>>: नक्सली क्षेत्रों से आ रही ड्रग्स की खेप, मारवाड़ में हो रही सप्लाई

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर।
मादक पदार्थ तस्करी व सेवन के रूप में मारवाड़ प्रमुख क्षेत्र बन गया है। मेवाड़ और मध्यप्रदेश के मंदसौर व नीचम के बाद अब देश के पूर्वात्तर भाग में नक्सली क्षेत्र से ड्रग्स की तस्करी की जाने लगी है। पिछले कुछ समय से मणिपुर, झारखण्ड व आस-पास के क्षेत्रों से बहुतायत में मादक पदार्थ लाया जा रहा है। पुलिस व नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने पिछले दिनों अलग-अलग जगहों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाइयां की हैं उनमें से अधिकांश मादक पदार्थ पूर्वात्तर से तस्करी कर लाया जा रहा था।
डोडा से लेकर अफीम व ब्राउन शुगर की तस्करी
मणिपुर, झारखण्ड व आस-पास के क्षेत्रों में मादक पदार्थ की खेती होती है। उन्हीं में से चोरी करके अफीम, डोडा पोस्त, ब्राउन शुगर (हेरोइन) व स्मैक तक राजस्थान खासकर मारवाड़ तक लाई जा रही है। अफीम से बनने वाली ब्राउन शुगर, हेरोइन व स्मैक की सप्लाई राजस्थान के प्रतापगढ़ में होती है और फिर वहां से राज्य के अन्य जिलों में पहुंचाई जाती है।
-----------------------------------------------------------------------
केस : 1
झारखण्ड से लाया जा रहा डोडा पकड़ा
14 अप्रेल : एनसीबी ने जयपुर के बस्सी में राजाधोक टोल प्लाजा के पास ट्रक से 2615 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था। यह मादक पदार्थ झारखण्ड से लाया जा रहा था।
---------------------------------
केस : 2
लावारिस ट्रक में 218 कट्टों से 4 टन डोडा जब्त
24 अप्रेल : झंवर थाना पुलिस ने बाड़मेर रोड पर धवा गांव के पास लावारिस ट्रक में 201 कट्टों से 4 टन 205 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। पुलिस जांच में चार-पांच संदिग्ध लोगों की भूमिका सामने आई है। जिनकी जांच की जा रही है। जब्त डोडा पोस्त झारखण्ड से लाए जाने की आशंका है।
---------------------------------------
केस : 3
झारखण्ड-यूपी से लाए थे डोडा पोस्त के 201 कट्टे
25 अप्रेल : अल-सुबह राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बाइपास पर तिलवाडि़या फांटा के पास ट्रक से 201 कट्टों में भरा 2 टन 242 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चालक किशनाराम जाट व खलासी दमाराम को गिरफ्तार किया था। जब्त डोडा पोस्त झारखण्ड व यूपी से ट्रक में भरा गया था। पुलिस को मुख्य तस्करों के कुछ नाम मिले हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
----------------------------------
केस : 4
इम्फाल से लाई जा रही थी ब्राउन शुगर
3 मई : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की शामगढ़ थाना पुलिस ने गरोठ रोड पर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से 20.320 किलो ब्राउन शुगर जब्त की थी। जोधपुर में नेतड़ा निवासी चालक कालूसिंह को गिरफ्तार किया गया था। बीस करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर मणिपुर के इम्फाल से प्रतापगढ़ और फिर मारवाड़ तक सप्लाई होनी थी।
-----------------------------------------------------------
राज्य में मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई (मात्रा किलो में)
वर्ष-------------ब्राउन शुगर--------हेरोइन--------------स्मैक------------अफीम------------------डोडा पोस्त
2022----------0.414-------------40.150------------33.121----------561.544---------------1,46,255
2023----------0.253-------------19.202-------------6.924----------296.482----------------42,839
(नोट : यह आंकड़े सम्पूर्ण राजस्थान के हैं और राज्य की पुलिस से प्राप्त हैं। वर्ष 2023 के आंकड़े 31 मार्च तक की अवधि के हैं। )
----------------------------------------------
नक्सली क्षेत्र से हो रही तस्करी...
'काफी समय से नॉर्थ ईस्ट से मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। झारखण्ड में नक्सली क्षेत्र से भी ड्रग्स लाई जा रही है। गत दिनों दो ट्रक से जब्त 6 क्विंटल डोडा पोस्त भी झारखण्ड से लाया गया था और बाड़मेर व जोधपुर ग्रामीण में सप्लाई होनी थी। मुख्य सप्लायरों के सुराग मिले हैं। तलाश की जा रही है।'
गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.