प्रकरण दर्ज नहीं कराया। पिता वर्ष 2017 से मार्च, 2023 तक लगातार राजस्थान विभिन्न शहर-नगर के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में खुद व परिवारजनों के जरिए ढूंढता रहा। यह भी पढ़ें : राजस्थान का ये सरकारी स्कूल, अच्छे-अच्छे निजी स्कूल को भी देता है मात बताया कि पिता बालिका की तलाश में उदयपुर के बालिका गृह भी पहुंचा। पिछले दिनों स्वयं तथा बेटी का आधार कार्ड देने के बाद बालिका का गृहक्षेत्र राजसमंद होने का पता चला। मामले को उदयपुर से समिति ने राजसमन्द बाल कल्याण समिति को स्थानान्तरित किया। पुनर्वास की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आर.के. हॉस्पीटल में सखी वन स्टॉप सेन्टर में अस्थायी आश्रय दिया गया। प्रबंधक सुनीता खटीक व अन्य स्टॉफ ने बालिका की देखभाल की। बालिका अपने पिता को काफी समय बाद देखने के बाद रोने लगी। पिता भी रोने लगा। पिता के साथ बालिका की काका की लड़की, भाभी व अन्य परिजन भी आए। उनकी उपस्थित बालिका को सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो, बालिका 7 वर्ष की आयु में अपने घर से मन्दसौर चली गई थी। फिर उदयपुर के बालिका गृह में 4 साल तक रही, लेकिन न तो पिता को उसका पता चल पाया, न किसी जिम्मेदार एजेंसी ने तलाशने की कोशिश की। इस दौरान बालिका ने कक्षा 5 तक की शिक्षा भी पूरी की। यह भी पढ़ें : दूल्हों ने दहेज से किया इनकार, एक रुपया और नारियल लेकर लिए सात फेरे बाल विवाह नहीं कराने का लिया शपथ-पत्र |
समर्थन मूल्य पर 250 क्विंटल चने की हुई खरीद, रजिस्ट्रेशन जारी Thursday 27 April 2023 05:29 AM UTC+00 राजसमंद. जिले के रेलमगरा उपखण्ड में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई है, जबकि सोमवार से पूरे जिले में खरीद शुरू होगी। रेलमगरा क्षेत्र में अब तक 12 किसानों से 250 क्विंटल चना खरीदा गया है। जिले में अब तक 862 किसानों ने समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें भी गेहूं की खरीद के लिए एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। गेहूं के रजिस्ट्रेशन का इंतजार |
भाजपा के दिनेश जीनगर बने नए चेयरमैन, शोभालाल पहुंचे हाईकोर्ट Thursday 27 April 2023 06:26 AM UTC+00 देवगढ़. गत शुक्रवार को निलंबित किए गए चैयरमेन शोभालाल रेगर के मामले में रोचक मोड़ बुधवार को आया, जिसमें उनकी ही पार्टी भाजपा के एससी आरक्षित वर्ग के दिनेश जीनगर को डीएलबी द्वारा चैयरमेन बना दिया गया। सरकार ने बहुमत के आधार पर ये आदेश जारी किए। शपथ ग्रहण के साथ ही सम्भाला कार्यभार बाजार में खुशी का माहौल यह है पालिका की स्थिति जितने दिन मिले उतने दिन सिर्फ देवगढ़ के विकास पर कार्य मेरे निलंबन पर न्यायालय करेगा फैसला मेरी पार्टी की ओर से बधाई, वह नगरहित में कार्य करेंगे |
जेल में शाम को बनने वाली सब्जी खराब मिली, नाबालिगों को बंदी रखने की भी आशंका Thursday 27 April 2023 06:31 AM UTC+00 राजसमंद. जिला कारागृह का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण केद दौरान 210 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को न्यायालय में पैरवी का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बंदी से वन टू वन संवाद किया। सभी ने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। दो बंदी कद काठी से नाबालिग प्रतीत होने पर उनसे न्यायाधीश ने संवाद कर उम्र सबंधी तथ्यों की जांच की साथ ही जेल प्रशासन एवं सबंधित थानाधिकारी नाथद्वारा को दोनों बंदियों के उम्र सबंधी तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी नाबालिग बंदी कारागृह में निरूद्ध ना रहे बल्कि बाल सुधार गृह में निरूद्ध हो। शाम को काम में ली जाने वाली सब्जी खराब अवस्था में मिली। कारागृह में कचरा का पात्र भी भरा हुआ मिला, जिसका नियमित कचरा निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में गणेश नारायण उपस्थित रहे। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



