>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
फूली देवी को मिला गया न्याय, विधवा पेंशन हुई शुरू Wednesday 24 May 2023 03:13 PM UTC+00 नारायणपुर. फूली देवी को न्याय मिल गया है, जिंदा होने के बावजूद उसे मृत बता उसकी विधवा पेंशन बंद कर दी थी। जो फिर शुरू हो गई है। राजस्थान पत्रिका में 24 मई को प्रकाशित समाचार कोई प्रेत आत्मा नहीं, मैं फूली देवी आपके सामने खड़ी हूं शीर्षक से प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और फूली देवी को आखिर न्याय दिलाया। खबर का असर रहा कि इस पर संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने गढ़ी ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित करने के बाद पीडि़ता को गाड़ी में बैठाकर कर थानागाजी ले जाकर सत्यापन करवाया गया। उसके बाद पीडि़ता की विधवा पेंशन नियमित शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढी मामोड़ में मंगलवार को महंगाई राहत तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान कैम्प में पीडि़ता ने एसडीएम, तहसीलदार, बिजली तथा जल विभाग के एईन सहित सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्या बताई थी। उसने बताया था कि सरकारी कारिंदों ने उसकी विधवा पेंशन बंद कर दी। योजना के तहत पेंशन मिलती थी। जिसका उसने 30 दिसंबर 2022 को वार्षिक सत्यापन करवाया था।सत्यापन के 5 दिन बाद ही 5 जनवरी 2023 को पंचायत में वार्षिक सत्यापन के बाद उसे मृत घोषित दिखा दिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने के बाद से ही उसकी पेंशन बंद हो गई। जबकि वह जीवित है और आपके सामने खड़ी हुई हूं। फूली देवी का आरोप थाा कि पंचायत के कर्मचारियों ने जानबूझकर मानसिक तथा सामाजिक तौर पर परेशान करने के उद्देश्य से कूटरचित कागजों के माध्यम से उसकी पेंशन बंद की गई है। महंगाई राहत शिविर में पेंशन बंद का मामला सामने आया था। वह खुद शिकायत लेकर आई थीं। मामले की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
