>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मरुस्थल में फिर पनप रही नशे की विषबेल Wednesday 03 May 2023 05:32 PM UTC+00 जैसलमेर. पंजाब व दिल्ली में इस मादक पदार्थ का बड़ा मार्केट है और ये महंगा मादक नशा उन तलबगारों तक पहुंचाया जाता है, जो इसका आदतन इस्तेमाल करते हैं। यह मादक पदार्थ करीब दस गुना कीमत में बेचा जाता है। यानि 1 करोड़ कीमत की हेराइन के बदले 10 करोड़ रुपए की आमदनी हो जाती है। सेवानिवृत्त आरपीएस छुगसिंह सोढ़ा बताते हैं कि अब तकनीक के सहारे या लालच देकर पंजाब व समीपवर्ती क्षेत्रों से तस्कर गिरोह नेटवर्क चला रहे हैं। जानकारों की मानें तो पश्चिमी सरहद नशे के कारोबारियों के लिए हमेशा अवैध व्यापार के लिहाज से पसंदीदा रूट माना जाता है। जैसलमेर में वर्ष 2009 में भी नहरी क्षेत्र में हेरोइन बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। इसी तरह जैसलमेर मे 9 अगस्त 2012 को भी हनुमान चौराहा क्षेत्र स्थित होटल में छापा मारकर एटीएस व पुलिस टीम ने 8 किलो हेरोइन के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। करीब तीन साल बाद अप्रेल 2015 एक बार जैसलमेर व बाड़मेर से लगते क्षेत्र में हेरोइन प्रकरण सुर्खियों में रहा। यहां पांच तस्करों को सीमा पार से लाई गई नौ किलो हेरोईन की बरामदगी की गई थी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |