>>: Video: महंगाई से राहत की आस के साथ शिविरों में जुटे लोग

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


जैसलमेर. चुनावी वर्ष में राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए स्थाई महंगाई राहत शिविरों में पहले दिन जिला मुख्यालय पर पात्र व्यक्ति उमड़े। उन्होंने कतारबद्ध खड़े होकर संबंधित योजनाओं के लिए अपना पंजीयन करवाया। सरकारी कार्मिकों व संविदा कर्मियों ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में लोगों के दस्तावेजों का ऑनलाइन इंद्राज उनका रजिस्टे्रशन किया। जिला कलेक्ट्रेट के साथ स्थानीय एयरफोर्स चौराहा पर शिविरों में बड़ी तादाद में लाभार्थी जुटे। उन्होंने 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली और अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया। शिविरों का उद्घाटन जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे और नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने विधिवत रूप से फीता काट कर किया। जिला कलक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान उपस्थित रहा। जिला कलक्टर ने शिविरों में कार्य कर रहे कार्मिकों से तत्परता के साथ काम कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। विधायक और सभापति ने शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले में स्थाई महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान का आगाज हुआ एवं लाभार्थियों ने उत्साह दिखाकर तथा विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीयन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए। शिविरों के प्रति लोगों ने खूब उत्साह दिखाया एवं प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा तथा लाभ भी प्राप्त किया। जिले में जिला कलेक्ट्री परिसर स्थित स्थाई महंगाई राहत कैम्प का सोमवार को आगाज हुआ। यहां पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महंगाई राहत केम्प का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर परिषद उप सभापति खींवसिंह, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, नायब तहसीलदार ललित चारण के साथ ही लाभार्थी उपस्थित थे।
10 योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं लाभार्थी
विधायक धनदै ने स्थाई महंगाई राहत के शुभारंभ के अवसर पर लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थाई महंगाई राहत केम्पो में पात्र लाभार्थियों का मौके पर पंजीयन होगा एवं उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया जाएगा। विधायक व जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्थाई महंगाई राहत कैम्प के दौरान भगवानाराम निवासी कबीर बस्ती को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन कर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया। जिला कलेक्टर डाबी ने शिविर प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे राहत कैम्प में आने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी का पंजीयन करें। जिला कलेक्टर डाबी ने सम, सलखा, दामोदरा तथा अमरसागर में भी महंगाई राहत केम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। विधायक रूपाराम धनदे ने नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या 19 व 20 के लिए एयरफोर्स चौराहा इंडेन गैस एजेंसी के पास आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का भी शुभारंभ किया।जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने प्रशासन गांवों के संग शिविर गोमट, महंगाई राहत केम्प उपखण्ड कार्यालय पोकरण, प्रशासन शहरों के संग शिविर कोहरियों का वास, फलसूंड, प्रशासन गांवों के संग शिविर बांधेवा, महंगाई राहत कैम्प भणियाणा और महंगाई राहत केम्प रातडिय़ा का निरीक्षण कर आमजन से संवाद किया एवं लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.