>>: कहीं खुले में लगी कतार , कहीं पट्टे जारी होने का इंतजार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

अजमेर. प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत शिविर में लोगों को पट्टे जारी नहीं होने से खासा निराश होना पड़ा। शिविरों में तकनीकी कारणों के चलते पट्टे नहीं दिए जा रहे। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि लोगों को प्रशासन शहरों संग शिविर में राहत नहीं मिल रही जिससे उन्हें निराश होना पड़ा। पत्रिका टीम ने मंगलवार को घूघरा घाटी, नगर निगम, गांधी भवन आदि क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर में हालात जाने तो कई बातें सामने आईं।

घूघरा घाटी वार्ड 62 में मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर तीसरी बार लगा। क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र तुनवाल ने पत्रिका को बताया कि क्षेत्र में इंद्रा कॉलोनी,घूघरा घाटी कच्ची बस्ती व हर्ष विहार क्षेत्र हैं।सरकार ने कच्ची बस्ती क्षेत्रों में पट्टे देने का ऐलान तो किया लेकिन पट्टे नहीं देने से लोगों को निराश लौटना पड़ा। सर्वे की कार्रवाई का नतीजा सिफर रहा।

समय अधिक लगा, धूप में खड़े होना पड़ानगर निगम परिसर में महंगाई राहत शिविर में महिलाएं धूप में खड़ी नजर आई। महिलाओं का कहना है कि काफी देर इंतजार के बाद उनका नंबर आया। सरवर की गति धीमी होने से उनके गारंटी कार्ड बनने में वक्त लगा।

गांधी भवन के अंदर लगाया शिविर

गांधी भवन में पहले खुले में ही शिविर लगाया गया लेकिन दो दिनों से बारिश के चलते शिविर को मुख्य भवन में लगाने से लोगों को धूप व बारिश से राहत रही।

---------------------------------------------------------------------------------------

पार्ट बी::: महंगाई राहत शिविर 6 हजार 795 परिवारों का पंजीयन

नगर निगम आयुक्त ने किया अवलोकन

अजमेर.आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए चल रहे महंगाई राहत शिविरों में मंगलवार को 6795 लाभार्थी परिवारों को विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। अब तक 39 हजार 932 परिवार लाभान्वित हुए। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत एक पट्टा जारी किया गया। श्रीनगर रोड स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में लाभार्थियों का पंजीयन किया गया व योजनाओं के गारंटी कार्ड दिए गए। नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार ने भी शिविर का अवलोकन कर निर्देश दिए।महंगाई से मिलेगी राहत

घसेटी बाजार निवासी रामनिवास सामरिया, पाल बीसला निवासी नितिन जैन व घूघरा घाटी निवासी दर्शना जादम व लीला देवी ने बिजली, चिरंजीवी बीमा याेजना, अन्नपूर्णा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया।

4 मई से यहां लगेंगे शिविर

4 मई से वार्ड नंबर 3 में रामनगर स्कूल, वार्ड 23 में पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर 63 में प्रतापनगर राजकीय विद्यालय और वार्ड 43 में सोफिया हिन्दी मीडियम स्कूल भट्टा में शिविर लगाए जाएंगे। नगर निगम ने बीस स्थानों पर स्थायी शिविर लगाए हैं।

-------------------------------पार्ट सी:::::::::: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिविर में दी सेवाएं

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष पीयूष सुराणा, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, देहात अध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़,पार्षद अनिता मनीष चौरसिया, हरी प्रसाद जाटव ,जितेंद्र कुमार चौधरी, अशोक सुकरिया आदि ने सेवाएं दीं। निगम में आयोजित महंगाई राहत कैंप में मोहसिन खान रंगरेज हनुमान शर्मा , हीरालाल योगी ने सेवाएं दीं।--------------------

महंगाई राहत शिविर का निरीक्षणशहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के निर्देश पर दक्षिण विधानसभा के गांधी पार्क,आदर्श नगर में आयोजित स्थाई महंगाई राहत शिविर में कांग्रेसजन ने आमजन को योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार यादव,शहर कांग्रेस प्रवक्ता अंकुर त्यागी,वार्ड 38 कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वर टहलयानी,महेश चौहान,देवनारायण मंडल अध्यक्ष मनीष सेन आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.