>>: राजस्थान में बीमारी से ज्यादा इस वजह से हो रही मौत, सामने आया हैरान करने वाला आंकड़ा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयपुर। Road Accident in Rajasthan: प्रदेश में हर साल 10 हजार लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। खास बात यह है कि मौतों का यह आंकड़ा कई बड़ी बीमारियों से बहुत अधिक है। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक कोरोना से आज तक 9730 लोगों की मौत हुई है जबकि हार्ट अटैक से हर साल 1200-1300 लोगों की जान जा रही है। जबकि सड़क दुर्घटना में हर साल पूरे प्रदेश में 10 हजार लोगों की मौत हो रही है। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा रहा है।

पिछले पांच वर्ष के दौरान राजस्थान सड़क हादसों के मामले में देश में नवें स्थान पर रहा है, वहीं नेशनल हाईवे पर हादसों में हुई मौतों में देश में चौथे स्थान पर है। यह स्थिति गंभीर व डराने वाली है। साल 2021 में देश में नेशनल हाईवे पर हुई मौतों में से 15.2 फीसदी उत्तर प्रदेश में हुई। इस आंकड़े में तमिलनाडु का हिस्सा 9.4 प्रतिशत है। महाराष्ट्र का 7.3 व राजस्थान का 6.8 प्रतिशत है। प्रदेश में पिछले एक साल में सड़क दुर्घटनाएं 23 फीसदी से अधिक हुई हैं। पिछले पांच वर्ष में किसी भी साल में दुर्घटनाओं में इतनी बढ़ोतरी एक साथ नहीं हुई है। गंभीर स्थिति यह है कि साल 2021 तुलना में वर्ष 2022 में 5000 दुर्घटनाएं अधिक हुईं। इन दुर्घटनाओं में 9995 लोगों की जान गई और 21829 घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की आरक्षण व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया ये एलान


जयपुर में सर्वाधिक व जैसलमेर में सबसे कम हादसे
पिछले साल राज्य में सर्वाधिक दुर्घटनाएं जयपुर में हुई हैं। जयपुर में 8503 दुर्घटनाओं में 1196 लोगों की जान गई, जबकि 4141 लोग घायल हुए। अन्य जिलों की तुलना में यह ग्राफ कई गुना अधिक है। वहीं जैसलमेर में सबसे कम हादसे हुए। यहां केवल 123 सड़क हादसे हुए, लेकिन इनमें मौतें काफी अधिक हुई हैं। जैसलमेर में दुर्घटनाओं में 88 की मौत हुई, वहीं 194 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे।

राजस्थान में छह वर्ष में हुए सड़क हादसों का डेटा
वर्ष -- दुर्घटना --- मौत

2017 -- 22,112 --- 10,444
2018 -- 21,743 ---- 10,320
2019 -- 23,480 ----- 10,563
2020 -- 19,114 ----- 9,250
2021 -- 20,951 ----- 10,043
2022 -- 25,981 ----- 9995

नोट : वर्ष 2022 का डेटा परिवहन विभाग के आई-रेड सॉफ्टवेयर के अनुसार है

साल 2022 में सड़क दुर्घटना में टॉप 5 जिले
जिला ---- दुर्घटना की संख्या
जयपुर ---- 8503
अजमेर -- 1155
सीकर ---- 1061
जोधपुर -- 959
भीलवाड़ा -- 940

यह भी पढ़ें: भाजपा के नेताओं ने योजना भवन में मिले करोड़ों रुपयों पर गहलोत को घेरा, उठाया बड़ा सवाल


साल 2022 में सड़क दुर्घटना में हुई मौत में टॉप 5 जिले

जिला ------- सड़क हादसों में हुई मौत

जयपुर -------- 1196

अजमेर --------- 541

जोधपुर -------- 478

सीकर ---------- 471

भीलवाड़ा ------- 447

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.