>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
CM Ashok Gehlot Big Scheme: केंद्र सरकार और गहलोत सरकार की तनातनी में अटका 'Rajasthan' का बड़ा प्रोजेक्ट Monday 22 May 2023 06:37 AM UTC+00 ![]() CM Ashok Gehlot Big Schemes: केंद्र और राज्य सरकार के झगड़े में मेट्रो फेज-2 का विस्तार अटका है। क्योंकि राज्य सरकार बिना केंद्र के सहयोग से फेज 2 पूरा नहीं कर सकती है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने पहले चरण को ही बढ़ाने का निर्णय लिया। सॉइल टेस्टिंग की रिपोर्ट इस महीने आने की संभावना है। उसके बाद ड्रॉइंग बनाने और टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल, बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फुट बाइपास तक विस्तार करने पर सरकार काम कर रही है। यह भी पढ़ें: राजस्थान के यात्रियों की जम्मू में पलटी बस, एक महिला की मौत 24 घायल ऐसे होगा फायदा परकोटे में मेट्रो संचालन न होने से पहले प्रतिदिन का यात्री भार 25 हजार तक था। परकोटे में दो स्टेशन बनने और ट्रेन के शुरू होने से यात्री भार 40 हजार के पार चला गया। वीकेंड पर तो 50 हजार के पार यात्री भार हो जाता है। यह भी पढ़ें: नोटों से भरा बैग लेकर घर पहुंचा शख्स, और खोला तो नजारा देख छूट गया पसीना ये हो रहा नुकसान फेज 2 के न आने से नियमित रूप से यात्रा करने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे यात्रियों को कई घंटे बस में सफर करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: मौसम विभाग अपडेट, 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, तो कहीं गिर सकती है बिजली यात्री भार न मिलने से मेट्रो भी घाटे में ही दौड़ रही है। जब तक विस्तार नहीं होगा तब तक यात्रियों का बढऩा संभव नहीं है। फेज-2 की खास बात 4600 करोड़ की डीपीआर बनी है अम्बाबाड़ी से सीतापुरा तक की। पूरा रूट एलिवेटेड होगा, पहले कुछ हिस्सा भूमिगत भी था। टोंक रोड पर सर्वाधिक यात्री भार रहता है। जेसीटीएसएल की कम बसों के कारण भी यात्री परेशान रहते हैं। मेट्रो फेज-2 धरातल पर न आ पाने के लिए आप किसे मानते हैं जिम्मेदार...दें प्रतिक्रिया |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |