>>: जिले में महंगाई राहत शिविरों में चार लाख 97 हजार लोगों ने करवाया पंजीयन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले में 4,97,064 पंजीयन हुए हैं। जंक्शन के नई खुंजा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया। मंगलवार को लगे शिविर का शिल्प कला माटी बोर्ड के राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने निरीक्षण किया। इस मौके पर पीलीबंगा के पूर्व चेयरमैन गंगाराम खटीक, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, कांग्रेस नेता मनोज बड़सीवाल, पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, नवीन मिढ़ा, प्रभारी गुरविंदर शर्मा, एक्सईएन सुभाष बंसल, एटीपी सुनील सिंघाटिया, वेद प्रकाश शर्मा साथ रहे। राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर उतारने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा उज्जवला योजना में 500 रुपए में सिलेंडर सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर हजार रुपए किया गया है।

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान की जनता अबकी बार सरकार बदलने की मिथक को तोडऩे का काम करेंगे। क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने और हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस नेता मनोज बड़सीवाल कहा कि शिविर के अंदर लोगों का रुझान काफी उत्साह पूर्वक है। लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहें हैं। इसके बाद कलक्टर रुकमिण रियार ने शिविर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को लाभार्थी पत्र वितरित किए। इस मौके पर पार्षद स्वर्ण सिंह, उप कार्यालय प्रभारी गंगाराम, बंटी स्वामी, सिकंदर,भास्कर आदीवाल, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने लिया जायजा
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय के कई महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। शहरी क्षेत्र के शिविरों को लेकर उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल से जानकारी ली।

लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड
हनुमानगढ़. गांव मक्कासर में महंगाई राहत शिविर लगाया गया। राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड आदि सौंपे। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने आमजन के लिए इतनी अच्छी स्कीमें लाई है। जो अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करने वाले हंै। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गोदारा, रामजस भादू, रूलदू सिंह, रघुवीर गोदारा, रामदयाल, लक्ष्मी, गंगाराम खटीक, लेवल सिंह, मनीष किशनपुरा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.