>>: सीएम गहलोत बोले, जब तक श्वांस तब तक जनसेवा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

मैं, मुख्यमंत्री रहूं या ना रहूं अंतिम श्वांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करता रहूंगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को चित्तौडग़ढ़ जिले के सेमलपुरा में महंगाई राहत शिविर के अवलोकन के बाद जनसभा काे सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मैं, राजस्थान का तीन बार मुख्यमंत्री रहा हूं ऐसा सौभाग्य बहुत कम मिलता है, यह सब सेवा से मिला है और आदमी को सेवा करते रहना चाहिए। मैं, किसी पद पर रहूं या ना रहूं लेकिन राजस्थान की जनता की सेवा अंतिम श्वांस तक करूंगा।

गहलोत ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्का अभी महंगाई एवं बेरोजगारी का है। इसलिए जनता को राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि 2030 तक राजस्थान देश का सर्व श्रेष्ठ राज्य बने। इसके लिए विकास में कोई कमी नहीं रठे हैं। इस मौके पर उन्होंने अनगढ़ बावजी एव पन्नाधाय पैरोनेमा सहित करीब 60 करोड़ के शिलान्यास एवं उद्घाटन भी वर्चुअल किए।

हिन्दू हम भी है..

बजरंग दल पर प्रतिबंध पर प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए वक्तव्य पर गहलोत ने कहा कि केवल हिन्दू भाजपा वाले ही नहीं है हम भी है। भाजपा नेताओं के लिए हिन्दू वह जो उन्हें वोट देते है। उन्होंने का कि चाहे बजरंग दल हो या मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट हो सब में अच्छे लोग होने चाहिए जो सेवा का कार्य कर सके।

गदा एवं हल भेंट

स्वागत कार्यक्रम के दौरान गहलोत को राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की ओर से हनुमान जी का गदा एवं सेमलपुरा के ग्रामीणों की ओर से हलधर भेंट किया।

हम सब एक है

सभा में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि हम सब एक है और कांग्रेस २०२३ में जिसको भी टिकट देगी उसका जीताकर विधानसभा में भेजेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, सभापति संदीप शर्मा, निम्बाहेड़ा पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा आदि मंचासीन थे।

शिविर का अवलोकन

गहलोत ने सेमलपुरा पहुंच वहां चल रहे महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया और दस लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी वितरण करते किए। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल से जिले की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.