>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
पुतिन को मारने की कोशिश का बदला लेने के लिए रूस ने किया 24 ड्रोन्स से हमला, यूक्रेनी एयर फोर्स ने 18 मार गिराए Thursday 04 May 2023 06:56 AM UTC+00 | Tags: world द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के बाद हुए सबसे बड़े युद्ध को एक साल से बीत चुका है। हम बात कर रहे है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की। पिछले साल 24 फरवरी को इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे के चलते रुसी आर्मी ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया। इस युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है और यह युद्ध अभी भी चल रहा है। अब तक रूसी आर्मी यूक्रेन पर कई खतरनाक हमले कर चुकी है। इनमें ड्रोन्स, मिसाइलों, बम, गोलियों और दूसरे कई हथियारों का इस्तेमाल किया जा चुका है और अभी भी किया जा रहा है। रुसी आर्मी अब यूक्रेन पर एक बार फिर ड्रोन्स से हमला किया।
Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |