>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
पाली की महिलाएं पढ़ने में अव्वल, प्रदेश में तीसरे नम्बर पर Monday 08 May 2023 05:45 AM UTC+00 ![]() पाली। पाली की महिलाओं में पढ़ने की ललक है। इसकी हकीकत स्टेट ओपन स्कूल के तहत किए जा रहे पंजीयन में झलकती है। महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्राॅप आउट बालिकाओं व महिलाओं को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की शिक्षा दिलवाई जाती है। इसमे स्टेट ओपन स्कूल के तहत निशुल्क पंजीयन कर परीक्षा दिलवाई जाती है। जिसमें वर्ष 2022-23 में पाली में 4066 पंजीयन किए गए। जिला प्रदेश में तीसरे नम्बर पर रहा। पहले स्थान पर रहे प्रतापगढ़ जिले में 5965 व दूसरे नम्बर पर रहे भीलवाड़ा जिले में 4178 महिलाओं व बालिकाओं का कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन किया गया है। स्टेट ओपन स्कूल में पंजीयन कराने के मामले में वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 तीन साल में सबसे अधिक बाड़मेर जिले में 14332 पंजीयन किए गए। प्रदेश में दूसरे स्थान पर पाली जिले में 12872 व तीसरे नम्बर पर रहे अजमेर में 12676 बालिकाओं व महिलाओं का पंजीयन किया गया। सबसे कम पंजीयन धौलपुर में 150 रहा। इस योजना के तहत एक बार पंजीकृत होने के बाद 5 वर्ष में परीक्षा के 9 अवसर दिए जाते है। परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एक शैक्षिक वर्ष में 2 सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करता है। महिलाओं व बालिकाओं का स्टेट ओपन स्कूल के तहत पंजीयन कराने के लिए साथिनों को लक्ष्य दिया गया था। पाली में कार्यरत 339 साथिनों को 40-40 पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया था। इसी का परिणाम है कि हमारा जिला तीसरे नम्बर पर आया। इससे पहले एक बार हम पहले स्थान पर भी रहे। ...................................... जिला..........................वर्ष 2022-23............तीन वर्ष में कुल पंजीयन अलवर........................1076.........................3557 बारां............................815............................2217 भरतपुर.......................580............................1886 बीकानेर......................1522...........................4664 चित्तौड़गढ़..................2991...........................7998 दौसा............................934..............................4115 डूंगरपुर.........................1255.............................3714 जयपुर...........................3320............................12011 जालोर............................2367.............................9427 झुंझुनूं..............................241..............................1318 करौली..............................810..............................2201 नागौर...............................1146............................3884 राजसमंद...........................1053.............................7527 सीकर.................................1110..............................3108 श्रीगंगानगर.........................2446...............................6114 उदयपुर.................................975................................11511 |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |