>>: Digest for May 05, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पीपलू. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी के निर्देशानुसार पीपलू थानाधिकारी प्रहलाद सहाय एवं डीएसटी टीम टोंक ने मंगलवार रात नानेर से झिराना मार्ग पर बीजवाड़ मोड़ से आरोपी भंवरलाल जाट (36) पुत्र बद्रीलाल जाट निवासी रहीमपुरा उर्फ नयागांव थाना पीपलू को अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से एक किलो 400 ग्राम अफीम भी जब्त की गई। आरोपी की ओर से इस कार्य में उपयोग में ली जा रही मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को जब्त किया है। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध अफीम परिवहन को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर मंगलवार रात झिराना से नानेर के बीच बीजवाड़ मोड़ पर आरोपी मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था।

उसकी तलाश ली गई तो अफीम मिली। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर थानाधिकारी बरौनी की ओर से अनुसंधान शुरू किया है। कार्रवाई में जिला विशेष टीम टोंक से सहायक उपनिरीक्षक आशिफ खान, हैड कांस्टेबल इकबाल, कांस्टेबल खुशीराम, मंजूर अली, प्रधान, गंगालाल, जीतराम, हवेन्द्र, सांवरा आदि शामिल थे।

कार चालक पर कार्रवाई की मांग

टोंक. गत दिनों उनियारा में कार की टक्कर से हुई एक जने की मौत मामले में परिजनोंं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी चालक पर कार्रवाई की मांग की है। इसमें बताया कि गत 14 जनवरी को बनेठा थाना क्षेत्र के अल्लापुरा बंजारा निवासी शहाबुद्दीन की मोटरसाइकिल के किसी कार ने टक्कर मार दी। इससे शहाबुद्दीन की मौत हा ेगई। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसमें कार सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार की होने का आरोप लगाया था। परिजनों ने कार नम्बर भी पुलिस को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक कार चालक से पूछताछ नहीं की है। इससे परिजनों में नाराजगी है। मामले को लेकर पहले भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया चुका है।

मालपुरा. क्षेत्र के पीनणी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से कुछ दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले के अनुसार थाना क्षेत्र के पीनणी गांव के जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह जंगल में गए चरवाहों ने सूचना दी कि पेड़ के पास शव पड़ा है। सूचना पर लोग मौके पर जमा हो गए। थानाधिकारी भूराराम खिलेरी मौके पर पहुंचे।

जहां 36 वर्षीय रामजीलाल गुर्जर पुत्र पांचू राम गुर्जर निवासी पिनणी का शव पेड़ से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस ने देखा कि मौके पर पेड़ पर धोती का आधा टुकड़ा लटका हुआ और आधा टुकड़ा शव के पास नजर आया। इस पर पुलिस ने मौके पर एमओयू टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की और परिजनों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मालपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

मामले की सूचना पर लोग अस्पताल में भी एकत्रित हो गए और हत्या का अंदेशा जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों ने बताया कि युवक रामजीलाल मंगलवार शाम को घर से निकला था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

बाइक सवार घायल
निवाई. डांगरथल में रंभा रोड के समीप वाहन की टक्कर से मंगलवार की देर शाम बाइक सवार जीजासाला घायल हो गए। घायलों को सीएचसी निवाई लेकर आए। थानाधिकारी छोटेलाल ने बताया कि प्रधान बैरवा (30) पुत्र छोटूलाल बैरवा निवासी राजपुरा मालपुरा एवं दिलखुश बैरवा (19) पुत्र सीताराम बैरवा सरदारपुरा सोहेला गांव रंभा रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।

रंभा रोड पर वाहन ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए। जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने जीजा प्रधान बैरवा को मृत घोषित कर दिया तथा घायल साले दिलखुश बैरवा को जयपुर रेफर कर दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

नगरफोर्ट. तहसील की ग्राम पंचायत रानीपुरा के सरदारपुरा गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। यहां पर रहने वाले लोगों को दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नगरफोर्ट तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी बनी हुई है, जिसमें पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।

इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर ग्राम देवपुरा से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की टंकी बनी हुई है, जिसकी सप्लाई मांडकला से रानीपुरा होती हुई सरदारपुरा आ रही है। लाइन से गांव सरदारपुरा के पीने के पानी की टंकी का भराव होता है।

लेकिन बीच में ही ग्राम रानीपुरा के प्रभावशाली लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखा है। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर अवैध कनेक्शन काटने व गांव पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है। इस दौरान परसराम, भागचंद ,शुभम, प्रवेश, रामकरण, रामङ्क्षसह मीना, पंकेश, बबलू, रामदेव मौजूद रहे।

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
टोंक. जिले में पेयजल की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पीएचईडी ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसका टेलीफोन नंबर 01432-247436 है। इस संबंध में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी के अधिकारियों की बैठक भी ली। जिले के लोग पेयजल से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिन गांवों में पानी की समस्या है, वहां जल्द पानी उपलब्ध कराया जाए। पीएचईडी के अधिशासी अभियंता मोहन लाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को शिकायत से अवगत कराएंगे और शिकायत के निराकरण के बाद रजिस्टर में की गई कार्रवाई का ब्योरा दर्ज करेंगे।


किल्लत से ग्रामीण परेशान

आवां. ख्वासपुरा ग्राम पंचायत के चाननपुरा और ढीकला गांव में इन दिनों पीना का पानी मयस्सर नहीं हो पा रहा है। पानी की किल्लत की समस्या को लेकर ढ़ीकला और चाणनपुरा की महिलाओं और पुरुषों ने गांव के मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन किया। गांव के राम अवतार गुर्जर ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत बीसलपुर बांध का पानी पाइप लाइन के जरिए हर गांव हर ढ़ाणी तक घर-घर में पहुंचाया जाना था। जिसके तहत इन गांवों में जगह-जगह नल पोइंट भी लगाए गए। लेकिन पानी की टंकी से नहीं जोडने के कारण उनमें पानी की बूंद तक नहीं आती है। महिलाओं को दूर दराज से पीने का पानी लाना पड़ता है। गांव में लगे निजी बोङ्क्षरग और नलकूपों का पानी फ्लोराइड युक्त होने से पीना तो दूर इससे दूध फट जाता है। सरपंच हेमराज मीणा ने बताया कि कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया है।

परेशान महिलाएं पहुंची प्रशासन के पास

बनेठा. उप तहसील मुख्यालय पर जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण नलों में कम दबाव से पानी का वितरण हो रहा है। इससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने नायब तहसीलदार हंसराज मीणा को ज्ञापन देकर नलों में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है। सुनीता देवी, सम्पत देवी, सूरता ने बताया कि वार्ड 4 में बहुत ही कम दबाव से नलों में पानी आ रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.