जलदाय के अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने से आपूर्ति व्यवस्था पर पड़ा असर
-डिस्कॉम के अनुसार जिले के सभी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुचारु रूप से की जा रही संचालित
नागौर. अघोषित बिजली कटौती से पहले आम परेशान था, अब जलदाय विभाग भी इससे प्रभावित हुआ है। विभागीय जानकारों के अनुसार बिजली की अघोषित कटौती ने जिले की जलापूर्ति व्यवस्था को अव्यवस्थित कर दिया है। अघोषित रूप से हो रही कटौती से निर्धारित समयों पर कई इलाकों में जलापूर्ति तक नहीं हो पा रही है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नोखा दैया डेम से लेकर शहर क्षेत्र में टंकियों में पानी भरने के दौरान अक्सर बिजली गायब हो जाती है। इसकी वजह से उनकी ओर से की जाने वाली जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। जबकि डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि यह बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रूप से की जा रही हे।
जलदाय विभाग के अनुसार शहर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था एक दिन छोडकऱ अगले दिन जलापूर्ति की रहती है। केवल रविवार को ही ड्राई डे रहता है, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से बिजली की अघोषित कटौतियों की वजह से स्थिति विकट होने लगी है। बताते हैं कि नोखा दैया डेम से यहां तक पानी लाने में बिजली संचालित बड़े पंपों को चलाकर पानी गोगेलाव में स्टोर होता है। इसके बाद फिर पूरे शहर में रोस्टर के हिसाब से जलापूर्ति की जाती है। कुछ समय से बिजली के अचानक चले जाने की वजह से बिजली संचालित पंप बंद हेा जाते हैं। इसके चलते शहर के क्षेत्रों में कई बार टंकियों में पानी भरने की व्यवस्था भी प्रभावित होती है। बताते हैं कि शहर के कुछ इलाकों में जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत को लेकर लोग जब जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि बिजली अनापूर्ति की वजह से पानी नहीं आ पाया। इसकी वजह से शहर के क्षेत्रों की टंकियों में पानी भरने का काम नहीं हो पाया। जलदाय विभाग के अधिकारियों का मानना है कि गर्मी में इस तरह की बिजली कटौती का खेल चलता रहा तो फिर परेशानी आम जनता को होगी। इस संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वह व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने का हरसंभव प्रयास करते हैं, लेकिन कहीं, कोई फॉल्ट आ जा जाता है तो फिर उसे ठीक कराया जाता है।
यहां भी हुई परेशानी
शहर के गांधी चौक फीडर से जुड़े उपभोक्ता सोमवार एवं मंगलवार दोनो ही दिन परेशान रहे। बताते हैं कि सोमवार को दोपहर में बिजली चली गई, फिर शाम को आई तो हर थोड़ी देर में बिजली गायब होने का खेल चलता रहा। कई बार इस तरह होने से लोगों ने अपने इनवर्टर आदि बंद कर दिया। गांधी चौक क्षेत्र के राकेश, सदर बाजार के रामजीलाल ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से लगातार बिजली की चल रही आंख-मिचौनी से परेशान चल रहे हैं। अघोषित कटौती के चलते तो अब दुकानों की हालत भी खराब होने लगी है।
इनका कहना है...
बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं होने से जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। इसे दुरुस्त कराए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी जिन क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आवश्यकतानुसार उन क्षेत्रों में टेंकर से जलापूर्ति कराई जा रही है।
रामचन्द्र राड, अधीक्षण अभियंता
बिजली की आपूर्ति व्यवस्थित रूप से सभी क्षेत्रों में की जा रही है। इस संबंध में अभियंताओं को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। इसके बाद भी कहीं अव्यवस्थित स्थिति है तो उसे सही करा दिया जाएगा।
एफ. आर. मीणा, अधीक्षण अभियंता अजमेर डिस्कॉम-नागौर